December 21, 2024
Jism Shayari hindi

खूबसूरत जिस्म शायरी | जिस्म शायरी हिंदी में | गर्म करने वाली शायरी | Jism Shayari hindi

दोस्तों, शायरी की दुनिया में एक बार फिर आपका स्वागत है। आज Jism Shayari hindi में लेकर आए हैं आपके लिए। जिस्म पर शायरी लिखना जैसा खूबसूर कुछ भी नहीं है। क्योंकि दुनिया सबसे खूबसूरत जिस्म से ही है। ऐसे में खूबसूरत जिस्म की तारीफ तो बनती है। खूबसूरत जिस्म की तारीफ कैसे होगी जब उस पर कोई कविता लिखे, शायरी लिखे या उस परर स्टेटस और कोट्स लिखे। तो चलिए जिस्म पर शायरी पढ़िए और इसके आनंद में खो जाइए।

दोस्तों, Shayari On Jism in hindi पढ़ते हुए पक्का यकीन है कि आप हमारे वेबसाइट से प्यार कर बैठेंगे। क्योंकि यहां पर हम कॉपी पेस्ट नहीं करते हैं बल्कि बिल्कुल ताजा और सच्चा शायरी लिखते हैं आपके लिए। तो हमारे वेबसाइट पर आते रहिए और इन शानदार शायरी का मजा लेते रहिए। प्यार करते रहिए। तो शुरू करते हैं दोस्त।

Jism Shayari hindi 2022

दिल की जगह जिस्म चाहते हो, झूठ कहते हो कि तुम्हें प्यार है मुझसे

दिल देखकर मोहब्बत करने का रिवाज अब नहीं है, अब जिस्म देखकर लोग प्यार करते हैं

उसके जिस्म से खेलना चाहते हो, छूना चाहते हो, उसके जिस्म से अपनी आग शांत करना चाहते हो, ये कैसी मोहब्बत है….समझ नहीं पाता

जिस्म की भूख ही मिटानी है तो प्यार का नाटक क्यों करते हो, जाओ किसी कोठे पर जाकर जाकर बैठ जाओ

Shayari On Jism in hindi | Jism Shayari hindi

सब मर्द एक से नहीं होते, कुछ तो झुमके तक से प्यार कर बैठते हैं, सभी जिस्म चाहते हैं इस गलतफहमी को हटा दो लड़कियों

जिस्म पाना होता तो किसी से भी पा लिया होता, दिल पाना था इसलिए तेरे पास आया हूं

जिस्म की भूख नहीं है मुझे, दिल का तलबगार हूं मैं

जिस्म के भूखे हैं सब के सब यहां, इनमें मोहब्बत की प्यास कहां दिखती है

जिस्म को रौंद देना चाहता है., कुछ है उसके भीतर जिसे शांत करना चाहता है

उसकी हर बात पर मुस्कुरा देती हूं, वो जिस्म नहीं सिर्फ मेरी मुस्कान पर मरता है

Jism Shayari, Quotes In Hindi | Jism Shayari hindi

जिस्म पर गुमान ना कर वो तो एक दिन ढल जाएगा, खूबसूरत बनना है तो दिल से बन

जिस जिस्म पर इतरा रही है, एक दिन उसे कोई नहीं पूछेगा, दिल खूबसूरत होगा तो सब मरेंगे तुझ पे

जिस्म दिखाकर फंसाने का जमाना गया साहेब, अब तो सिगरेट हाथ में लेकर कश लगाती हूं और लड़के गिर पड़ते हैं प्यार में

जिस्म तू देखता है, मेरे जिस्म से खेलना तू चाहता है, अबे स्याले ये प्यार का नाटक बंद कर, तूझे जान गई हूं मैं

उस तराशे हुए जिस्म में आग था ऐसा, छूकर जलने वाले दीवाने खूब आए गए

Jism Quotes In Hindi | Jism Shayari hindi

जा उतर गया तू मेरे नजर से, जिसे मेरी मोहब्बत नहीं सिर्फ जिस्म दिखती है

तू बोल तूझे जिस्म चाहिए तो उतार दूं मैं अपने कपड़े लेकिन फिर कभी किसी और लड़की से बेवफाई ना करना

ये मत सोच कि तेरे जिस्म पर पिघल गया हूं मैं, सच तो ये है कि तेरे भीतर की खूबसूरती पर मचल गया हूं मैं

तू सिर्फ मुस्कुरा भर दे मैं ताउम्र तन्हा जी लूंगा, ये जिस्म की नुमाइश किसी और के सामने करना

जिस्म तो कइयों के देखे हैं मैंने, पर दिल जो आपका है कहीं और नहीं मिला

जिस्म की भूख को वो इश्क कहते हैं, हमारे शहर के सबसे बड़े चुतिया लोग हैं ये

रात भर उसकी जिस्म को छूता रहा, सुबह हुई तो जिस्म और हम एक हो गए

सिगरेट से उसके नाजुक जिस्म को जलाते हुए हंसते हो, कभी कयामत के दिन तुम भी जलाए जाओगे

जिस्म के प्यासे हो तो खुलकर बोलो, हमाम में सब नंगे हैं पता तो चले

जिस्म का सौदा करता है साहेब, दुनिया से कहता है धर्म का ठेकेदार है वो

अपना जिस्म सौंप तो दूं, इस जमाने में कोई कृष्ण तो मिले

गर्म करने वाली शायरी हिंदी में | Jism Shayari hindi

तेरे जिस्म की आग और मेरे जिस्म की आग, जब एक हो जाएंगे तो प्रेम का संगम होगा

तेरे जिस्म से खेलना है मुझे, पूरी रात करवटों में तुम्हारे साथ रहना है मुझे

तुम्हारे जिस्म का एक-एक कतरा पीना चाहता हूं, वो अमृत जो सालों तक जिंदा रखेगी मुझे

सच्ची चाहत से तेरे जिस्म का एक-एक नाजुक कतरा छू लूंगा मैं, अपने होठों को फिर अंगार बना दूंगा

मेरे होठों से तेरा जिस्म छलनी नहीं होगा, छू लेने दो होठों को कर लेने दो शरारत


(दोस्तों, उम्मीद है कि यह नई शायरी पढ़कर आपको मजा आया होगा। इस तरह की हर शायरी पढ़ने के लिए यहां आते रहिए। आपके सहयोग से ही हम आगे बढ़ेंगे, इसलिए प्लीज इसे शेयर भी करिए दोस्तों में. यहां आने के लिए लव यू रहेगा। अगर आप भी लिखते हैं तो हमें भेजिए। आपके नाम और फोटो के साथ छापेंगे)

ये एटीट्यूड शायरी भी पढ़िए-

ब्वायफ्रेंड के लिए एटीट्यूड ब्रेकअप शायरी, मस्त शायरी

गर्लफ्रेंड के लिए एटीट्यूड शायरी, पढ़कर मचल जाएंगे आप

दिल टूटने की शायरी, सीधे दिल से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *