December 22, 2024

कनक पांडेय (Kanak Pandey) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम जो सबसे अलग है और खास है। हिरोइनों की नंबर वन और टू की होड़ से बाहर खुद की होड़ में शामिल ये हिरोइन सिर्फ और सिर्फ अपने काम के कारण इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। कनक पांडेय सिर्फ चेहरे से ही खूबसूरत नहीं हैं, दिल की भी खूबसूरत हैं। चलिए हम उनसे जुड़ी 5 ऐसी बाते बतातें हैं जो यह साबित करती हैं कि क्यों भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे दमदार और खास हिरोइन हैं कनक पांडेय।

जो भी करती हैं दिल से करती हैं

कनक पांडे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह जो भी करती हैं उसे दिल से करती हैं। जो किरदार मिलता है उसमें डूब जाती हैं। उसी की हो जाती हैं। यही वजह है कि पर्दे पर और निजी जिंदगी में उनका यह काम सबसे दिल को छू जाता है। जब आप दिल से कुछ भी करते हैं तो दूसरे के दिलों में भी उतर जाते हैं। कनक भी इसी तरह से अपने दर्शकों के दिल में उतर गई हैं।


ये स्टोरी भी आपको पसंद आएगी-

https://kyahotahai.com/hanuman-ji-ki-kahaniyan-in-hindi/

अलग तेवर के साथ इंडस्ट्री में बनाई जगह

एक होता है इंडस्ट्री में आना और किसी भी तरह से बस वहां बने रहना। लेकिन यह रास्ता कनक पांडेय को मंजूर नहीं था। वे तेवर लेकर आई थीं और उसी तेवर के साथ इंडस्ट्री में बने रहना चाहती थीं। यह तेवर ही कनक का हथियार बन गया। वरना भोजपुरी इंडस्ट्री में इस तरह से अलग मुकाम बनाना आसान नहीं होता। लेकिन उस तेवर ने कनक को वह जगह दिला दिया, जहां उन्हें पहुंचना था।

किसी एक के लिए नहीं सबके लिए हैं कनक

कनक ने भोजपुरी इंडस्ट्री की उस परंपरा को तोड़ा जिसमें जोड़ियां फिक्स हो गई हैं। एक हीरो बार-बार एक ही हिरोइन के साथ आता है। यह परंपरा कनक को मंजूर नहीं था। उन्होंने दिखाया कि अगर आपमे टैलेंट है तो आप अलग-अलग हीरो के साथ आकर भी खुद को मजबूती से पेश कर पाएंगी। कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसा नहीं चाहते थे लेकिन अगर आपको कनक को लेना है तो फिर ऐसा करनाा पड़ेगा। कुछ को झुकना भी पड़ा और कुछ प्रोजेक्ट कनक को छोड़ने भी पड़े। पर, कनक नहीं झुकीं और इसीलिए वे खास हैं।


कुछ बेहतर करना है, कुछ नया करना है

कनक पांडे लगातार फिल्में नहीं करतीं। इसे लेकर जब तक कुछ लोग सवाल भी उठाते हैं लेकिन कनक जानती हैं कि उन्हें क्या करना है। वे खुद कहती हैं, मैं भेड़चाल का हिस्सा नहीं बन सकती। मुझे कुछ बेहतर और कुछ नया करना है। इसके लिए जब तक वैसी स्टोरी नहीं आती, मैं फिल्में नहीं करतीं। केवल गिनाने के लिए फिल्म मुझे नहीं करनी है। मुझे वे फिल्में करनी है जो मेरे दिल को संंतुष्टि दें।

अपनों से बेपनाह मोहब्बत करती हैं कनक

कनक पांडेय की यह भी खासियत है कि वह अपनों से टूटकर प्यार करती हैं। जो एक बार दिल में उतर गया उसके लिए कनक सबकुछ लूटा देंगी। लेकिन जो एक बार नजर से उतर गया फिर वह उनके दिल में बैठ भी नहीं पाएगा। यह हुनर भी कनक को सबसे अलग और खास बनाता है। यही वजह है कि वह चाहें दुबई में, मुंबई में हो या फिर अपने गांव में कनक कनक ही होती हैं। सबसे अलग और खास।

ये स्टोरी भी आपके दिल को पसंद आएंगी-

https://kyahotahai.com/bhojpuri-industry-ki-sunny-leone-prachi-singh-ke-bare-mein/ https://kyahotahai.com/rani-chatterjee-ke-bare-mein/ https://kyahotahai.com/rashmika-mandanna-kaun-hai-in-hindi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *