December 3, 2024
bundy meaning in hindi

What is Bundy in hindi, bundy kya hota hai, bundy meaning in hindi, कैन आई कॉल यू बडी हिंदी मीनिंग

bundy meaning in hindi: दोस्तों, अगर आप जानना चाहते हैं कि बंडी क्या होता है? बंडी का मतलब क्या होता है? बंडी किसे कहते हैं? बडी किसे कहते हैं? बडी का मतलब क्या होता है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़े सारे सवालों का जवाब हिंदी में मिलेगा। तो फिर कहीं मत जाइए, अंत तक इस आर्टिकल को पढ़िए और हां शेयर जरूर कर दीजिएगा। तो चलिए शुरू करते हैं…

दोस्तों, बंडी के कई मतलब होते हैं। जिस संदर्भ में आप इसकी तलाश करेंगे उस तरह के अर्थ आपको दिख जाएंगे। ऐसे में हम इस आर्टिकल में कोशिश करेंगे कि इसके सभी अर्थों को आपके सामने रख पाएं। कुछ लोग अंग्रेजी गलत गूगल में टाइप कर जाने के कारण buddy की जगह भी bundy लिख देते हैं और कुछ लोगो को वास्तव में ही bundy के बारे में ही जानना होता है।

इस आर्टिकल में आपको इन सारे सवालों का जवाब मिलेगा। इसमें बंडी, बडी और बंदी तीनों के बारे में बताएंगे क्योंकि जब अंग्रेजी में लोग सर्च करते हैं तो कई बार उनके अलग-अलग मतलब होते हैं जो तीनों से ही जुड़े होते हैं तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि bundy meaning in hindi

बंडी क्या होता है । bundy meaning in hindi

अगर आप गूगल पर अंग्रेजी में bundy लिख रहे हैं तो इसके दो मतलब हैं। एक तो बंडी को बनियान भी कहते हैं। ज्यादातर यूपी और बिहार के लोग बनियान को बंडी ही बोलते हैं। वहीं दूसरा अर्थ है कि लोग लड़कियों को यानी अपनी गर्लफ्रेंड को बंदी बोलती हैं। जैसे-वो मेरी बंदी है। अब जब इसे गूगल में आप टाइप करेंगे तो अंग्रेजी में bundy ही टाइप करेंगे।

पहला जो अर्थ है बंडी यानी बनियान उसे पुरुष पहनते हैं। पुरुष शर्ट के भीतर जो चीज पहनते हैं उसे ही बंडी या बनियान कहते हैं। यह हाफ बाजू का भी होता है और फुूल बाजू भी होता है। आप जैसा बनियान पसंद करेंगे वैसा आपको मिल जाएगा। देश के कई हिस्सों में लोग बनियान को बंडी ही बोलते हैं।

पूर्वांचल में तो लोग बनियान खरीदने दुकान पर जाते हैं तो बंडी ही बोलते हैं। कि भईया एक बंडी हमको दे दीजिए। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि मुझे लक्स कंपनी का बंडी दिखाइए। तो इसका मतलब है कि वे बंडी यानी बनियान देखने के लिए मांग रहे हैं।

वहीं, दूसरा अर्थ इसका है बंदी। यानी कुछ लोग आइटम कहते हैं लड़कियों को लेकिन हमें इस शब्द पर एतराज है। बंदी कहिए कोई दिक्कत नहीं है। ये मेरी बंदी है। उसे देख रहे हो वो जो किनारे खड़ी है वो मेरी बंदी है। अरे हां भाई वही पिंक सूट में जो है वो मेरी बंदी है। यानी अपनी गर्लफ्रेंड को लोग बंदी बुलाते हैं।

इसी तरह से एक बंदी होता है जेल के टर्म में। यानी जिसे सजा हुई है और वह जेल में बंद है उसे भी बंदी कहते हैं। तो आप गूगल पर अगर उसके बारे में भी सर्च करेंगे तो अंग्रेजी में bundy ही लिखेंगे। ऐसे में हमने पहले ही कहा कि इसके कई मतलब हैं अब यह आपको देखना होगा कि आपका सर्च क्या है। bundy meaning in hindi के तहत जानिए इसे क्या कहते हैंं।

bundy किसे कहते हैं । bundy meaning in hindi

bundy तीन तरह के लोगों को कहते हैं-

  • बनियान को bundy कहते हैं
  • अपनी गर्लफ्रेंड को bundy कहते हैं
  • जेल में बंद आरोपी को bundy कहते हैं

ऐसे में आपका सर्च जिसके लिए है उसके बारे में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं। एक और बात कुछ लोग गलती से या फिर अंग्रेजी नहीं जानने के कारण buddy सर्च करना होता है और bundy लिख देते हैं तो चलिए उसके बारे में भी जान लीजिए।

what is buddy in hindi । बडी का मतलब क्या होता है । bundy meaning in hindi

बडी का मतलब दोस्ती से है। जो भी आपका सबसे करीबी मित्र होता है यानी अभिन्न मित्र को बडी कहते हैं। आज के मॉडर्न युग में लोग कूल बनने के लिए भी अपने दोस्तों को बडी कहते हैं। जैसे- और बडी क्या चल रहा है। बडी कहने में थोड़ा अपनापन उन्हें अधिक महसूस होता है। आज के ऑनलाइन युग ने इस शब्द को खूब बढ़ावा दिया है। सोशल मीडिया पर buddy शब्द खूब चलता है।

उदाहरण के लिए आपको अपने किसी खास दोस्त से बात करनी है तो आप कहेंगे- और बडी बहुत दिन बाद दिखे…और बडी क्या हाल चाल है। और बडी तुम तो यार ईद के चांद हो गए हो। और बडी अपना सुनाओ बे दिल्ली में आजकल क्या कर रहो हो…और बडी तुम तो भाई बहुत बड़े आदमी हो गए हो…।

यानी कुल मिलाकर बडी का मतलब होता है कि अपना कोई खास यार जो दिल के बहुत ही करीब है और उसे प्यार से हम पुचकारें या कोई बात करें तो हम बार-बार उसके लिए बडी शब्द का यूज करेंगे।

बड़ी क्या होता है । badi kya hota hai । bundy meaning in hindi

कुछ लोगों का गूगल में बड़ी सर्च करना होता है लेकिन वे स्पेलिंग नहीं जानते तो buddy ya bundy लिख देते हैं। तो अगर आप भी बड़ी यानी badi सर्च कर रहे हैं तो इसका मतलब होता है बड़ा। जैसे बड़ी बहन। बड़ा भाई…बड़ी बुआ। बड़ी सास। बड़ी ननद।

यानी जो भी बड़ा होगा लेकिन स्त्री लिंग में है तो उसे बड़ी बोलेेंगे। जैसे बड़ी भौजाई। बड़ी मशीन। बड़ी तरक्की कर रहे हो बेटा। यहां भी बड़ी बोल सकते हैं। बड़ी मौसी। बड़ी जेठानी …इन सारे शब्दों में बड़ी यूज हो रहा है जिसका मतलब बड़े से है। bundy meaning in hindi के तहत जानिए कि बूंद का मतलब क्या है।

बूंद का मतलब हिंदी में क्या होता है । Bund meaning in hindi

कुछ लोगों को बूंद सर्च करना होता है लेकिन स्पेलिंग नहीं जानने के कारण वे bundy लिख देते हैं तो अगर आप भी bund सर्च कर रहे हैं तो जान लीजिए कि इसका मतलब किसी भी चीज के एक छोटे से कण से मतलब है। जैसे पानी का एक बूंद। रस का एक बूंद। यानी एक हिस्सा।

भईया एक बूंद पानी दे दीजिए। मतलब साफ है कि पानी का एक छोटा सा हिस्सा आप मांग रहे हैं। एक बूंद आई ड्राप डाल दीजिए। यह छोटा सा हिस्सा है उस आईड्राप का जो आपको आंख में डालना है। तो इस तरह से यह बूंद की व्याख्या हो गई। bundy meaning in hindi के तहत जानिए कि इसके लिए दूसरा शब्द क्या है।

buddy पर क्या-क्या गूगल में सर्च होता है जान लीजिए

Thanks buddy meaning in Hindi- धन्यवाद दोस्त

Meaning of buddy in Hindi- मेरे दोस्त

My best buddy meaning in hindi- मेरा सबसे अच्छा दोस्त

Hey buddy Meaning in Hindi- और मेरे यार क्या हाल है

wassup buddy meaning in hindi- और क्या चल रहा है दोस्त

happy birthday buddy meaning in hindi- प्यारे दोस्त जन्मदिन मुबारक

Hey buddy What’s up meaning in hindi- क्या दोस्त क्या सब चल रहा है

Looking handsome buddy meaning in Hindi- दोस्त बहुत हैंडसम लग रहे हो

इसे भी पढ़िए

सेक्स एजुकेशन पर हर आर्टिकल यहां है क्लिक कीजिए

घर बैठे ऑनलाइन पैसे यहां से कमाएं

सबसे छोटे कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद की दर्दनाक कहानी पढ़िए यहां

दोस्त के लिए दूसरा शब्द क्या है । bundy meaning in hindi

बडी यानी दोस्त और इसके लिए कई और शब्द हैं नीचे हम बता रहे हैं-

  • यार
  • दोस्त
  • बडी
  • सारथी
  • साथी
  • मित्र
  • फ्रेंड
  • भाई
  • यरवा (भोजपुरी)

कैन आई कॉल यू बडी हिंदी मीनिंग । bundy meaning in hindi

इसका मतलब है कि क्या मैं आपको अपना दोस्त बुला सकता हूं। अगर आप किसी लड़के से दोस्ती कर रहे हैं और उसे अंग्रेजी में यह बोलना चाहते हैं तो उसे अच्छा लगेगा। उसे अपनापन फील होगा और वह तुरंत दोस्ती कर लेगा। यहां तक की आप अपनी किसी लड़की दोस्त से भी यह बोलकर उसके दिल में जगह बना सकते हैं।

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने सीखा कि bundy meaning in hindi , बडी क्या होता है। आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कीजिए। आपका सहयोग करके हमें खुशी होगी। हमें आपसे एक सहयोग चाहिए। प्लीज प्लीज एक बार गूगल में हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को सर्च जरूर करिए। इसे सर्च करके आइए और अपना पसंदीदा कंटेंट यहां पढ़िए। लव यू रहेगा यहां आने के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *