December 23, 2024
har har shambhu farmani naaz biography in hindi

फरमानी नाज संपूर्ण जीवन परिचय (पति, उम्र, जाति, धर्म, शिक्षा, परिवार, इनकम, सोशल मीडिया, लंबाई), har har shambhu farmani naaz biography in hindi

har har shambhu farmani naaz biography in hindi: एक और मुस्लिम सिंगर मुस्लिम उलेमाओं के निशाने पर आ गई हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं इंडियन आइडल से फेमस हुई सिंगर फरमानी नाज के बारे में। उन्होंने कांवड़ के इस पवित्र महीने में हर-हर शंभू भजन क्या गया देवबंद के उलेमा उनके पीछे ही पड़ गए हैं। वे इसे हराम बता रहे हैं और माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। इसके बाद से ही फरमानी नाज के बारे में अब हर कोई सर्च करने लगा है। इस आर्टिकल में हम आपको farmani naaz का संपूर्ण जीवन परिचय बताने जा रहे हैं। वे कौन हैं, कहां रहती हैं, कैसे फेमस हुईं, उलेमा क्यों उनसे खफा हैं? सारी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी। तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, बेहद ही गरीब परिवार से आने वाली फरमानी नाज गाना गाकर किसी भी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं। वे हर धर्म को सम्मान करती हैं और चूंकि सिंगर हैं तो हर तरह के गाने गाती हैं। अब इस समय कांवड़ का समय है तो उन्होंने भी भगवान शंकर का सबसे अधिक वायरल हो रहा एक भजन हर-हर शंभू को अपनी आवाज दे दी।

लेकिन ये क्या फरमानी नाज ने यह गाना गाया और इधर मुस्लिम धर्मगुरुओं को दिक्कत होने लगी। देबबंद के उलेमा साहब तो नाराज ही हो गए हैं। वे कह रहे हैं कि मुस्लिम धर्म में इस तरह से भजन गाना और नाच गाना करना हराम है। उन्होंने यहां तक फरमान सुना दिया कि फरमानी माफी मांगें। केवल वही नहीं कई लोग उन्हें अब निशाने पर ले रहे हैं। उस धर्म के कई लोग इसे गलत बता रहे हैं। लेकिन फरमानी ने भी साफ कर दिया है कि वे कलाकार हैं और उन्हें आजादी है सारे गाने गाने के लिए। चलिए उनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। har har shambhu farmani naaz biography in hindi

हर हर शंभु गाने वाली फरमानी नाज का जीवन परिचय हिंदी में | har har shambhu farmani naaz biography in hindi

नामफरमानी नाज
क्यों चर्चा में हैंहर-हर शंभू गाने के बाद उलेमा के निशाने पर हैं
जन्मस्थानमुजफ्फरनगर (यूपी)
गांव का नाममोहम्मदपुर
पति का नामइमरान (लेकिन इमरान ने छोड़ दिया है)
ससुराल कहां हैमेरठ
बेटे का नामअभी जानकारी नहीं
अभी कहां रहती हैंअपनी मां के पास
मां का नामफातिमा
घर का खर्च कैसे चलाती हैंगाना गाकर
कैसे फेमस हुई थींइंंडियन आइडल में आई थीं
अब क्या कर रही हैंयूट्यूब पर गाने डालती हैं
कितनी संपत्ति हैज्ञात नहीं
धर्ममुस्लिम
नागरिकताभारतीय
जाति ज्ञात नहीं
उम्रज्ञात नहीं
har har shambhu farmani naaz biography in hindi

फरमानी नाज की संघर्षभरी कहानी रुला देगी आपको | har har shambhu farmani naaz biography in hindi

फरमानी नाज ने बचपन गरीबी में काटा। मां ने सोचा था कि चलो शादी के बाद तो बिटिया के दिन फिर जाएंगे। पर , शायद किस्मत को यह भी मंजूर नहीं था। मां बाप ने बहुत ही ख्वाहिश के साथ बिटिया को शादी करके विदा किया। मेरठ निवासी इमरान से 2017 में उनकी शादी हुई। लेकिन प्रताड़ना जारी रहा। बेटा हुआ तो फरमानी को लगा कि ससुराल वाले अब प्यार देंगे्।

पर, किस्तम में अभी उदासी ही लिखी थी। बेटे के गले में कोई रोग हो गया और फिर तो ससुरालवालो की प्रताड़ना और बढ़ गई। इतनी बढ़ गई कि फरमानी को ससुराल छोड़ना पडा। पति ने दूसरी शादी कर ली। एक बेटे को लेकर उसके भरण पोषण के लिए अब फरमानी को दर-दर की ठोकरें खानी थीं।

ऐसे में फरमानी अपने मां के पास लौट आईं। मां ने हिम्मत दी। इस बीच गांव के ही एक लड़के ने जो कि कई लोगों का वीडियो यूट्यूब पर डालता था उसने फरमानी को गाते हुए सुना। बस फिर क्या था। उसने फरमानी को तैयार किया कि उनका गला अच्छा है वे गाने की कोशिश करें।

यहां से फरमानी ने गायिकी में कदम रखा। और फिर पहले वीडियो ने ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया। धीरे-धीरे उनकी जर्नी आगे बढ़ने लगी।

https://www.youtube.com/watch?v=JPHbHx_8tkA

फरमानी नाज इंडियन आइडल की कहानी | har har shambhu farmani naaz biography in hindi

यूट्यूब पर जैसे-जैसे लोग इन्हें देखने लगे वैसे-वैसे फरमानी की चर्चा देशभर में होने लगी। उनके गाने के सभी मुरीद होते गए। इस बीच इँडियन आइडल से भी बुलावा आ गया। इंडियन आइडल में फरमानी शानदार कर रही थीं लेकिन फिर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

बेटी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें बीच में ही यह शो छोड़कर वापस आना पड़ा। जहां से जर्नी शुरू हुई थी वहीं पर अब फिर आ गई थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। भाई और गांव के उस लड़के ने भी साथ दिया। सभी ने सोच लिया कि अब हमें यूट्यूब को ही ठिकाना बनाना है और वहीं से फेमस होना है।

इसे भी पढ़ें-

कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीतने वाले अचिंता शुली का जीवन परिचय

घर बैठे पैसे यहां से कमाएं क्लिक करें

सेक्स एजुकेशन की सारी स्टोरी यहां पढ़ें

हर हर शंभू गाने के बाद क्यों निशाने पर हैं फरमानी नाज | har har shambhu farmani naaz biography in hindi

फरमानी नाज चूंकि मुस्लिम समुदाय से आती हैं। हर हर शंभू भगवान शिव का भजन है और इस समय सावन का महीना चल रहा है। कांवड़ यात्रा में भक्त यही गाना खूब गा रहे हैं। ऐसे में इस ट्रेंडिंग गाने को गाने की कोशिश फरमानी ने भी की लेकिन यह बात उनके मुस्लिम समुदाय के लोगों को अच्छी नहीं लग रही है।

उलेमा लोग उनसे नाराज हो गए हैं। देबबंद के उलेमा कह रहे हैं कि यह हराम है। नाच गाना गलत है। कुछ कह रहे हैं कि माफी मांगो। कुछ ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन फरमानी मजबूती से खड़ा हैं और साफ बोल दी हैं कि वे डरेंगी नहीं। उन्होंने दो टूक कहा है कि वे कलाकार हैं और उन्हें सबकुछ गाने का हक है। उन्होंने साफ कहा है कि जो दिल में आएगा वे गाएंगी।

हर हर शंभू गाना इतना वायरल क्यों हो रहा है | har har shambhu farmani naaz biography in hindi

एक तो यह सावन का महीना है ऊपर से कांवड़ यात्रा ऐसे में भगवान शिव का भजन तो धूम मचाता ही है लेकिन हर हर शंभू कुछ ज्यादा ही वायरल हो गया है। इसके पीछे वजह यह है कि इस गाने को ओरिजन सिंगर के रूप में abhilasha panda ने जिस तरह से इस गाने को रिमिक्स अंदाज में भक्ति का तड़का लगाया है, वह अपने आप में शानदार और लाजवाब है।

यही वजह है कि यह गाना अब हर किसी के होठों पर समा गया है। हर सिंगर इसे अपने आवाज में गा रहा है। हर कोई इस पर रील्स बना रहा है। भक्ति के इस पवित्र महीने में यह भजन इस समय भगवान शिव की अराधना का सबसे अहम भजन बन गया है। सोशल मीडिया के इस दौर ने इस गाने को काफी वायरल किया है और यह चार्टबस्टर हो गया है यानी हर किसी के जुबान पर आ गया है।

इसके पीछे असली श्रेय तो abhilasha panda को ही जाता है लेकिन जितने सिंगर इसे अपनी आवाज दे रहे हैं सभी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में अब फरमानी नाज ने भी अपनी आवाज दे दी है लेकिन वे मुस्लिम समुदाय के निशाने पर आ गई हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *