December 21, 2024
Dil tutne ki Shayari in Hindi

broken heart shayari in hindi | Hindi Shayari on Broken Heart | Hindi Shayari on Broken Heart | Dil tutne ki Shayari in Hindi 2022

दोस्तों, दिल टूटता है तो दर्द बहुत होता है। अपना कोई जिसे हम दिलोजान से प्यार करें और वो अचानक धोखा दे दे तो क्या बीतती है दिल पर वह किसी टूटे हुए दिल वाले शख्स से पूछिए। अपनी बंदी धोखा दे दे या अपना बंदा धोखा दे दे तो ऐसा लगता है जैसे जमाने भर का गम हमारी जिंदगी में आ गया हो। दिल टूट जाए तो दोस्तों निराश नहीं होना है। हम हैं ना। आपका दिल टूटा है तो आप हमारी वेबसाइट पर आ जाइए। हमसे बात कीजिए। हमारी शायरी को पढ़िए और कहीं और दिल लगाने की कोशिश कीजिए।

दोस्तों, Dil tutne ki Shayari in Hindi 2022 के तहत जानिए कि दिल टूट जाए तो खुद को नहीं तोड़ते हैं। जमाने भर में तमाम लड़के और लड़कियां हैं दिल लगाने के लिए। एक टूटा है तो कोई और आएगा। ऊपर वाले पर भरोसा रखिए वो किसी ना किसी से जरूर मिलवाएगा। तो चलिए दोस्तों, आपको अपनी लिखी हुई कुछ खूबसूरत शायरी जो दिल टूटने पर आपके जख्मों को मरहम लगाए इस कोशिश में बेस्ट शायरी आपके लिए लाया हूं. इसे आप इंस्टा स्टेटस बनाइए। अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को भेजिए या फेसबुक पर लगाइए। कुछ भी कीजिए बस उदास मत रहिए। लव यू दोस्तों….तो चलिए शायरी पढ़ते हैं।

Dil tutne ki Shayari in Hindi 2022

सच्चा प्यार किया था, इसलिए मरते दम तक उसी का इंतजार है, वरना आज के जमाने में एक गई तो दूसरा तैयार है

दिल मेरा तोड़कर गई तो हो, पर खुश कैसे रहोगी….वो जो जादू की झप्पी थी…वो अब भी मेरे पास है

मैं तो आईना हूं मेरी फितरत में है टूटना, तू जा जहां भी रह खुश रहना

broken heart shayari in hindi | Dil tutne ki Shayari in Hindi 2022

ऐसा नहीं था कि मैंने उसे चाहा नहीं था, बस उसने मुझे समझा नहीं था

उसकी आंखों में आज भी मैं ही बसती हूं, ये दीगर बात है…वो अंधा होने का नाटक कर रहा है

Hindi Shayari on Broken Heart | Dil tutne ki Shayari in Hindi 2022

कई रास्तों से होकर वो दिल तक आया था, जाने का रास्ता ना मिला तो दिल ही तोड़ दिया

तेरे बदन से नहीं तुझसे मोहब्बत की थी, तू अब भी नहीं समझेगी जानता हूं मैं

शीशे का दिल था, टूटना ही था, पत्थर की मूरत से प्यार जो किया था

Hindi Shayari on Broken Heart | Dil tutne ki Shayari in Hindi 2022

खामोशियों यूं ही नहीं होतीं, जब दिल टूटता है तो आवाज नहीं होती

दिल तोड़कर वो हंसी रही है, वो पगली क्या जानती है बेपनाह मोहब्बत क्या चीज है

लगाने को तो मैं भी जमाने भर में आग लगा देता, पर आशिक हूं, लोगों का दर्द समझता हूं

दो शब्दों में पढ़ लो मेरी मोहब्बत की दास्तां, उसे टूट कर चाहा और उसने दिल तोड़ दिया

2 line Broken Heart shayari in hindi | Dil tutne ki Shayari in Hindi 2022

किसी भी मामले में मैं उससे कम न था, बस एक मेरा दिल था जो मेरे वश में नहीं था

दिल को तो संभाल लिया था मैंने, पर कमबख्त आंखें समुंदर बन गईं

2 lines broken heart shayari | Dil tutne ki Shayari in Hindi 2022

जरूरी तो नहीं कि हर इश्क सफल हो, दिल में बने रहें इतना ही काफी है

उसकी इक हंसी की खातिर, सौ बार दिल तुड़वाने को तैयार हूं

1 line Broken Heart Shayari | Dil tutne ki Shayari in Hindi 2022

बड़े शौक से बनाया उसने मेरे दिल को अपना घर, जब रहने का वक्त आया तो ठिकाना बदल दिया

उससे नफरत भी कैसे करूं, ना जानें कितनी रातें जगी हैं संग उसके

लगता है दिल इस बादल का भी टूट गया है, बोलता कुछ नहीं बस बरसे जा रहा है

broken heart shayari status in hindi | Dil tutne ki Shayari in Hindi 2022

यादों में आकर अब बेचैन ना करो, इतना ही सितम काफी है कि अब संग नहीं हो तुम

गुजारिश है किसी और का दिल मत तोड़ना, मैं तो अब टूटे दिल के सहारे भी जी लूंगा

Alone Broken Heart Shayari | Dil tutne ki Shayari in Hindi 2022

किसी दिन अहसास होगा तुम्हें भी मेरी मोहब्बत का, हां, शायद लौट कर आने पर मैं ना मिलूं

उससे कहना बहुत चाहता था उसे, जमाने भर में सिर्फ उसी की चर्चा की थी, हो सके तो लौट आए

(दोस्तों, उम्मीद है कि आपको ये नई और बिल्कुल अनोखी शायरी जरूर पसंद आई होगी। अगर आप भी शायरी लिखते हैं तो अपनी फोटो के साथ यहां प्रकाशित करने का मौका है। आप हमें लिख भेजिए- ईमेल आईडी- laxmithedude@gmail.com पर। दोस्तों, आपके सहयोग से ही हमें आगे बढ़ना है, इसलिए इसे अपने दोस्तों में शेयर भी कीजिए। यह आपका अपना वेबसाइट है, यहां आते रहिए। लव यू दोस्तों..)

इसे भी पढ़ें

एटीट्यूड ब्रेकअप शायरी ब्वायफ्रेंड के लिए

एटीट्यूड ब्रेकअप शायरी गर्लफ्रेंड के लिए

एटीट्यूड शायरी लड़कों के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *