November 22, 2024
FM Whatsapp kya hai hindi

एफएम व्हाट्सएप अपलोड कैसे करें | FM WhatsApp safe or not in Hindi | FM Whatsapp kya hai hindi | FM Whatsapp ki setting | FM WhatsApp अपडेट कैसे करें

दोस्तों, तकनीक के इस युग में जबकि हर हाथ में मोबाइल है, मैसेंजर ऐप Whatsapp लगभग सबकी जरूरत बन गया है। इसी ऐप का मॉडिफाइड वर्जन है FM WhatsApp, जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं। FM WhatsApp की खासियत यह है कि इसमें WhatsApp के मुकाबले कहीं अधिक फीचर्स हैं और इसीलिए काफी लोग इसे पसंद करते हैं। लेकिन फीचर्स होने के साथ कुछ सवाल भी हैं, इस पर। आखिर इस ऐप की खासियत क्या है और यह ऑफिशियल Whatsapp से कितना अलग है। क्या इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह के आपके सारे सवालों का जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगा। तो चलिए बिना किसी देरी किए शुरू करते हैं आज का यह सब्जेक्ट।

FM Whatsapp kya hai hindi 2022

दोस्तों, FM Whatsapp kya hai hindi आजकल हर कोई जानना चाहता है। Whatsapp के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं लेकिन जब बात FM Whatsapp की होती है तो फिर इसे बहुत ही कम लोग जानते हैं। आपको बता दें कि Whatsapp की तरह ही FM Whatsapp भी एक मैसेंजर एप (fm whatsapp messenger app) है। यह ऑफिशियल Whatsapp का मॉडिफाइड वर्जन है। इसका मतलब ये है कि ये Whatsapp से ज्यादा एडवांस है। आप इसके जरिए भी whatsapp की तरह ही अपने दोस्तों से बात करते हैं, उन्हें मैसेज भेजते हैं, उन्हें वीडियो या फोटो भेजते हैं। लेकिन इसमें जो फीचर्स हैं वे whatsapp के मुकाबले कहीं अधिक बेहतर हैं और ज्यादा हैं. यही वजह है कि आजकल लोगों का फोकस fm whatsapp की तरफ बढ़ा है।

FM Whatsapp ke bare me hindi me | FM Whatsapp kya hai hindi

FM Whatsapp के बारे में अगर जानना है तो दोस्तों, पहले तो आप इसका फुलफॉर्म जान लीजिए। दोस्तों इसका फुल फॉर्म है Foud Makkad Whatsapp. कई जगह इसे एक में मिलाकर लिखते हैं। जैसे – FMWhatsapp। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके मालिक जिन्होंने ये वर्जन बनाया है उनका नाम है FoudMakkad। चूंकि Who made FM WhatsApp आप पूछेंगे गूगल में तो आपको यही मिलेगा कि FoudMakkad। यानी FoudMakkad ही इस ऐप के डेवलपर हैं। इन्हीं के नाम पर इसका नाम FMWhatsapp पड़ गया।

fm whatsapp features in hindi | FM Whatsapp kya hai hindi

दोस्तों, जैसा कि हमने ऊपर कहा कि fm whatsapp में काफी ऐसे फीचर्स हैं जो इसे whatsapp के मुकाबले कहीं अधिक आसान और बेहतर बनाता है। चलिए आपको इसके फीचर्स से रूबरू कराते हैं। दरअसल, इसमें hide last seen, hide blue tick, chat lock, anti delete massages, read deleted massages जैसे शानदार फीचर्स हैं। य़ही वजह है कि यह तेजी से लोकप्रिय हुआ है और लोग इसका यूज खूब कर रहे हैं। जहां एक तरफ इसमें डिलिट किए मैसेज को भी आप पढ़ सकते हैं। वहीं चैट लॉक और ब्लू टिक को हाइड करने की भी सुविधा है। ये सुविधाएं इस मैसेंजर ऐप को अधिक सुरक्षित बनाती हैं।

fm whatsapp setting in hindi

चलिए दोस्तों, FM Whatsapp kya hai hindi जानने के बाद अब आपको इसकी सेटिंग के बारे में बताते हैं। आप जान ही गए कि fm whatsapp एक मैसेंजर की तरह है और यह आधिकारिक whatsapp का modified वर्जन है। whatsapp से कहीं अधिक सुविधा इसकी सेटिंंग में आपको मिल जाएगी। जैसे यहां आप fm whatsapp के थीम स्टोर पर जाएंगे तो यहां से आप अपनी सुविधानुसार इसे कॉस्टमाइज कर सकते हैं। कस्टमाइजेशन और प्राइवेसी की सुविधा ऐसी है जो इसे सुरक्षित बनाता है और whatsapp से कहीं अधिक बेहतर बनाता है।

fm whatsapp download kaise kare hindi mein

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप सीधे प्ले स्टोर पर जाते हैं लेकिन इस बार वहां मत जाइए। जी हां, fm whatsapp आपको google play store (fm whatsapp google play store) पर नहीं मिलेगा। गूगल प्ले स्टोर की नीतियों पर खरा नहीं उतरने के कारण प्ले स्टोर ने इस ऐप को जगह नहीं दी है। ऐसे में इसे अगर आपको डाउनलोड करना है तो फिर नीचे हम आपको आसान स्टेप बता रहे हैं-

  • सबसे पहले तो अपने फोन से आफिशियल व्हाट्सएप को अनइंस्टाल कर दें। क्योंकि अगर आपके मोबाइल में ऑफिशियल व्हाट्सएप रहेगा तो फिर यह काम नहीं करेगा। ऐसे में आप अपने फोन के व्हाट्सएप से पूरा बैकअप ले ले लीजिए और इसे अनइंस्टाल कर दीजिए।
  • अब आप गूगल में fm whatsapp downloadसर्च कीजिए।
  • अब आपको गूगल में जो वेबसाइट सबसे ऊपर दिख रही है, वहां क्लिक कीजिए और fm whatsapp apk download latest version को देखिए।
  • जिस भी वेबसाइट पर अथरिटी हो यानी अच्छा वेबसाइट दिखे वहां से apkफाइल को डाउनलोड करें।
  • अब देखिए डाउनलोड फाइल पर आपको इंस्टाल बटन देख रहा होगा अब इस पर क्लिक करके इसे इंस्टाल कर लीजिए।
  • अब सेटिंग में जाइए और Unknown Sources को इनेबल करिए।
  • अब आपका यह ऐप आपके मोबाइल में इंस्टाल हो गया है। अब आप इसका आनंद लेने के लिए तैयार हैं।

fm whatsapp account kaise banaye hindi me

चलिए दोस्तों, FM Whatsapp kya hai hindi आप जान लिए और अब fm whatsapp इंस्टाल हो गया तो इसमें अकाउंट कैसे बनाना है इसे बताते हैं। fm whatsapp जिसे अभी इंस्टाल किए हैं उसे ओपन कीजिए। अब देखिए agree and continue बटन दिख रहा होगा. इस पर क्लिक कर दीजिए।

अब जिस मोबाइल नंबस से इसे ऐप को चलाना चाहते हैं उसे इसमें दर्ज कीजिए।

मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आपके पास 6 अंकों को ओटीपी आएगा। अब ओटीपी को कंफर्म करने के लिए मोबाइल में डालिए।

अब आप अपना प्रोफाइल नेम डालिए और अपनी खूबसूरत फोटो लगाइए और जैसे whatsapp चलाते थे वैसे ही इसे भी चलाना शुरू कर दीजिए।

FM WhatsApp अपडेट कैसे करें हिंदी में

दोस्तों, अब FM WhatsApp अपडेट कैसे करें यह भी जान लीजिए। दोस्तों, जिस तरह से ऑफिशियल WhatsApp को समय-समय पर नए फीचर्स आने के साथ अपडेट करना पड़ता है उसी तरह से इस ऐप को भी अपडेट करना पड़ता है। इसके लेटेस्ट फीचर्स का लाभ लेने के लिए आपको इसे अपडेट करना ही पड़ेगा। चूंकि यह गूगल प्ले स्टोर में नहीं है, इसलिए जिस वेबसाइट से आपने इसे डाउनलोड किया था, वहीं पर इसे अपडेट कर सकते हैं। या फिर गूगल में fm whatsapp latest version apk download करके सर्च करेंगे तो आपको कई साइट दिखाई देंगी। जो भी अच्छी साइट हो वहां से आप इसे अपडेट कर लें।

FM WhatsApp safe or not in Hindi

दोस्तों, यह सवाल ज्यादा लोग पूछते हैं कि FM WhatsApp सेफ है या नहीं। देखिए अगर आप केवल गूगल प्ले स्टोर के ऐप अपने मोबाइल में यूज करते हैं तो फिर यह ऐप आपके लिए नहीं हैं क्योंकि यह वहां नहीं मिलेगा। जाहिर सी बात है कि गूगल प्ले स्टोर की नीतियों के यह खिलाफ है इसलिए इसे वहां जगह नहीं मिला है। लेकिन जहां तक सुरक्षा की बात है तो इसके फीचर्स जरूर अच्छे हैं लेकिन इस पर सवाल भी उठता रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि FM WhatsApp में मौजूद मालवेयर आपके फोन को हैक भी कर सकता है। यह एक खतरा बना रह सकता है। तो ऐसे में आप अगर इसे यूज करते हैं तो इस संभावित खतरे को देखते हुए ही इसे यूज करें।

आज आप यहां से क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने सीखा कि FM WhatsApp क्या है और इसे डाउनलोड और अपडेट कैसे करें। तकनीक से जुड़ी हर जानकारी हम आपके लिए यहां लाते रहेंगे। इसके अलावा आपके दिल के करीब की शेरो शायरी और सेक्स एजुकेशन से जुड़ी हर जानकारी आपको यहां मिलेगी। तो यहां आते रहिए और प्यार बरसाते रहिए। लव यू दोस्तों…) इसे शेयर भी कर दीजिए।

इसे भी पढ़ें अच्छा लगेगा

ICO क्या है जिसमें निवेश कर लोग बन रहे हैं करोड़पति!

जिस्म पर शायरी, गर्म कर देने वाली शायरी

2022 में गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं, 9 आसान ट्रिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *