October 30, 2024


sachin ki love story hindi me, sachin aur anjali ke pyar ki kahani, sachin aur anjali kaise mile, sachin ki prem kahani hindi me, sachin tendulkar ki love story hindi me, sachin ke janmdin par unki kahani

दोस्तों, आज क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है। सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में क्या कुछ किया है, वह किसी से छिपा नहीं है। उनके आंकड़े ऐसे हैं जिनको पार पाना असंभव सा ही दिखता है। लेकिन इस शानदार खिलाड़ी की प्रेम कहानी भी कम शानदार नहीं है। अंजलि तेंदुलकर एयरपोर्ट पर सचिन से मिली थीं और पहली नजर में ही प्यार हो गया था। ऐसा प्यार कि सचिन को देखकर वह भूल गई थीं कि वह एयरपोर्ट पर अपनी मां को लेने आई हैं। तो चलिए सचिन और अंजलि के मिलन की खूबसूरत कहानी आपको सुनाते हैं।

सचिन को पहली बार देखा तो इश्क कर बैठी, सहेली ने कहा, सुनो…

दोस्तों, अंजलि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एयरपोर्ट पर वह पहली बार सचिन को देखी थीं। घुंघराले बाल वाला क्यूट सचिन तब सिर्फ 17 साल के थे। अंजलि तब 23 साल की थीं। अंजलि की एक दोस्त ने बताया कि यह इंडियन क्रिकेट टीम का शानदार खिलाड़ी है। अंजलि को क्रिकेट से लगाव नहीं था। लेकिन सचिन से लगाव हो गया था। वह पहली नजर का इश्क था जो अचानक परवान चढ़ा।

उनकी किताब यहाँ से ले

मां को भूल सचिन के पीछे भागीं अंजलि और चिल्लाया…

अंजलि भूल गईं कि वह वहां एयरपोर्ट पर अपनी मां को रिसीव करने आई हैं। वह सचिन को तेजी से बाहर निकलते देखीं तो उनके पीछे दौड़ पड़ीं। वह सचिन-सचिन चिल्लाते हुए उनके पीछे दौड़ीं। उनके चेहरे पर मुस्कान भी था कि वह अपने चहेते खिलाड़ी के पीछे भाग रही हैं।

 

सचिन इतने शर्मीले थे कि पीछे मुड़कर भी नहीं देखा

सोचिए 17 साल के सचिन पर तब क्या बीती होगी जब एयरपोर्ट पर एक लड़की उनका नाम लेकर उनके पीछे भाग रही हो। सचिन तो इतने शरमा गए कि उन्होंने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं कि कौन चिल्ला रहा है। उन्होंने अंजलि को बिल्कुल भी नहीं देखा और तेजी से बाहर निकल गए। अब आप सोचिए कि अंजलि पर क्या बीती होगी। जिनसे पहली नजर में इश्क हो जाए, वह अनदेखा करके निकल जाए। लेकिन अंजलि समझ गई थी कि वह शरमा कर पीछे नहीं मुड़े हैं। इससे उनका प्यार और मजबूत हो गया।

लेकिन सचिन ने कनखियों से अंजलि को देखा था, ऐसे हुआ खुलासा

सचिन भले ही उस समय तुरंत भाग लिए थे लेकिन उन्हें भी अंजलि में दिलचस्पी जग गई थी। उन्होंने कनखियों से अंजलि को देख लिया था। इसका खुलासा तब हुआ जब सचिन का नंबर जुगाड़कर अंजलि ने उन्हें फोन किया था। अंजलि ने उन्हें बताया था कि उन्होंने एयरपोर्ट पर उन्हें देखा और आवाज भी दी थी। इस पर सचिन ने कहा कि उन्होंने भी उन्हें देखा था। इस पर तपाक से अंजलि ने पूछा-बताओ तो मैं किस रंग का टीशर्ट पहनी थी। सचिन ने तुरंत सही जवाब देते हुए कहा कि ऑरेंज कलर का। बस यहीं से प्यार का सिलसिला चल पड़ा।

पत्रकार बनकर इंटरव्यू के बहाने पहुंची सचिन के घर

सचिन से मिलने के बाद अब अजंलि खुद को उनसे दूर नहीं रख पा रही थीं। यही वजह थी कि उन्होंने खुद को महिला पत्रकार बताकर सचिन के घर पर सीधे पहुंच गई थीं। हालांकि सचिन की भाभी को शक हो गया था कि यह महिला पत्रकार नहीं हैं बल्कि सीन में कुछ तो क्लाइमेक्स है। और यहीं से सिलसिला शुरू हुआ जब परिवार के लोगों ने सचिन से कहा कि अरे भाई अब खुलकर बोल दो। साफ कर दो सबकुछ। और फिर सचिन तो नहीं बताए लेकिन बाद में अंजलि ने ही उनके परिवार को दोनों के बारे में बता दिया।

5 साल का रिश्ता शादी में बदल गया

इस तरह से 5 साल एक दूसरे के साथ रिश्ते में रहने के बाद अंजलि और सचिन ने 1995 में शादी कर ली। आज दोनों के दो बच्चे हैं और दोनों ही बेहद खुशहाल हैं। इनकी प्रेम कहानी दुनिया के लिए एक समर्पण भरी प्रेम कहानी का भी नजरिया है। यही वजह है कि लोग इन्हें एक बेस्ट कपल के रूप में भी देखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *