November 22, 2024
Testbook app kya hai hindi

Testbook ऐप से कैसे पढ़ें, testbook ऐप कैसे चलाएं, testbook ऐप का फायदा, Testbook app kya hai hindi

testbook app kya hota hai: दोस्तों, आज फिर एक बहुत ही जरूरी जानकारी युवाओं के लिए। Testbook app kya hota hai? अगर आप भी स्टूडेंट हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं तो इस ऐप के बारे में जरूर सुना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको इस ऐप के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं। इसके फायदे और नुकसान? इस ऐप से सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे कर सकते हैं, नौकरी कैसे पा सकते हैं? सबकुछ यहां मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, आज का जमाना ऐप्स का जमाना है। हर चीज मोबाइल पर उपलब्ध है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तो कई सारे ऐप बाजार में हैं जो कि दावा करते हैं कि वे सबसे अच्छा पढ़ाते हैं। लेकिन testbook ऐप इन सबमें अलग है। क्योंकि यहां दावा कम और पढ़ाई ज्यादा है। तो जहां दावे सिर्फ होते हैं वहां पढ़ाई नहीं होती। जहां पढ़ाई होती है वहां दावों की जरूरत ही नहीं होती। उनका रिजल्ट ही बोलता है।

तो ऐसा ही एक ऐप है testbook ऐप। इस ऐप से पढ़ने वालों से पूछिएगा वे खुद बताएंगे कि यह ऐप उनके लिए क्यों खास है। हम नीचे इसके बारे में सारी जानकारी आपको देने जा रहे हैं। जिससे आप भी आसानी से अपने मोबाइल में ना सिर्फ यह ऐप चला पाएंगे बल्कि इसका फायदा उठाकर जल्दी से जल्दी सरकारी नौकरी में भी चले जाएंगे। तो चलिए फटाफट शुरू करते हैं।

Testbook app kya hai hindi

Testbook app क्या है? (What is Testbook app in hindi)  Testbook app kya hai hindi

दोस्तों, टेस्टबुक ऐप एक ऑनलाइन ट्यूटोरियल ऐप है, जहां सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सारी सामग्री उपलब्ध हैं। यहां टेक्स्ट और वीडियो दोनों ही फॉर्मेट में स्टडी मैटेरियल आपको मिल जाएगा। आपकी तैयारी कैसी है और परीक्षा के लिए कितने तैयार हैं इसके लिए समय-समय पर आप यहां लाइव टेस्ट भी दे सकते हैं।

यही वजह है कि यह ऐप इस समय प्रतियोगी छात्रों में सबसे तेजी से पॉपुलर हो रहा ऐप बन गया है। इस ऐप के बारे में हर कोई जानाना चाहता है। गूगल में यह ऐप सबसे अधिक सर्च होता है तो इसके पीछे वजह यही है कि यहां जो स्टडी मैटेरियल है वह इतना टू द प्वाइंट है कि आपको कहीं और से सामग्री लेने की फिर जरूरत नहीं पड़ती है।

हर सब्जेक्ट पर फोकस होकर आपको सामग्री मिलती है। सबसे बड़ी बात कि आपको आपका लक्ष्य साफ होता है दिमाग में और फोकस स्टडी मैटेरियल मिल जाए तो फिर कोई भी बड़ा ऐग्जाम क्रैक करना मुश्किल नहीं होता है। टेक्स्ट बुक ऐप इस मामले में प्रतियोगी छात्रों के लिए सबसे बेहतर साबित हो रहा है।

एक आंकड़े के मुताबिक आज एक करोड़ से अधिक छात्र इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं। पिछले कई महीनों में इस ऐप से पढ़ने वाले छात्रों ने कई बड़ी प्रतियोगिताओ में बड़ी बाजी मारी है तो आज ही आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

testbook app की खासियत क्या है  Testbook app kya hai hindi

  • हर सामग्री आपको वीडियो और टेक्स्ट हर प्रारूप में उपलब्ध है।
  • स्टडी मैटेरियल टू द प्वाइंट उपलब्ध है।
  • स्टडी मैटेरियल में आपको कहीं और से कोई सामग्री लेने की जरूरत महसूस नहीं होती है।
  • खुद की तैयारी आंकने के लिए लाइव टेस्ट देने का मौका होता है।
  • सरकारी नौकरी के लिए स्पेसिफिक स्टडी सामग्री कहीं और इतने अच्छे से नहीं मिलेगा।
  • हिंदी और अंग्रेजी के साथ कई रिजनल लैंग्वेज में सामग्री उपलब्ध है।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के टॉपर्स द्वारा इसके मॉक पेपर बनते हैं जो कि आपके लिए हमेशा ही बेहतर साबित होगा।
  • प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए स्टडी मैटेरियल बना है इसलिए सफलता के चांस अधिक हैं।
  • यहां प्रचार अधिक नहीं है लेकिन पढ़ाई अधिक है।
  • प्रचूर मात्रा में स्टडी मैटेरियल है।
  • हर एक परीक्षा के लिए आपको अलग से स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जाता है।

testbook app पर रजिस्टर कैसे करें  Testbook app kya hai hindi

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाइए।
  • अब testbook app सर्च कीजिए और इंस्टाल कीजिए।
  • इसके ओपन होने के बाद आपको भाषा चुनना है।
  • आप जिस भी भाषा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए।
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर डालिए।
  • अब देखिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आया है।
  • इसे दर्ज कीजिए और क्लिक कीजिए।
  • अब अपना नाम और ईमेल आईडी भरिए।
  • अब देखिए नीचे लिखा है let’s get started!
  • अब इस पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपके पास target exam का ऑप्शन है।
  • इसका मतलब है कि आप किस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं। जैसे बैंक का या फिर एसएसी या अन्य कोई परीक्षा। जो भी करना है उसे चुन लीजिए।
  • अब आप  start prepared पर क्लिक कीजिए।
  • अब आप इस ऐप में रजिस्टर हो गए हैं। अथाह स्टडी मैटेरियल आपके स्वागत में खड़ा है। इस समुंदर में उतरिए और अपने मोती चुन लीजिए। और हां सलेक्शन हो जाए तो नीचे कमेंट में जरूर बता दीजिएगा।

testbook app से तैयारी कैसे शुरू करें  Testbook app kya hai hindi

  • ऐप में साइनअप करिए और खुद को रजिस्टर कर लीजिए।
  • पासवर्ड को हमेशा के लिए सेव कर दीजिए ताकि बार-बार आपको ऐसा न करना पड़े।
  • अब आप ऐप को ओपन कीजिए।
  • सरकारी नौकरी के ऑप्शन में जाइए।
  • यहां हर तरह की सरकारी नौकरी के लिए लाइव क्लासेस चल रहे हैं।
  • आपको क्या तैयारी करनी है उसे चुन लीजिए।
  • इन लाइव क्लासेस में ज्वाइन क्लासेस का विकल्प मिलेगा।
  • ज्वाइन क्लासेज पर क्लिक करते ही आप यहां ज्वाइन हो जाएंगे।
  • अब इस लाइव क्लास से आप तैयारी शुरू कर सकते हैं।
  • तैयारी कैसी चल रही है इसके लिए बीच-बीच में टेस्ट जरूर देते रहिए।
  • टेस्ट देने से अपनी खुद की तैयारी कहां तक पहुंची है इसका पता चल जाता है।

TestBook app की यह खासियत भी जान लीजिए  Testbook app kya hai hindi

  • यहां हर तरह के सरकारी एग्जाम की जानकारी आपको मिल जाएगी।
  • यह एग्जाम कब होना है और इसके लिए क्या पढ़ें। कितना पढ़ें कैसे पढ़ें यह सारी जानकारी यहां मिल जाएगी।
  • SSC, Banking, Teaching, Civil Services , Engineering, Police, Defence, सबकी तैयारी यहां से आप कर सकते हैं।
  • यहां आप सीधे लाइव क्लास में देश के सबसे बेहतरीन शिक्षकों द्वारा तैयार मैटेरियल से तैयारी करते हैं।
  • इस ऐप पर आप समय-समय पर टेस्ट देकर अपनी तैयारी की क्षमता को देखते हैं।
  • किसी एग्जाम में क्या कट ऑफ गया और आगे क्या कट ऑफ रहेगा कितना स्कोर करना चाहिए इसकी जानकारी आपोक यहां मिल जाती है।
  • आपको हर प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी सबसे अच्छी किताबों के बारे में भी बताया जाता है ताकि उन्हें खरीदकर ऑफलाइन भी आप पढ़ते रहें।
  • किसी भी एग्जाम के बारे में पूरी डिटेल यहां मिल जाएगी। यानी आप जिस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं वह एग्जाम कब है? एडमिट कार्ड कब आएगा? कहां से डाउनलोड करेंगे? कितना कटऑफ होगा? कितने प्रश्न हल करें? मतलब पूरा एक खाका आपको दे दिया जाएगा ताकि आपकी राह और आसान हो जाएगी।
  • आत्मविश्वास पैदा किया जाता है ताकि छात्र पॉजिटिव एप्रोच रखे और तैयारी करे।
  • आपको होनहार छात्रों के उदाहऱण दिए जाते हैं ताकि आप प्रेरित हों और आगे बढ़ें।

Live Online Coaching Course का भी ले सकते हैं फायदा  Testbook app kya hai hindi

  • इस ऐप की खासियत यह है कि आप यहां पर लाइव ऑनलाइन Coaching कोर्स का भी फायदा ले सकते हैं।
  • आपको लाइव इस कोचिंग का हिस्सा बनना होगा और इसके लिए ऐप में रजिस्टर करना होगा।
  • आप चाहें तो अपने के लिए एक पर्सनल ट्यूटर हायर कर सकते हैं।
  • यह ट्यूटर पूरी तरह से आपकी तैयारी पर फोकस करेगा उसका ध्यान कहीं और नहीं होगा।
  • इससे आपको कोई भी तैयारी व्यक्तिगत रूप से करने से भी फायदा होगा।
  • इसका फायदा यह भी है कि पर्सनल ट्यूटर रखकर भी जब चाहें तब आप इसके लाइव कोर्स में सारे बच्चों के साथ तैयारी का भी लाभ ले सकती हैं।
  • ऐसा करने से दोहरा फायदा होता है। एक तो कई बच्चों के साथ जुड़ने से बाहरी नॉलेज भी होता है और पर्सनल ट्यूटर आपकी अलग तैयारी भी करा रहा होता है।
  • इस कोचिंग में अक्सर वही टीचर्स आते हैं जो पहले इस परीक्षा को क्रैक कर चुके हैं। ऐसे में आपके लिए राह आसान हो जाती है।

इसे भी पढ़िए

छात्र घर बैठे ऑनलाइन कमाई कैसे करें, अतिरिक्त कमाई (सभी ट्रिक)

सरकारी योजनाओं की सारी जानकारी यहां से लें

Testbook Test Series के बारे में जानें  Testbook app kya hai hindi

  • यह इस ऐप का सबसे खास चीज है। टेस्ट सीरीज जो वास्तव में आपको किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करता है।
  • आप कितना भी पढ़ाई कर लें लेकिन अगर समय-समय पर आपका टेस्ट नहीं होगा तो परीक्षा में आप बेहतर नहीं कर पाएंगे।
  • खुद को समय-समय पर टेस्ट करते रहने के लिए टेस्टबुक टेस्ट सीरीज सबसे बेहतर ऑप्शन है। ट
  • यहां आपको फ्री में और कुछ टेस्ट सीरीज बेहद कम पैसे में मिल जाते हैं।
  • आपने कुछ तैयारी की है और उसे आंकना चाहते हैं तो इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा जरूर बनिए।
  • यह पेपर वे लोग तैयार करते हैं जो पहले इस परीक्षा को क्रैक कर चुके हैं।
  • ऐसे में लगभग इसी पैटर्न पर आपको परीक्षा में सवाल मिलेंगे। तो अगर आप यहां बेहतर करेंगे तो पूरा चांस है कि परीक्षा में भी आप बेहतर करेंगे।
  • तो इस सीरीज में आपको 100 प्रश्नों को 60 मिनट में हल करना होगा।
  • यह लाइव टेस्ट होगा ताकि आप चीटींग न कर पाएं।
  • समय खत्म होते ही टेस्ट बंद हो जाएगा।
  • बाद में इस ऐप के एक्सपर्ट आपका पेपर चेक करके आपको बता देंगे कि आपने क्या स्कोर किया है।
  • इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि आपकी तैयारी अभी कहां पर है और कहां तक उसे बढ़ाना है।
  • इसके बाद आप इनसे संपर्क कर सकते हैं और आगे की तैयारी के लिए टिप्स ले सकते हैं।

Testbook ऐप यूज करना क्या सेफ है  Testbook app kya hai hindi

बहुत ही अच्छा सवाल है। जी हां, दोस्तों यह ऐप बिल्कुल ही सेफ है। बल्कि मैं कहता हूं कि देश के कुछ चुनिंदा ऐप ही हैं जो सरकारी नौकरी पर इतना फोकस होकर काम कर रहे हैं। तो अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं और किसी ऐप की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

इसे यूज करना भी आसान है और यहां पर एक्सपर्ट भी अच्छे हैं जो कि आपको बिल्कुल ऑफलाइन स्टूडेंट की तरह अपने सामने मौजूद ट्रीट करते हुए तैयारी का मौका देते हैं। यहां आप समय-समय पर अपनी तैयारी भी आंकते हैं और आगे के लिए इस परीक्षा को क्रैक कर चुके टीचर्स से ट्रिक भी लेते हैं।

ये सारे ट्रिक आपको तब काम आते हैं जब आप इस एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र पर बैठते हैं। क्योंकि वहां पढ़ाई के साथ-साथ ट्रिक बहुत ही जरूरी होते हैं जो कि आपको इस ऐप पर मिल जाता है। तो चलिए बेस्ट ऑफ लक। इस ऐप से तैयारी कीजिए और अपने जीवन में कुछ बेहतर कीजिए। जय हिंद…

अंतिम शब्द

दोस्तों उम्मीद है कि आपको Testbook app kya hai hindi के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में कोई और भी डाउट है तो नीचे कमेंट कीजिए हम तुरंत उसका जवाब देंगे। हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए गूगल में kyahotahai.com को सर्च करते रहिए। लव यू रहेगा यहां आते रहने के लिए….।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *