December 22, 2024
bhoot kya hota hai hindi

शरीर में भूत होने के लक्षण, कैसे पता करें कि घर में भूत है या नहीं? भूत प्रेत क्यों परेशान करते हैं? bhoot kya hota hai hindi, भूत प्रेत के लक्षण क्या है? भूत प्रेत की आयु कितनी होती है?


कुछ लोग भूत को अंधविश्वास मानते हैं और कुछ सच मानते हैं। इसलिए लोग अक्सर पूछते हैं- क्या सच में भूत प्रेत होते हैं? bhoot kya hota hai hindi? आपके इन्हीं सवालों का जवाब हम इस आर्टिकल में देंगे। हम यहां यह भी बताएंगे कि किसी इंसान के ऊपर भूत का साया है कैसे पहचानें? भूत प्रेत के लक्षण क्या हैं? शरीर में भूत होने का पता कैसे चलेगा? कैसे पता करें कि घर में भूत है या नहीं? आपके मन में आ रहे इन सारे सवालों का जवाब आज इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं-

कहा जाता है कि जिस इंसान की समय से पहले मृत्यु हो जाती है और परिवार के लोेग ठीक से दाह संस्कार नहीं करते हैं अक्सर उनकी आत्मा भटकती है और वे भूत बन जाते हैं। अमिताभ बच्चन वाली भूतनाथ हिंदी फिल्म में भी आपने यह देखा होगा। कुछ लोग भूत को अच्छा मानते हैं और कुछ लोग बुरा मानते हैं।

अच्छा भूत यानी कहते हैं कि जो अच्छे लोग होते हैं अगर उनकी आत्मा भटक रही होती है तो वे अच्छे भूत बनते हैं और वे जब तक रहते हैं लोगों का भला करते हैं। कुछ बुरे भूत होते हैं। कहा जाता है कि यह दुष्ट लोगों की भटक रही आत्म है जो सिर्फ दूसरों का नुकसान पहुंचाती है। इसलिए इसे दुष्ट भूत भी कहते हैं। हालांकि विज्ञान इस तरह की बात को पूरी तरह से नकारता है और वे भूतों में विश्वास नहीं करते हैं। वे इसे वहम बताते हैं और भूत प्रेत जैसा कुछ भी नहीं होता, इसका दावा करते हैं।

हालांकि भूत प्रेत लोककथाओं में इनके बारे में काफी कुछ बताया जाता है। भूत प्रेत की कहानियां लंबे समय से हम लोग भी सुनते आ रहे हैं। कई बार तो गांव के बुजुर्ग ऐसी-ऐसी कहानी बताते हैं जिससे आपको लगने लगता है कि आपके सामने ही कोई भूत खड़ा है। गांव के कुछ बुजुर्ग लोग तो भूतों से मिलने और बतियाने का भी दावा करते हैं। हालांकि यह दावा कितना सच है इसकी पुष्टि कोई नहीं कर सकता है। तो चलिए फटाफट इस पर विस्तार से बात शुरू करते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं कि bhoot kya hota hai hindi

भूत क्या होता है हिंदी में | bhoot kya hota hai hindi

भूत प्रेत से जुड़े लोककथाओं के अनुसार जिस भी इंसान की मृत्यु समय से पहले हो जाती है या उसकी कोई अच्छा पूरी नहीं होती और उसकी मृत्यु हो जाती है, ऐसे लोग भूत बन जाते हैं। एक इंसान जिसकी इच्छा पूरी नहीं हुई है उसकी आत्मा भटकती रहती है कि उसकी बची हुई इच्छा कैसे भी पूरी हो जाए। वहीं दूसरा इंसान जो समय से पहले मर गया है लेकिन उसके परिजन ठीक से उसका अंतिम कर्म नहीं किए हैं, उसकी आत्मा भटकी रहती है कि उसे उसके परिवार के लोग ठीक से मुक्ति दिला दें तो वह इस दुनिया को छोड़कर जाए।

हालांकि समाज में इसे लेकर दो तरह की राय है। एक वर्ग इसे ढकोसला मानता है और कहता है कि यह मनगढ़ंत बाते हैं। भूत जैसा कुछ नहीं होता। वहीं दूसरा वर्ग स्वीकार करता है कि भूत होते हैं और वे खुद बताते हैं कि उनके घरों पर या उनके कई जानने वालों पर भूत का साया रहा है।

तो जो लोग भूत को मानते हैं वे इन्हें दो तरह के रूप में देखते हैं। एक अच्छा भूत और दूसरा बुरा भूत। अच्छा भूत जो किसी अन्य इंसान पर अपना साया नहीं डालता है। वह बस किसी न किसी रूप में आकर मदद करता है। वहीं बुरा भूत वह होता है जो किसी इंसान के भीतर प्रवेश कर जाता है और उसे परेशान करता है। जो किसी के घर में घुस जाता है और वहां विपत्ति ला देता है।

हमारा वेबसाइट आपको दोनों ही पक्ष सामने रख रहा है ताकि आप सही सही खुद आंकलन कर सकें कि भूत होता है नहीं। भूत को लेकर जो बातें समाज में हैं, हम वही आपके सामने रख रहे हैं। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हम किसी पर अपने विचार थोपना नहीं चाहते हैं। bhoot kya hota hai hindi के तहत अब जानिए कि भूत को कैसे पहचानें-

यह भी पढ़िए-

उस लड़की को भूतों से इश्क था, हर रात वह उसके साथ बिस्तर पर…

लड़के लड़कियों की दिलकश शायरी, एटीट्यूड शायरी एक जगह पर

भूत प्रेत कैसे पहचानें | भूत प्रेत क्यों परेशान करते हैं?

कहते हैं कि जो भी व्यक्ति समय से पहले यानी किसी हादसे में या खुद आत्महत्या करके मरा है वह भूत बन जाता है। ऐसे इंसान की आत्मा भटकती रहती है। उनकी कई इच्छाएं अधूरी रह जाती हैं। उन्हें सताए हुए लोग बखूबी उन्हें याद रहते हैं। जो लोग भूतों में विश्वास करते हैं, वे मानते हैं कि ये इंसान जो किसी के प्रताड़ित करने से समय से पहले मर गए, वे भूत बनकर बदला लेते हैं इसलिए वे अपने दुश्मन के घर में या उस घर के किसी इंसान में प्रवेश कर जाते हैं।

अब जैसे ही ये प्रवेश करते हैं, वहां व्याधियां शुरू हो जाती हैं। अगर किसी इंसान के भीतर प्रवेश करते हैं तो वह उलजुलूल हरकत करने लगता है। ऐसा जैसा पहले कभी नहीं करता रहा हो। वह खुद को या किसी और को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। वह अपन नाखुनों को हथियार समझकर दूसरे पर वार करता है। उसकी आंखें लाल हो जाती हैं और चेहरा राक्षस की तरह दिखने लगता है। ऐसा हो तो पहचान लीजिए कि उस पर भूत का साया है।

दोस्तों, यह हम नहीं कह रहे बल्कि भूत को भगाने का दावा करने वाले तांत्रिक कहते हैं। इसी तरह से अगर वह किसी घर में प्रवेश किया है तो उस घर में लगातार कुछ न कुछ बुरा होगा। जैसे घर के किसी सदस्य की अचानक मृत्यु हो जाए या फिर घर में चोरी हो जाए। घर में अशुभ काम का होना शुरू हो जाता है। घर में अलग-अलग तरह की आवाजें आती हैं। रात में घूंघरू की आवाज या ऐसी डरावनी आवाजें आ सकती हैंं जैसा कि फिल्मों में आपने देेखा होगा।

ऐसा है तो समझ लीजिए कि घर पर किसी भूत प्रेत का साया आ गया है। हालांकि वहीं पर भूतों को नहीं मानने वाले लोग कहते हैं कि विपत्ति तो किसी पर भी आ सकती है। तो इसे भूत का साया क्यों मानें। क्यों न ये मानें कि यह हमारा कर्म है जो हमारे सामने आ रहा है। दुनिया में हर इंसान के सामने सुख और दुख आता है तो इसका मतलब यह तो नहीं कि हम पर जब दुख आए तो हम इसे भूत प्रेत से जोड़ दें। bhoot kya hota hai hindi के तहत अब जानते हैं कि भूत प्रेत के लक्षण क्या हैं-

भूत प्रेत के लक्षण क्या है? शरीर में भूत है कैसे पहचानें

भूत प्रेत शरीर में तभी प्रवेश करता है जब उसे बदला लेना होता है। यानी अगर उसकी मृत्यु किसी और के कारण हुई है तो माना जाता है कि वह बदला लेगा ही लेगा। क्योंकि उसकी आत्मा भटक रही है। तो चलिए हम बताते हैं कि ऐसे लोगों को कैसे पहचानें- (नोट- हम यह दावा तांत्रिकों द्वारा अलग-अलग जगह पर दिए वक्तव्यों या अन्य लेखों के माध्यम से कर रहे हैं)

  • यह व्यक्ति जल्दी गुस्सा हो जाता है
  • इसकी आंखें हमेशा लाल रहती हैं
  • यह इतना भारी सामान उठा देगा कि आपको आंखों पर विश्वास नहीं होगा
  • इतना अधिक खाना खाने लगेगा कि पूरा परिवार का भोजन अकेले कर लेगा
  • अपने नाखूनों से किसी पर वार कर दे
  • अपने बालों को लहराने लगे (खासकर स्त्रियां)
  • उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर लाल और नीला निशान दिखेगा और कुछ ही देर में गायब भी हो जाएगा
  • उसे रात में गंदे और भयावह सपने आएंगे
  • उसके शरीर से भयंकर बदबू आएगी
  • कितना भी इलाज कराएं और वह ठीक ना हो तो भूत का साया मानते हैं।

Q & A

इसके बारे में अलग-अलग राय है। कुछ लोग मानते हैं कि भूत सियारों की तरह ऊंची आवाज में रोते हैं जबकि कुछ लोग मानते हैं कि भूतों के रोने पर आंसू नहीं गिरते बल्कि खून गिरता है। इसी तरह  से भूत को कुछ लोग कहते हैं कि वे खून पीते हैं। वहीं कुछ लोग मानते हैं कि वे मांस खाते हैं।

असली नकली जैसा कुछ नहीं होता है। जो मानते हैं उनके लिए सभी असली भूत हैं, जो भूतों पर विश्वास ही नहीं करते उनके लिए सभी नकली भूत हैं।

(दोस्तों, उम्मीद है कि आपको bhoot kya hota hai hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट जरूर करें। हम तुरंत जवाब देंगे। लव यू यहां आने के लिए…स्टोरी को शेयर भी कर दीजिए।)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *