प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी, रुठे प्यार को खुश करने वाली शायरी, naraj jaan ko khush karne wali shayari
naraj jaan ko khush karne wali shayari: दोस्तों, आज हम आपके लिए कुछ यूनिक शायरी लाए हैं। अगर आपकी जान या आपके जानू आपसे रूठ गए हैं तो फिर आप ये शायरी उन्हें भेज दीजिए। पक्का वादा है कि वे तुरंत मान जाएंगी या मान जाएंगे। ये ऐसी शायरी है जो आपको कहीं और नहीं मिलेगी। ये सारी शायरी बिल्कुल मेरे दिल से निकली हुई शायरी है। इसलिए इसे पूरा पढ़िएगा और शेयर भी करिएगा।
दोस्तों, दुनिया का सबसे अनमोल तोहफा है प्यार। अगर हमारे जान ही हमसे रूठ जाएंगे तो फिर हमारे जीने का मतलब ही क्या रह जाएगा। अगर हमारे जान ही हम से मुंह मोड़ लेंगे तो फिर कौन हम से अपना नेह लगाएगा। इसलिए अपनी जान को या अपने जानू को कभी रूठने ना दें। वे रूठे हैं तो हमारी शायरी उन्हें सुनाते रहें। उन्हें भी मजा आएगा और आपको भी। आपके रिश्ते हमेशा बने रहेंगे। यह दुआ करता हूं। तो चलिए शुरू करते हैं।
नाराज जान को खुश करने वाली शायरी | naraj jaan ko khush karne wali shayari 2022
तुम जो भी हो मेरे लिए सबसे अनमोल हो, रूठो मत वरना मेरी जान निकल जाएगी
नाराज हूं तो मुझे मनाया भी करो, सिर्फ यह कह देना कि मैं बेवफा हूं सही तो नहीं
मेरी नाराजगी दिखती है लेकिन अपना सलीका नहीं बदलती हो, अब आखिरी बार मान जाओ…जैसा कहोगी वैसा ही करूंगा मैं
मिलाया तो था फोन तुम्हें, मैसेज भी किए थे कई सारे, तुमने देखा ही नहीं और बेवफा भी कह दिया
इस कदर भी क्या रूठना की जमाना भी मुझसे खफा हो जाए, तुम साथ रहती हो तो दुनिया जीत लेता हूं
मेरी जान हो तुम, तुम्हारे बगैर मैं जीऊंगा कैसे
उनके कहने पर तुमने मुझसे बोलना छोड़ दिया, वही जो तुम्हारा नाम लेकर मुझसे न जाने क्या-क्या कहते हैं
दुनिया की बातों का इतना परवाह करती है, कभी मेरे दिल में उतरकर देखो …सिर्फ प्यार का समुंदर दिखेगा इसमें
नाराज हो तो मना लूंगा, तुम्हें अपना बना लूंगा, ऐ जान ये वादा है तुझसे, तेरे लिए अपनी जान कुर्बान कर दूंगा।
सोचा था कि जान है मेरी रूठकर जाएगी कहां, क्या पता था कि जमाने वाले इतने दोगले निकलेंगे
तुम्हें पहली बार देखा तो जैसी लगी थी तुम, नाराज होने के बाद वैसी ही दिखती हो मेरी जान
तेरा रूठना गलत नहीं है, रूठ कर ना मानना गलत है
तुम रूठ जाओगी तो मेरी जिंदगी में पतझड़ आ जाएगी, तुम खुश रहोगी तो मैं बसंत में रहूंगा।
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं है., एक बार मुस्कुरा तो दो हर जंग जीत लूंगा।
देखूंगा तुम्हारी जिंदगी में और कौन आता है, मैं तो चाहूंगा कि लौट आओ तुम
मुझसे बड़ा चाहने वाला कोई और ना मिलेगा, पूरी दुनिया में तुम्हारे नखरे उठा ले कोई और न मिलेगा।
तुम हो तो मैं हूं,. तुम्हारे बगैर मेरा कुछ भी नहीं, है मुझ पर विश्वास तो रूठना छोड़ा लौट आओ तुम।
पहली दफा का गुस्सा अच्छा लगता है, पर बार-बार रुठना ऐतबारे गलत काम है
तुम्हारा हर नखरा उठा लूंगा मेरी जान, बस हर बात पर रुठा ना करो, निकल जाती है मेरी जान
तुम खफा होती हो तो जैसे लगता है सबकुछ रूठा-रूठा सा है मुझसे, मेरी जिंदगी तुमसे है जरा मुस्कुरा तो दो
यूं तो तुमसे हर बात की थी मैंने, बस रूठने की वजह नहीं पूछ पाया
वो आखिरी रात थी जिसमें रूठी थी तुम, उस रात के बाद मैं किसी और के साथ हमबिस्तर न हुआ।
उस रात तुम मेरे आगोश में थी. अगली रात भी तुम्हीं आगोश में थी, तो फिर ये नए नाम को लेकर रूठना शोभा नहीं देता
तुम्हें छोड़कर कोई मेरे साथ हमबिस्तर नहीं हो सकता, जब मान जाओगी तो लौट आना तुम