December 22, 2024
NOYB ka matlab kya hai hindi

NOYB meaning in hindi, NOYB ka full form kya hai, noyb ka matlab kya hai hindi

NOYB ka matlab kya hai hindi: सोशल मीडिया के दौर में दोस्त लोग आपस में चैट करते समय शार्ट शब्दों का खूब प्रयोग करते हैं। अभी अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इसका प्रयोग भगोड़े ललित मोदी के साथ अपने संबंध को लेकर सफाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है- #NOYB. इसके बाद से ही लोग सर्च करने लगे हैं कि आखिर #NOYB ka matlab kya hai hindi.

अगर आपको भी इसकी जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि NOYB ka matlab kya hai hindi? NOYB meaning in chat hindi, NOYB meaning in hindi, NOYB ka full form kya hai. इससे जुड़ी सारी जानकारी यहां आपको मिल जाएगी। तो चलिए शुरू करते हैं और हां, इसे शेयर जरूर कर दीजिएगा।

दोस्तों, आप जानते ही हैं कि किस तरह से आजकल लोग आपस में व्हाट्सऐप या अन्य सोशल ग्रुप में बात करते हैं। खासकर ट्विटर के आने के बाद शार्ट शब्दों का इजाद हुआ। ट्विटर ने शुरू में शब्दों की सीमा बांध दी थी ऐसे में लोग कम शब्दों में अधिक बात कहने के लिए शार्ट शब्द इस्तेमाल करने लगे।

हाल में सुष्मिता सेन ने ललित मोदी के साथ अपने संबंधों को लेकर एक ट्वीट किया है और उसी में लिखा है कि #NOYB. अब लड़के गूगल पर इस टर्म को सर्च करने में लगे हैं। कि आखिर सुष्मिता ने ऐसा क्यों लिखा है। आखिर इसका ऐसा क्या मतलब है कि उन्हें सफाई में यह लिखना बड़ा है वह भी हैशटैग के साथ तो चलिए आपको बताते देते हैं कि NOYB ka matlab kya hai hindi

NOYB ka matlab kya hai hindi

दोस्तों, NOYB चार शब्दों का शार्ट फॉर्म है। इसे बड़ा करके देखेंगे यानी इसका फुलफॉर्म देखेंगे तो आप पाएंगे कि NOYB मतलब None of your business. हिंदी में कहें तो- इसका अर्थ है कि इससे तुम्हारा कोई संबंध नहीं है। कहने का मतलब यह कि जिस चीज से आपका कोई मतलब ना हो और फिर भी उस पर आप ज्ञान पेल रहे हैं तो सामने वाला बंदा आपको कह सकता है कि NOYB. यानी नन ऑफ योर बिजनेस। तुम अपने काम से काम रखो।

अक्सर लोग यह बातें उनके लिए कहते हैं जो किसी भी चीज में अपनी टांग अड़ा देते हैं. उदाहरण के लिए अगर ललित मोदी को सुष्मिता सेन से इश्क हो गया है और दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं और शादी करना चाहते हैं तो हम तीसरे कौन होते हैं उनके रिश्ते पर ज्ञान पेलने वाले। लेकिन नहीं यहां तो लोग ज्ञान देंगे। क्योंकि उन्हें दूसरों के काम टांग अड़ाने की आदत है।

यही वजह है कि सुष्मिता सेन ने बेहद ही सटीक शब्दों में अपने रिश्ते को साफ करते हुए साफ लिख दिया है कि #NOYB यानी तुम अपने काम से मतलब रखो। इससे तुम्हारा कोई संबंध नहीं है। यह हम दोनोें के बीच का मामला है और हम खुद देख लेंगे।

NOYB ka matlab kya hai hindi

NOYB meaning in chat hindi  NOYB ka matlab kya hai hindi

चैट में दोस्तों के साथ NOYB कहने का मतलब है कि आप उनसे साफ कह रहे हैं कि उन्हें उनके किसी काम में दखल नहीं देना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आपका कोई दोस्त किसी लड़की के साथ संबंध में है और आप बेवजह उसे ज्ञान दे रहे हैं कि वो ऐसी है ..वैसी है।

तो आपके दोस्त ने आपको व्हाट्सऐप पर सिर्फ इतना मैसेज कर दिया कि #NOYB . तो यह मैसेज पढ़कर आपको समझ जाना चाहिए कि आपका दोस्त आपसे खफा है। वह कह रहा है कि आप इस बात में टांग मत अड़ाइए। इससे आपका कोई मतलब नहीं है।

यह मैसेज बिल्कुल तीखा होता है। कोई भी चैट में यह मैसेज भेज दे तो समझ लीजिए कि वह गुस्से में है और बिल्कुल नहीं चाहता कि उसके मामले में आप जज बनिए। उसने सीधा कहा नहीं है लेकिन इस शब्द का मतलब है कि उसने आपको इशारा कर दिया है कि आप अपने काम से मतलब रखिए। हर चीज में टांग अड़ाने की कोशिश मत कीजिए।

इसे भी पढ़िए

सुष्मिता सेन से शादी करने जा रहा भगोड़ा ललित मोदी कौन है, कब से चल रहा अफेयर

सैलरीड वाइफ क्या है, भारत की इस दिग्गज हिरोइन को मिला है इसके लिए 25 लाख का ऑफर

सोशल मीडिया पर NOYB लिखे होने का क्या मतलब है  NOYB ka matlab kya hai hindi

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर आपको NOYB लिखा हुआ दिखे तो समझ लीजिए कि लिखने वाले का मतलब None of your business से है। अक्सर सेलिब्रिटीज इस तरह का ट्वीट तब करते हैं जब उनके किसी बयान पर या किसी ड्रेस को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करते हैं।

जैसे अगर किसी हिरोइन के कपड़े को लेकर अगर आप उसे ट्रोल कर रहे हैं तो वह ट्विटर पर अपना ट्वीट डालते हुए सीधे लिखेंगी #NOYB. मतलब कि वो सीधे तो ट्रोल करने वालों को कुछ नहीं कहती हैं लेकिन इस एक शब्द से तीखा प्रहार करती हैं और दूर तक इशारा कर देती हैं।

वे इस ट्वीट यह साफ कर देती हैं कि मैं जैसी हूं ठीक हूं। मैंने अपने पसंद का पहना है और आपको इसमें पड़ने की जरूरत नहीं है। यानी आपका इस मामले से कोई संबंध नहीं है तो अच्छा है कि आप खुद से मतलब रखें।

NOYB meaning in hindi  NOYB ka matlab kya hai hindi

NOYB मतलब None of your business . चार शब्दों से बने इस शार्ट शब्द का सोशल मीडिया पर खूब इस्तेमाल होता है। खासकर ट्विटर पर इसका इस्तेमाल सबसे अधिक होता है। जैसे लोग i love you के लिए ILU लिख देते हैं। या फिरLaugh out loud के लिए LOL लिखते हैं उसी तरह से None of your business के लिए NOYB लिखते हैं। य़ानी आपका इससे कोई संबंध नहीं है। आप अपने काम से मतलब रखिए।

उदाहरण के लिए सुष्मिता सेन ने जो लिखा है वह समाज को एक तरह से उन ट्रोल्स को तमाचा है जो लगातार उनके और ललित मोदी को लेकर छींटाकशी कर रहे हैं. यह सुष्मिता की लाइफ वे जैसे चाहें जिएं। अगर उन्हें ललित मोदी से प्यार हो गया है तो प्यार करना कोई गुनाह तो नहीं है तो फिर तीसरे लोग कौन होते हैं उनके रिश्ते के बीच बोलने वाले।

इसीलिए सुष्मिता ने ट्विटर पर साफ लिखा कि NOYB यानी None of your business. आप अपने काम से मतलब रखिए। हमारी मत देखिए कि हम किसको डेट कर रहे हैं। उसकी उम्र तो बहुत अधिक है। वह तो भगोड़ा है। वह तो ऐसा दिखता है वैसा दिखता है।

मुझे उससे इश्क है और इसलिए मैं उसके साथ हूं। मैं खुश हूं इसलिए मैं उसके साथ हूं। ये सारी बातें हैं जो कही नहीं गई हैं लेकिन इस एक शब्द में ये सारे भाव समाहित हैं। उन्होेंने ट्रोलर्स को सीधा तमाचा मारते हुए कहा है कि NOYB यानी नन ऑफ योर बिजनेस। अब अगर ऐसे ट्रोलर्स को थोड़ी भी शरम होगी तो वे इसे पढ़कर डूब मरेंगे।

NOYB ka full form kya hai  Noyb full form in whatsapp  NOYB ka matlab kya hai hindi

NOYB का फुल फॉर्म है- None of your business . हिंदी में इसका मतलब है कि – इससे आपका कोई संबंध नहीं है। मतलब साफ है कि कोई भी इंसान गुस्से में यह बात कहता है कि मुझे ट्रोल करना बंद करो और अपने काम से मतलब रखो। यह हमारी जिंदगी है और हमें अपने हिसाब से जीने दीजिए।

NOYB का प्रयोग कब करते हैं  NOYB का प्रयोग कैसे करें

NOYB का प्रयोग सोशल मीडिया पर अक्सर गुस्सा जाहिर करने के लिए या फिर ट्रोल करने वालों को सबक सीखाने के लिए की जाती है। अगर आप अपना कुछ कर रहे हैं लेकिन दूसरे लोग उसे लेकर आपको ट्रोल कर रहे हैं तो आप सोशल मीडिया पर सिर्फ NOYB लिख देते हैं और लोगों को सीधा संदेश चला जाता है कि आपको घंटा कुछ फर्क नहीं पड़ता।

आपने इतना लिखकर साफ संदेश दे दिया है कि यह आपकी जिंदगी है आप चाहें जैसे उसे जिएं। दूसरे लोगों का इससे कोई संबंध नहीं है इसलिए अच्छा है कि वे चुप रहें। इसलिए ऐसे मौके पर आप इसका प्रयोग करें।

सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हैशटैग के साथ इसे लिखें। जैसे #NOYB. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर कोई भी इस शब्द को सर्च करेगा तो हैशटैग के साथ लगा होने के कारण आपकी बात हर जगह जहां भी यह शब्द सर्च होगा दिखाई देगा।

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने जाना कि NOYB ka matlab kya hai hindi. इसका प्रयोग सोशल मीडिया पर कब और कैसे करें, इसकी भी जानकारी आपको दे दी गई है। अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें। हमें जवाब देने में खुशी होगी। प्लीज हमारी हेल्प कीजिए और हमारी वेबसाइट kyahotahai.com को गूगल में सर्च करते रहिए। प्लीज अभी जाइए और गूगल में इसे टाइप करके एक बार सर्च करके आइए और फिर अपना पसंदीदा कंटेंट पढ़िए। आपके इसी सहयोग से हम आगे बढ़ेंगे। लव यू रहेगा इसके लिए….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *