akshay kumar vimal pan masala vigyapan update in hindi, akshay kumar vimal pan masala add ke bare me bataye, akshay kumar vimal pan masala vigyapan ke bare me bataye, akshay kumar vimal pan masala new update
अक्षय कुमार पद्मश्री हैं। बहुत बड़े ऐक्टर हैं। अजय देवगन औैर शाहरुख खान पहले से विमल पान मसाला का ऐड कर रहे थे। अब अक्षय कुमार ने भी पैसे लेकर ऐड कर दिया। देश भर के लोगों ने थू-थू करना शुरू किया तो सर सामने आ गए और कहा कि अरे मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। आगे से ऐसा नहीं करूंगा। गलती हो गई? सच में? पैसे आप अच्छे काम में खर्च करेंगे अच्छी बात है लेकिन ये पैसे लेकर ये ऐड करना आपके लिए क्यों मजबूरी थी। पैसे तो आपके पास बहुत हैं अक्षय जी। चलिए इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
विमल पान मसाला का एड और निशाने पर आए अक्षय
विमल पान मसाला (vimal Pan Masala) का विज्ञापन अक्षय कुमार ने किया। इसका विज्ञापन सबसे पहले अजय देवगन करते थे.। बाद में शाहरुख खान की एंट्री हुई। यह पान मसाला छा गया। तो उसने अच्छा दाम देकर अक्षय कुमार को भी ऐड में लाया। पैसे ले लिए गए और ऐड कर दिया गया। ऐड सामने आया तो लोगों ने कहा कि अक्षय जी आप बातें तो बहुत बड़ी बड़ी करते हो और एड तंबाकू का कर रहे हो। जब लोग थू-थू करने लगे तो जमीर जाग गया। अक्षय कुमार सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और कह दिए कि अब मैं नहीं करूंगा। आगे से गलती नहीं होगी। इसका पैसा मैं अच्छे काम में डोनेट करूंगा।
पर, विज्ञापन में दिखते रहेंगे अक्षय जी
अक्षय जी ने सॉरी तो बोल दिया लेकिन टर्म एंड कंडीशन के साथ। जी हां. टर्म एंड कंडीशन यह है कि पान मसाला कंपनी वाले ज्यादा होशिय़ार हैं। वे जानते हैं कि स्टार लोग फैंस के दबाव में कभी भी पाला बदल सकते हैं। तो वे पहले ही कॉन्ट्रैक्ट करवा लेते हैं। कॉन्ट्रैक्य यह है कि भले ही वह माफी मांग लें और इस ऐड से खुद को हटा लें लेकिन कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक जितने समय के लिए उन्हें ऐड के लिए बुक किया गया है तब तक उस विज्ञापन में वे दिखते रहेंगे। तो वाह अक्षय जी आपका भी काम हो गया और पान मसाला वाले का भी काम हो गया।
अमिताभ बच्चन भी मांग चुके हैं माफी
एक चीज समझ नहीं आती कि ये लोग इतने अनजान कैसे होते हैं कि इतने बड़े हो गए और इन्हें पता ही नहीं होता है कि पान मसाला या तंबाकू वाले विज्ञापनों से लोगों को क्या नुकसान होता है। इन्हें पता ही नहीं होता कि ये जो प्रोडक्ट का विज्ञापन कर रहे हैं उसमें क्या चीज है। वाह जी आपने कह दिया और हम मान लें। क्यों भाई …बाद में माफी क्यों मांगते हैं। आप तो हम सबके हीरो हैं। अरबोों रुपये हैं आप लोगों के पास तो फिर इस तरह के विज्ञापन करने के लिए क्या मजबूरी आ जाती है। कमला पसंद का विज्ञापन किए। पैसे लिए और बाद में लोग थू-थू करने लगे तो माफी मांग ली। क्यों भाई…पहले ही मना कर दिए होते। विज्ञापन करने की क्या जरूरत थी।
https://kyahotahai.com/priyanka-chopra-ki-beti-ka-nam-kya-hai-hindi-me-bataye/
बाद में क्यों खुलता है इनका दिमाग?
अगर आप हीरो हैं और दूसरों के आदर्श हैं तो आपको वैसा ही काम करना चाहिए जिससे आपकी छवि खराब ना हो। कुछ पैसों के लिए इस तरह के काम नहीं करने चाहिए। आप चाहें जो भी वजह बताएं लोग जानते हैं और खुद आप भी अंदर से जानते हैं कि आपसे गलती हुई है। पैसों की लालच में आपने कर तो लिया लेकिन जब वही समाज आप पर सवाल उठाने लगता है तो आप माफी मांग लेते हैं। माफी मांगना अच्छी बात है लेकिन अच्छा यह हो कि आप ऐसी गलती करें ही नहीं।
तो क्या माफी मांगकर गलत किया?
नहीं, मैंने ऐसा नहीं कहा। उन्होंने बहुत अच्छा किया। माफी मांगना भी जिगर का काम है। सब कोई माफी भी नहीं मांगता। अब देखिए अजय देवगन और शाहरुख खान आज तक ऐड कर रहे हैं। वे नहीं मांगते माफी। कोई बात नहीं। लेकिन माफी मांग लिए लेकिन हम लोग चाहते हैं कि आप हमारे आदर्श हीरो हैं, अगर आपने यह कदम नही उठाया होता तो हमें आप पर कहीं अधिक गर्व होता।
(दोस्तों, आपको क्या लगता है हमारे हीरो ऐसा क्यों करते हैं तुरंत कमेंट करके बताइए हम आपकी राय को भी यहां पर स्टोरी के रूप में दिखाएंगे आपके नाम के साथ) (दोस्तों, यह सिर्फ विचार है, हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है)
यह भी पढ़ें-
https://kyahotahai.com/sachi-kahaniya-in-hindi/
https://kyahotahai.com/kim-kardashian-new-sex-tape-scandal-update-ray-j/