December 21, 2024

Ujjwal Kulkarni kaun hai, Ujjwal Kulkarni KGF Chapter 2 in hindi, KGF Chapter 2 wala Ujjwal Kulkarni kaun hai, Ujjwal Kulkarni kyo charcha me hai, 19 sal ka Ujjwal Kulkarni KGF Chapter 2, Ujjwal Kulkarni ki kahani hini me, Ujwal Kulkarni KGF Editor age in hindi

दोस्तों, केजीएफ चैप्टर 2 तो आपने देख ही ली होगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म की एडिटिंग की खूब तारीफ हो रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म को एडिट कर इतना खूबसूरत बनाने वाला शख्स कौन है। दोस्तों, यह शख्स है सिर्फ 19 साल का लड़का उज्जवल कुलकर्णी। जी हां, दोस्तों आज KGF Chapter 2 इतनी बड़ी हिट साबित हुई है तो उसके पीछे इस लड़के का भी हाथ है। इस लड़के की कहानी बहुत ही दिलचस्प है चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

KGF Chapter 2 Ujjwal Kulkarni kaun hai

दोस्तों, उज्जव कुलकर्णी 19 साल के हैं। उज्जवल को बचपन से ही वीडियो देखने, खुद का वीडियो बनाने और उसे एडिट करने का शौक रहा है। उज्जवल ने सिर्फ 8 साल की उम्र से ही अपने इस सफर की शुरुआत कर दी थी। लेकिन कभी भी इतनी बड़ी फिल्म को एडिट नहीं किए थे। उन्होंने अब तक सिर्फ शार्ट फिल्में ही एडिट की थीं। कुछ दोस्तों के लिए तो कुछ अपने लिए।

Ujjwal Kulkarni KGF Chapter 2 in hindi

उज्जवल वीडियो तो एडिट कर रहे थे लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे आगे चलकर ऐसी फिल्म एडिट कर देंगे जो दुनियाभर में तहलका मचा देगी। उज्जवल ने अपना काम जारी रखा। उनके एडिट किए वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर तारीफ करते और उन्हें यह अच्छा लगता। लेकिन इसी बीच उनके एक एडिट किए वीडियो पर केजीएफ 2 के डायरेक्टर Prashant Neel की नजर पड़ गई। जब Prashant Neel ने उज्जवल से कहा कि वह उनकी फिल्म केजीएफ 2 को एडिट कर दें तो पहले तो उज्जवल को लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है लेकिन जब Prashant Neel गंभीर रहे तब उन्होंने खुशी-खुशी इस ऑफर को स्वीकार किया और इतिहास रच दिया।

Ujjwal Kulkarni KGF 2 ke bare me bataye

शार्ट फिल्में तो उज्जवल ने एडिट की हैं लेकिन कभी किसी बड़ी फिल्म को एडिट नहीं किए हैं। यह पहली बार हुआ है कि उन्होंने एक बड़ी फिल्म की है वह भी ऐसी फिल्म जो दुनियाभर में तहलका मचा रही है। अब तो दुनिया उज्जवल कुलकर्णी की फैन हो गई है। हर तरफ उनकी चर्चा है। हर कोई कह रहा है कि केजीएफ 2 इतनी बड़ी हिट हुई है तो उसमें काफी बड़ा योगदान इस लड़के का भी है। इतनी कसी हुई एडिटिंग इन्होंने की है कि बस मजा ही आ गया है।

इस स्टोरी को भी पढ़ें-

https://kyahotahai.com/kbc-14-ke-liye-apply-kaise-kare-hindi-me-bataye/

Ujjwal Kulkarni ke bare me bataye

उज्जवल कुलकर्णी के पास आजकल खूब ऑफर आ रहे हैं। केजीएफ 2 के हिट होने के साथ ही अब कई बड़े फिल्मकार चाहते् हैं कि यह युवा एडिटर उनकी फिल्मों को एडिट करे। लेकिन उज्जवल ने भी अब प्रोजेक्ट को देखते हुए सही प्रोजेक्ट पर हाथ लगाने का मन बनाया है। फिलहाल वह केजीएफ 2 की सफलता को एंज्वाय कर रहे हैं।


(दोस्तों यह आर्टिकल पसंद आया तो प्लीज इसे शेयर करें। आपके सहयोग से ही हम आगे बढ़ेंगे। आप इस वेबसाइट पर रोज आएं और पढ़ें। आपको दिलचस्प कहानियां हम देते रहेंगे।)

ये खबरें भी पढ़ें-

https://kyahotahai.com/shilpi-raj-ka-viral-mms-video-kaha-milega/

https://kyahotahai.com/south-ki-best-family-drama-movie-youtube-par-hindi-me/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *