December 22, 2024
New to Netflix in May 2022

web series on Netflix in May 2022, New to Netflix in May 2022, films on Netflix in May 2022, best films on Netflix in May 2022, best webseries on Netflix in May 2022,

दोस्तों, वेब सीरीज आजकल सबसे अधिक डिमांड में हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म आजकल मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन गए हैं। तो चलिए आपको बता देते हैं कि मई महीने New to Netflix in May 2022 में आपके सामने नेटफलिक्स पर कौन-कौन सा सीरीज होगा। ओटीटी पर हर महीने आपके पास मनोरंजन का खजाना होता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेबसीरीज से लेकर फिल्मों तक का खजाना होता है। New to Netflix in May 2022 के तहत हम यही जानेंगे कि अगले महीने कौन सी शानदार सीरीज और फिल्में हमारे सामने आ रही हैं।

Stranger Things Season 4। New to Netflix in May 2022

दोस्तों, New to Netflix in May 2022 के तहत सबसे अधिक डिमांड में है Stranger Things Season 4। 2019 से दर्शक Netflix पर Stranger Things की सीरीज देख रहे हैं। हॉरर में यह अब तक के सबसे शानदार सीरीज में से एक है। यही वजह है कि इसके हर सीरीज को दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिला है। अब दर्शक अभी से इसके चौथे सीजन को देखने के लिए बेताब हैं। आपको बता दें कि यह सीरीज 27 मई को रिलीज की जाएगी। इस बार दर्शकों के लिए इस सीजन में सबसे बड़ा रोमांच है Stranger Things Season 4 new villain Vecna।

https://www.youtube.com/watch?v=yQEondeGvKo

इसे भी पढ़ें अच्छा लगेगा

https://kyahotahai.com/bhooto-ki-kahaniya-in-hindi/

Jackass 4.5। Jackass Forever। New to Netflix in May 2022

इसका भी इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है। Jackass 4.5 is going to release on 20th may 2022. खुद Netflix ने ट्विटर पर लिखा है, Get ready for more stunts and stupidity with Jackass 4.5, an all-new feature film featuring the whole crew! Here’s a small taste of what you can expect when it premieres May 20 on Netflix. Jackass 4.5 unseen footage from Jackass Forever. कहा जा रहा है कि यह अंतिम पार्ट है और इसमें जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।

The Lincoln Lawyer। New to Netflix in May 2022

यह फिल्म 13 मई को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। The Lincoln Lawyer is coming to Netflix May 13. यह स्टोरी Michael Connelly के नॉवेल पर बेस्ड है। इस फिल्म में रोमांच खूब है। यही वजह है कि दर्शकों को इसका भी बेसब्री से इंतजार है। The Lincoln Lawyer series के तहत दर्शकों को 13 मई से रोमांच मिलने वाला है।

Love, Death & Robots Season 3

Love, Death & Robots Season 3 is coming to Netflix May 20. इस सीरीज को भी दर्शकों को शुरू से ही प्यार मिला है। यही वजह है कि तीसरे पार्ट का इंतजार लंबे समय से दर्शकों को है। आजकल के युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसके सीरीज को आगे बढ़ाया जा रहा है। Animation series Love, Death & Robots Season 3 का उत्साह दर्शकों में देखते हुए बनता है। युवा तो इस एनिमेशन सीरीज के दिवाने हैं।

बड़े बूब्स वाली लड़की की कहानी

https://kyahotahai.com/bade-boobs-wali-ladki-ki-kahani-hindi-me/

The Pentaverate

The Pentaverate is coming to Netflix May 5. Mike Myers, Jennifer Saunder, Jeremy Irons, Ken Jeong, Lydia West, Debi Mazar की मौजूदगी में इसमें कॉमेडी का तड़का जबरदस्त लगेगा। यह फिल्म मस्ट वॉच है। कॉमेडी फिल्मों में इसका नाम हमेशा से ही आगे रहेगा।

Marmaduke

Marmaduke is coming to Netflix on May 6. messy and mischievous Marmaduke पर आधारित इस एनिमेशन मूवी को भी युवा और बच्चे बेहद पसंद करते हैं। यही वजह है कि अभी से सभी को 6 मई का इंतजार है। इस दिन यह फिल्म सामने होगी।

https://kyahotahai.com/papa-se-kaise-bat-shuru-kare/

Forrest Gump

इस फिल्म की भी फैनफॉलोइंग जबरदस्त है। यह फिल्म भी रोमांचकारी है और एक इंसान के जर्नी को बखूबी सामने रखती है। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म 1 मई को ही रिलीज हो रही है। Forrest Gump is coming to Netflix on May 1. यह फिल्म एक मजबूत सोच प्रदान करती है। इसके लिए फिल्म को जरूर देखा जाना चाहिए।

यहां नेटफ्लिक्स पर पूरे महीने दिखाई जाने वाली सभी फिल्मों और सीरीज की जानकारी मिल जाएगीक्लिक करें

ये खबरें भी आपको पसंद आएंगी

https://kyahotahai.com/kgf-star-yash-ki-kahani-in-hindi/

https://kyahotahai.com/elon-musk-twitter-ko-kitne-me-kharida/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *