December 22, 2024
500 rupaye laga kar lakho ka business kaise kare

क्यों शुरू करना चाहिए चाय का बिज़नेस ? कैसे शुरू करे चाय का बिज़नेस? 500 rupaye laga kar lakho ka business kaise kare

500 rupaye laga kar lakho ka business kaise kare 2022: आजकल लोगों का रुख जॉब से ज्यादा बिज़नेस की ओर है। यहां तक कि लोग अपनी अच्छी खासी जॉब छोड़ कर बिज़नेस ज्वाइन कर रहे है। कोई मासालों का,कोई फर्नीचर का,तो कोई ऑनलाइन खाना बेचने का बिज़नेस कर रहा है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे कम कीमत में सबसे अधिक मुनाफा देने वाला बिजनेस है। आप सिर्फ 500 रुपये में इसे शुरू करके जल्द ही करोड़पति बन जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में…

आप सुनकर चौंक जाएंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस ” चाय का बिज़नेस” है। आप इस बिज़नेस के कमाई का अंदाजा ऐसे लगा सकते है कि एक MBA स्टूडेंट अपनी स्टडी छोड़ कर चाय के बिज़नेस से आज करोड़पति है।


जी हां! हम बात कर रहे है प्रफुल्ल बिल्लौर की जो आज MBA चायवाला के नाम से हर जगह फेमस है। ये एक MBA स्टूडेंट होने के बावजूद इन्होंने चाय का बिज़नेस शुरू किया। आज इनका टर्नओवर करीब 5 से 6 करोड़ रुपए है और ये पूरे देश में दूसरे सबसे ज्यादा popular चाय वाला है।


अब आप इस बिज़नेस के income का अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसे में साफ है कि आप भी सिर्फ एक चाय की दुकान खोलकर करोड़पति बन सकते हैं। बस आपको सही जगह की तलाश करनी है और तुरंत एक चाय की दुकान खोल देनी है। आज ही खोलिए चलिए बताते हैं कि क्यों चाय का बिजनेस करना चाहिए।

क्यों शुरू करना चाहिए चाय का बिज़नेस  500 rupaye laga kar lakho ka business kaise kare 2022

चूंकि हमारा भारत देश सम्पूर्ण विश्व में चाय उत्पादन में दूसरे नंबर पर है ।पहले स्थान पर चीन है। भारत में जितना चाय का उत्पादन किया जाता है उसमे से लगभग 70 % चाय का उपभोग भी किया जाता है। अब इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते है कि भारत में चाय पीने वालों की संख्या कितनी अधिक है।

यहां अनेकों प्रकार की चाय जैसे कार्डमोम टी , ग्रीन टी ,लेमन टी, मेंथॉल टी इत्यादि का उपभोग किया जाता है। लेकिन इन सब में सबसे अधिक उपभोग बागानों में उगने वाली चाय का ही किया जाता है। भारत में असम और दार्जिलिंग दो ऐसे स्थान है जो गुणवत्तायुक्त पैदावार के लिए प्रसिद्ध है।

हमारे देश में कामकाजी लोग अपने कार्यालयों के बाहर स्थित tea shop में चाय पीना काफी पसंद करते है। भारत में पूर्वी एवम् उत्तर भारत के लोग दक्षिण और पश्चिम भारत के लोगों की तुलना में चाय का उपभोग अधिक करते है।

इसलिए इन दोनों दिशाओं में चाय का बिज़नेस काफी अच्छा चलता है ।वैसे चाय की लत इतनी आसानी से नहीं छूटती ।जैसे ही चाय का मन हुआ लोग tea shop पहुंच जाते है।

500 rupaye laga kar lakho ka business kaise kare

कैसे शुरू करे चाय का बिज़नेस  500 rupaye laga kar lakho ka business kaise kare 2022

यदि आप किसी व्यक्ति से पूछते है कि आप चाय का बिज़नेस शुरू करना चाहते है,तो कैसे करे ? तो वह व्यक्ति आपको बहुत ही आसानी से बता देता है कि कोई अच्छी जगह ढूंढ़ कर थोड़ा सामान लेकर शुरुआत कर सकते है। जो कि सही भी है।

चाय का बिज़नेस शुरू करने में आपको अधिक लागत की आवश्यकता नहीं पड़ती है । आप कम लागत में भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। बिज़नेस को शुरू करने में कोई risk भी नहीं है। लेकिन फिर भी बिज़नेस शुरू करने से पहले बहुत सी बातों पर ध्यान देना जरूरी है।

जैसे_ tea shop कैसी जगह पर है, उस जगह पर चाय पीने वालों की संख्या कितनी है, वहां का माहौल कैसा है? आदि । इन सभी बातों का अच्छी तरह से विश्लेषण करने के बाद ही आपको बिज़नेस शुरू करना चाहिए । क्योंकि इन्हीं सब बातों पर आपके बिज़नेस की सफलता और असफलता निर्भर करती है।

चाय के बिज़नेस में लोकेशन का क्या महत्व है  500 rupaye laga kar lakho ka business kaise kare 2022

जैसा कि हम लोकेशन के बारे में आगे भी बात कर चुके है। चाय के बिज़नेस में लोकेशन का बड़ा ही महत्व है । इस बिज़नेस में यदि लोकेशन का चयन सही तरीके से नहीं किया गया तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन फिर भी कुछ लोग इस बात को नजरंदाज का देते है ।

क्योंकि इस बिज़नेस में लागत बहुत कम लगता है। लोग ये सोच कर बिज़नेस कही भी शुरू कर देते है कि यदि उनका बिज़नेस नहीं भी चला तो भी उनका कोई ज्यादा नुकसान नहीं होगा ।लेकिन कोई भी बिज़नेस ये सोचकर कभी भी शुरू नहीं करना चाहिए । वरना नुकसान के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगेगा।


इसलिए इस बात पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि जिस लोकेशन में बिज़नेस शुरू किया जा रहा है वहां का माहौल कैसा है ,चाय पीने वालों की संख्या कितनी है आदि। यदि वहा के लोग चाय पीने इच्छुक नहीं है तो वह बिज़नेस शुरू करना मतलब घाटे का सौदा करना है।

कितनी हो सकती है कमाई  500 rupaye laga kar lakho ka business kaise kare 2022

यह तो इस बात पर निर्भर करता है कि रोज कितनों की संख्या में लोग चाय पीने आते है और प्रति कप चाय आप कितने रुपए में देते है। यदि चाय पीने वाले लोगों की संख्या अधिक है ,तो आपकी कमाई भी अधिक हो सकती है ।

आप स्थान के माहौल के आधार पर चाय को 15 रुपए या 20 रुपए में भी बेच सकते है। जिससे आपको 10 रुपए से 16.5 रुपए का लाभ हो सकता है । भारत में प्रति माह एक प्रतिष्ठित टी स्टॉल 40,000 रुपए से 1,00,000 रुपए के बीच कहीं भी आसानी से लाभ कमा सकता है।

यह भी पढ़ें-

घर बैठे पैसे यहां से कमाएं, तुरंत क्लिक करें

पीएम मोदी की सभी जरूरी योजनाओं के बारे में जानेंं जो आपको पहुंचा सकती हैं फायदा

सेक्स एजुकेशन की पूरी स्टोरी यहां पर है

नगर निगम , नगर पालिका या ग्राम पंचायत का इस बिज़नेस से क्या लेना देना है  500 rupaye laga kar lakho ka business kaise kare 2022

इस बात को हम इस तरह से समझ सकते है। जैसा कि हम चाय का बिज़नेस शुरू करने के लिए ठेला भी लगा सकते है और दुकान किराए पर भी ले सकते है ।

लेकिन स्टॉल लगाने से पहले हमें स्थानीय प्राधिकरण जैसे _ नगर निगम नगर पालिका या ग्राम पंचायत इत्यादि से परमिशन लेनी होती है और रेहड़ी या ठेला लगाने के बदले जो भी दैनिक या मासिक शुल्क तय होता है ,उसका भुगतान भी करना होता है।

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों आज आपने सीखा कि 500 rupaye laga kar lakho ka business kaise kare 2022 . उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद अआई होगी । यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में जरूर पूछें। हमें जवाब देने में खुशी होगी। यदि यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को गूगल में जरूर सर्च करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *