January 18, 2025
bina byaj wala 10 hajar ka loan kaise milega

बिना ब्याज वाला 10 हजार का लोन कहां से मिलेगा, बिना ब्याज वाला लोन कैसे मिलता है, bina byaj wala 10 hajar ka loan kaise milega

bina byaj wala 10 hajar ka loan kaise milega: दोस्तों, आज एक बार फिर एक जरूरी जानकारी लेकर आपके लिए हम हाजिर हैं। यह आर्टिकल आप सभी युवाओं के लिए बेहद जरूरी आर्टिकल है। आजकल हर कोई कुछ बड़ा और खुद का करना चाहता है। ऐसे में अगर आपको अपना कोई बिजनेस करने के लिए या अन्य काम के लिए अगर बिना ब्याज के 10 हजार तक लोन मेिल जाए तो इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी। जी हां, सरकार यह लोन दे रही है। यहां इसके बारे में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।


रोजगार में मदद व स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा छोटे व्यापारियों व पथ विक्रेताओं के लिए एक ऐसी योजना वर्तमान में चलायी जा रही है, जिसके तहत पात्र आवेदकों को बिना ब्याज व बिना गारंटी 10 हजार से 50 हजार तक लोन दिया जाता है।
इस प्रक्रिया को जानने के लिए यह पूरा लेख पढ़ना आवश्यक है तो अंत तक ध्यान पूर्वक स्टेप्स को फॉलो करें।

बिना ब्याज वाला 10 हजार का लोन किसके लिए है  bina byaj wala 10 hajar ka loan kaise milega


छोटे व्यापारियों के लिए व छोटे रोजगार के लिए सरकार की स्वनिधि योजना तहत आप बड़े ही आसानी से बिना ब्याज दिए 10000 रुपये का लोन ले सकते हैं। इस योजना का लाभ सभी पथ विक्रेता या अस्थायी दुकान चलाने वाले लोग उठा सकते हैं। यह लोन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से तत्काल बैंक द्वारा दिया जाता है।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 जून 2020 को यह योजना चालू की थी, जो आज भी गरीब व्यापारियों को 10 हजार तक का लोन आसानी से कम ब्याज पर बिना गारंटी लिया जा सकता है जिससे लोगो को व्यापार में सहजता हो।

bina byaj wala 10 hajar ka loan kaise milega

10 हजार के लोन के लिए कैसे आवेदन करें  bina byaj wala 10 hajar ka loan kaise milega


👉ऑफिसियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाएँ

👉अब लॉगिन मेनू में एप्लीकेंट ऑप्शन को चुने
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरकर OTP से वेरीफाई करें

👉आवेदन फॉर्म में पथ विक्रेता होने से सम्बंधित डिटेल भरकर जरुरी दस्तावेज उपलोड करें

👉एप्लीकेशन फॉर्म कम्पलीट होने पर फाइनल सबमिट करदें।

👉इतना करने के बाद आवेदन की जाँच होगी, उसके बाद लोन की रकम आपके खाते में बैंक के द्वारा ट्रांसफर हो जाएगी।

10 हजार के लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें  bina byaj wala 10 hajar ka loan kaise milega

इस योजना का लाभ ऑफलाइन भी लिया जा सकता है आइए देखते है कैसे?


पीएम स्वानिधि योजना ऑफलाइन प्रक्रिया में आपको एक फॉर्म भरके नजदीकी लेंडर ऑफिस में जमा करना होगा। फार्म डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इस फॉर्म को भरने के बाद आप लेंडर्स ऑफिस में जमा कर इसका लाभ ले सकते है।


यह भी पढ़ें- गांव की लड़कियों से शादी करने के क्या फायदे हैं

इन्हे मिलेगा पीएम स्वानिधि योजना का लाभ  bina byaj wala 10 hajar ka loan kaise milega

जैसा बताया गया है की यह योजना छोटे व्यापारियों या उन सभी पथ विक्रेताओं के लिए है जो सड़क के किनारे ठेला, रेहड़ी या गलियों में घूम-घूम कर लोगों के घरो तक सामान बेचते है जैसे –

👉सब्जी बेचने वाले

👉नाई की दूकान वाले

👉फल बेचने वाले

👉तैयार स्ट्रीट फ़ूड बेचने वाले

👉चाय, पकोड़े, ब्रेड आदि बेचने वाले
अण्डे बेचने वाले

👉फेरी लगाने वाले वस्त्र-परिधान विक्रेता
👉जूते-चप्पल बेचने वाले

👉शिल्प से बने सामान बेचने वाले

👉किताबें और लेखन सामग्री बेचने वाले
पान बेचने वाले

👉लांड्री की दुकान चलाने वाले

👉 अन्य जो सड़क के किनारे अस्थायी दूकान लगाकर व्यापार करते हैं।

वैसे तो ऑफलाइन प्रक्रिया से खास बेहतर ऑनलाइन प्रक्रिया जो की आपको आसानी से लोन दिलाने में आपकी मदद करेगी।

परन्तु आपकी जानकारी के लिए आर्टिकल में सारी जानकारी दी गई है। उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी साबित होगा जिन भी व्यापारियों की इस लोन की आवश्यकता है उन्हे हमारी लिंक भेज कर उनकी मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

EMI बाउंस होने पर क्या होता है, कितना घाटा लगता है

घर बैठे पैसे टेलीग्राम से कैसे कमाएं, यहां है आसान टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *