December 21, 2024
attitude breakup shayari for boyfriend in hindi 2022

Breakup Shayari in hindi 2022 | breakup shayari for boyfriend in hindi 2022 | attitude breakup shayari for boyfriend in hindi 2022


दोस्तों, ब्रेकअप होता है तो इंसान अंदर से पूरी तरह से टूट जाता है। लड़कियां टूटती हैं लेकिन वे उतना नहीं बिखरती जितना लड़के बिखर जाते हैं। कई लड़के तो देवदास बन जाते हैं। कुछ लड़कों को मैंने सिगरेट के नशे में डूबते पाया है। ऐसा मत कीजिए दोस्तों। ठीक है ब्रेकअप हुआ है। दिल तो दुखेगा ही लेकिन आगे भी तो बढ़ना है। आखिर हमारा एटीट्यूड कब काम आएगा। तो अपने एटीट्यूड को मजबूत बनाइए और उस लड़की को जो आगे बढ़ गई है अपनी लाइफ में उसे आशीर्वाद देते हुए आप भी आगे बढ़िए। चलिए नहीं बढ़ पा रहे हैं तो हम आपको कुछ शायरी और स्टेटस के जरिए आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं।

दोस्तों, पढ़िए ये शानदार और एकदम नई लेटेस्ट स्टेटस और शायरी। attitude breakup shayari for boyfriend in hindi 2022 के तहत शायरी यह कहीं और नहीं मिलेगी क्योंकि मैं खुद ब्रेकअप का शिकार रहा हूं। यह मेरे टूटे दिल से निकलीं कविताएं हैं, शायरी हैं., जिससे मैं आपके दिल को जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं टूटे दिल की शायरी। उससे पहले एक बात और…हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपको लव यू रहेगा दोस्त…।

तेरे बिना मरूंगा नहीं, सुन ले ऐ बेवफा, कल ही दूसरी पटाऊंगा, डीपी उसके साथ लगाऊंगा

तूने क्या सोचा था ब्रेकअप के बाद अब मैं शराबी हो जाऊंगा, अरे मेरी एक्स ये जान ले…शराब से अधिक नशा मेरे एटीट्यूड में है

attitude breakup shayari for boyfriend in hindi 2022

तू मेरे साथ थी, बिस्तर पर हर करवट में तूझे याद किया, अब जब तू साथ नहीं है तो भी याद करूंगा…बस जज्बात अब पहले वाले ना होंगे

अभी तेरा वक्त है मुस्कुरा ले ऐ मेरी एक्स गर्लफ्रेंड, कल तू रो-रो कर पुकारेगी मुझे, ये मेरा वादा है

वेबफाई पर तेरी हंसी मुझको आई…तेरे जाते ही मैंने एक दूसरी पटाई

breakup shayari for boyfriend in hindi 2022

तू क्यों रो रही है दिल मेरा तोड़कर, मुस्कुरा दे ताकि आराम से दूर तो जा सकूं मैं

आखिर क्यों यह सिला दिया तुमने, मेरे मासूम दिल को क्यों तोड़ दिया तुमने, क्या सिर्फ पैसा ही सबकुछ…जिसके लिए मेरे जज्बात से खेल दिया तुमने

Attitude Breakup Status In Hindi

जा तू जी ले अपनी जिंदगी, पर याद रखना दूसरों का घर जलाई है तो खुद भी जलोगी किसी दिन

मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं है. बस इतना करना अब किसी से प्यार करना तो उसे धोखा मत देना

कितना मासूम था चेहरा तेरा, जिस पर फिसल गया था मैं, काश तेरे भीतर का हैवान देखा होता

Attitude Breakup Quotes in Hindi | attitude breakup shayari for boyfriend in hindi 2022

ओह अब समझा वो सिगरेट की कश क्यों लंबी लगाई थी तूने, कुछ था तेरे भीतर जिसे राख करना चाहती थी तू

तेरे हर अंग को छुआ है मैंने, उस छुअन के सहारे जी लूंगा… जा तू खुश रह जहां जा रही है तू

तुझे आगोश में लेके पूरी रात बैठा रहता था, अब तेरी यादों को लेकर बैठूंगा…लेकिन ऐ EX शराब नहीं पीऊंगा, देवदास नहीं बनूंगा

आ कसकर चूम ले मुझे, अंतिम बार मेरे होठों को चूस ले, ये नर्माहट अब ब्रेकअप के बाद कभी नहीं मिलेगी

breakup attitude captions for instagram in hindi

तेरे आलिंगन को कभी नहीं भूल पाऊंगा, जो नई GF बनेगी उसे जब भी छुऊंगा याद तुम्हारी ही आएगी

तेरा चेहरा अब भूल जाना चाहता हूं, पर मेरी सांसों में बसी तेरी खूशबू कैसे भूलूंगा, सांस रोका तो मर जाऊंगा…अभी मरना नहीं चाहता

कभी आना तूझे अपनी नई GF से मिलवाऊंगा, तेरी तरह खूबसूरत तो नहीं लेकिन किसी के दिल से खेलने का हुनर नहीं जानती

breakup bio for instagram for boy in hindi

किसी से ये मत कहना कि तू मेरी एक्स है, जब भी किसी से चर्चा करोगी तुम, मेरी हिचकियां तुम्हें परेशान कर देंगी

चलो उठाओ अपने तीर और चला दो मुझपे, ब्रेकअप के बाद मुझे किसी हाल पर क्यों ही छोड़ना

attitude status after breakup for boy in hindi

तुम्हें हर रातों की कसम, एक रात के लिए लौट आओ, सिगरेट के धुएं में ब्रेकअप की सारी तन्हाई धुआं-धुआं करना चाहता हूं

(दोस्तों, इंस्टाग्राम के लिए यह शानदार शायरी आप कहीं और नहीं पाएंगे। इसे आप अपने किसी भी दोस्त को भेज सकते हैं। फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी इसे लगा सकते हैं। इस तरह की नई और खूबसूरत शायरी के लिए हमारे वेबसाइट पर आते रहिए। अगर आप भी शायरी लिखते हैं तो हमें भेजिए। मेल कीजिए- laxmithedude@gmail.com। आपके नाम और फोटो के साथ यहां हम उसे प्रकाशित करेंगे। यहां आने के लिए लव यू रहेगा दोस्त)

इसे भी पढ़िए

ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड के लिए एटीट्यूड शायरी, कोट, स्टेटस

गर्लफ्रेंड और ब्वायफ्रेंड के लिए 2022 की नई एटीट्यू़ड शायरी, स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टेटस

2022 की नई एटीट्यूड शायरी खूबसूरत लड़कियों के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *