December 22, 2024



भोजपुरी फिल्मों की सुपहिट ऐक्ट्रेस काजल राघवानी अब छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। भोजपुरी फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली काजल राघवानी अब छत्तीसगढ़ी लोगों के दिलों पर राज करेंगी। काजल यहां फिल्म इश्क कयामत के जरिए धमाल मचाने जा रही हैं। वह छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार मन कुरैशी के साथ इस फिल्म में इश्क लड़ाती दिखेंगी।

इस फिल्म की पटना में विधिवत घोषणा की गई है। इसमें फिल्म के निर्माता अमित सिंह के साथ भोजपुरी के फेमस गीतकार-संगीतकार और लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी भी मौजूद रहे। निर्देशक राजीव अपनी इस फिल्म को लेकर बड़ी तैयारी में हैं। उनका मानना है कि छत्तीसगढ़ी में यह फिल्म इतिहास रचेगी। निर्माता अमित सिंह भी इस फिल्म को भव्य रूप देने के लिए हर प्रकार से जुटे हुए हैं।

इतिहास रचने को तैयार है काजल और मन कुरैशी की जोड़ी

फिल्म में लीड रोल निभा रहे काजल राघवानी और मन कुरैशी की जोड़ी फिल्म शुरू होने से पहले ही चर्चा में आ गई है। फिल्म की घोषणा के समय दोनों की ब्लैक आउटफिट में कयामत ढाते नजर आए। माना जा रहा है कि यह जोड़ी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया इतिहास रचेगी। u9 फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हो रहा है। छत्तीसगढ़ी फिल्म को पहली बार इतने बड़े कैनवस पर बनाए जाने की तैयारी है। फिल्म को भोजपुरी में भी बनाने की तैयारी है। निर्माता अमित सिंह ने इस बारे में ऐलान कर दिया है।

प्रोड्यूसर अमित सिंह बोले- सबसे भव्य होगी यह फिल्म

अमित सिंह ने कहा, हम भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी दोनों में इस फिल्म को लेकर आएंगे। काजल राघवानी जहां भोजपुरी में सबसे बड़ी ऐक्ट्रेस हैं, वहीं मन कुरैशी यहां के लिए बड़े नाम हैं। ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि दोनों जगह की जनता हमें प्यार देगी और हमारी फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। हम इस फिल्म के जरिए एक अलग ट्रेंड स्थापित करने जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ी फिल्म पर यह बोलीं काजल राघवानी

काजल राघवानी ने छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम करने को लेकर कहा, मैं बेहद उत्साहित हूं। यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि मैं दो लैंग्वेज में एक साथ काम करने जा रही हूं। छत्तीसगढ़ के दर्शकों का प्यार हमेशा ही मुझे मिलता रहा है। उम्मीद है कि इस फिल्म के बाद मैं उनके दिलों में भी अपने लिए खास जगह बना पाऊंगी।

काजल के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं मन

वहीं, काजल के साथ काम करने को लेकर मन कुरैशी भी काफी उत्साहित हैं। मन ने कहा, यह शानदार अनुभव है। भोजपुरी की सबसे बड़ी ऐक्ट्रेस के साथ मैं काम करने जा रहा हूं। हमारी कोशिश यही होगी कि हम दर्शकों के उम्मीदों पर खरा उतरें और उन्हें एक शानदार फिल्म दें।

विनय बिहारी के गीत और संगीत से सजेगी फिल्म

फिल्म के बारे में अगर बात करें तो इस फिल्म को लिखा है दिलीप कौशक ने जबकि सह निर्माता रितेश कुमार मिश्रा हैं। विनय बिहारी ने खुद इस फिल्म को गीत और संगीत से संवारा है। ऐसे में फिल्म के गीत और संगीत का पक्ष मजबूत होना तय है। डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं तो वहीं पीआरओ के रूप में सर्वेश कश्यप इस फिल्म को जोर-शोर से प्रचार प्रसार करने में जुटे हैं।

शानदार फिल्म के लिए तैयार रहें दर्शक


कुल मिलाकर दर्शकों को एक शानदार फिल्म का तोहफा मिलने वाला है। ऐसे में दर्शकों को तैयार हो जाना चाहिए इस डबल डोज के लिए जो काजल राघवानी और मन कुरैशी की जोड़ी लेकर आ रही है इश्क कयामत के रूप में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *