January 25, 2025
Loitering meaning in Hindi

गांव में लाइट्रिंग किसे कहते हैं, लाइट्रिंग करना क्या होता है, लाइट्रिंग करना क्या होता है, Loitering meaning in Hindi

Loitering meaning in Hindi: दोस्तों, आज एक बार फिर हम आपके लिए एक रोचक जानकारी लेकर आए हैं। आप अक्सर गांवों में जाते होंगे तो वहां सुनते हों कि फलां लाइट्रिंग कर रहा है या लाइट्रिंग करने गया है। यहां तक कि बिहारी जहां भी जाते हैं वे इस शब्द को जरूर बोलते हैं। यूपी के भी पूर्वांचल के लोग यह शब्द जरूर बोलते हैं। ऐसे में जो लोग लाइट्रिंग नहीं जानते वे जरूर पूछते हैं कि आखिर लाइट्रिंग का मतलब क्या होता है? दोस्तों, इसके कई मतलब हैं। नीचे हम इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

लाइट्रिंग शब्द ज्यादातर भोजपुरी बेल्ट में लोकप्रिय है। हालांकि दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में भी जहां बिहारी लोग अधिक संख्या में पहुंच गए हैं यह शब्द पहुंच गया है और इसी तरह से अब अमेरिका और यूरोप के कई देशों में जहां बिहार के लोग हैं वहां भी यह शब्द खूब बोला जाता है।

सोशल मीडिया के इस दौर में आप यूट्यूब पर बहुते सारे भोजपुरी कॉमेडी वीडियो पा जाएंगे जिसमें लाइट्रिंग शब्द तो इतना बार आता है कि जैसे लगता है कि वीडियो बनाने वाले ने उसमें लाइट्रिंग ही कर दिया है। ऐसे में आपके मन में फिर यह सवाल आया होगा कि आखिर ये लाइट्रिंग है क्या और बिहारी लोगोंं के बीच यह इतना लोकप्रिय क्यों है तो चलिए इसके बारे में फटाफट विस्तार से बताते हैं।

Loitering meaning in Hindi

लाइट्रिंग का मतलब क्या होता है | Loitering meaning in Hindi

दोस्तों, लाइट्रिंग शब्द का मतलब अगर सीधे तौर पर कहेंगे तो हगना होता है। हगना एक स्लैंग शब्द है जो कि बिहार और यूपी के भोजपुरी बेल्ट में प्रयोग होता है। अगर हिंदी में कहें तो शौच जाने को लाइट्रिंग जाना कहते हैं। लेकिन इसके कई और भी मतलब हैं जिसके बारे में हम नीचे आपको बताएंगे। अभी यह जान लीजिए कि जैसे हिंदी में शौच या अंग्रेजी मे टाइलट जाना कहते हैं उसे ही भोजपुरी स्लैंग शब्द में लाइट्रिंग जाना कहते हैं। इसे अंग्रेजी में Latrine लिखते हैं।

चूंकि यूपी और बिहार के लोग Latrine को लैट्रिन नहीं बल्कि लाइटरिंग बोलते हैं इसलिए वे गूगल पर भी Loitering लिखकर ही सर्च करते हैं। जबकि इसका अंग्रेजी में सही शब्द Latrine होता है। अगर आप Latrine का हिंदी देखेंगे तो पाएंगे कि जमीन में गड्ढा खोदकर बनाया गया शौचघर होता है।

इसका मतलब साफ है कि बिहारी लोगों को वास्तव में Latrine बोलना चाहिए यानी हिंदी में लैट्रिन बोलना चाहिए लेकिन वे बोलते क्या हैं। वे बोलते हैं लाइटरिंग या लाइट्रिंग। बस ये शब्द उनके इतने अधिक आदत में आ जाती है कि जब वे गूगल पर सर्च करने जाते हैं तो वे Latrine की जगह पर Loitering सर्च करते हैं। तो अगर आपका मतलब Loitering से शौच ही है तो फिर इसका मतलब समझ लीजिए कि गांव में लाइटरिंग जाना मतलब लैट्रिंग जाना यानी शौच जाना ही होता है।

Loitering के और क्या-क्या मतलब हैं | Loitering meaning in Hindi |

  • घूमना
  • आवारागर्दी
  • आवारा की तरह घूमना
  • बिना मतलब इधर-उधर घूमना
  • किसी भी काम में देर करना
  • टाल मटोल करना
  • किसी काम में मन नहीं लगाना
  • अवारा हो जाना
  • किसी की परवाह नहीं करना
  • बिल्कुल आवारा इंसान
  • नकारा इंसान

no loitering meaning in hindi | Loitering meaning in Hindi |

बिहारी लोगों के लिए नो लाइटरिंग का मतलब है कि घर में शौचालय नहीं है। क्योंकि जैसा कि हमने कहा कि वे लैट्रिन नहीं बोलते हैं वे लाइटरिंग बोलते हैं। ऐसे में वे किसी के घर जाते हैं और पूछते हैं कि लाइटरिंग है तो वह सामने वाला भी बिहारी है तो कहता है कि नो लाइटरिंग मतलब लाइटरिंग नहीं है। तो ऐसे में लोटा लीजिए और कहीं बाहर जाइए।

अक्सर गांवों में यही होता है। शहरी बाबू बिहार के किसी गांव में पहुंच जाते हैं और कहते हैं- चाचा लाइटरिंग है क्या? तो चाचा साफ कह देते हैं- ये गांव है बाबू इहां कोई लाइटरिंग नहीं है। उधर देखिए स्कूल है वहां पर सरकारी नल के पास कई सारे कोल्ड ड्रिंग के डब्बे पड़े होंगे उसे लेकर किसी भी खेत में चले जाइए।

इसके बाद दोनोें लोग हंस पड़ते हैं। लेकिन आपको यहां लाइटरिंग जाना है तो यही करना पड़ेगा। अगर घर में लाइटरिंग नहीं है तो फिर आप लोटा लीजिए या फिर कोल्ड ड्रिंक का बोतल लीजिए और किसी खेत में जाकर लाइटरिंग कर आइए।

अगर यह गांव किसी नदी के किनारे होता है तो लोग सुबह सुबह उसी के तट पर लाइटरिंग करने पहुंच जाते हैं। हालांकि अब तो मोदी सरकार ने हर घर शौचालय अभियान के तहत जबरदस्त काम किया है और हर जगह शौचलाय दिखने लगा है तो अब बहुत कम जगह मिलेगा कि कोई चाचा कह दें कि बेटा लाइटरिंग नहीं है।

इसे भी पढ़िए

सेक्स एजुकेशन की हर स्टोरी यहां पर पढ़ें

गांव से जुड़ी पीएम मोदी की हर योजना का लाभ यहां से लें

घर बैठे पैसे यहां से कमाएं, अभी क्लिक करें

लैट्रिन सही शब्द है या लाइटरिंग करना | Loitering meaning in Hindi |

दोस्तों लैट्रिन करना ही सही शब्द है। लैट़्रिन ही होता है शौचालय। लाइटरिंग या लाइट्रिंग का कोई मतलब नहीं होता है। यह बिहारी लोग लैट्रिन को ही खींचते हुए बोलते हुए लैटरिन, लाइट्रिंग जैसा शब्द बना दिए हैं। ऐसे में आपको अगर शौच वाले शब्द के बारे में जानना है तो वह लैट्रिन है।

लैट्रिन यानी जमीन में गड्ढा खोदकर बनाया गया शौचालय। यानी जो गांवों में आप देखते हैं शौच घर जो बनता है उसे लैट्रिन ही कहते हैं। लैट्रिन शहरों में भी बोलते हैं. लेकिन लैट्रिन को अगर कोई लाइटरिंग बोले तो फिर आप क्या ही कहेंगे। बिहार या पूर्वांचल में चूंकि लोग हर बात को खींचकर बोलते हैं इसलिए लैट्रिन को लाइटरिंग कर दिया गया है।

लैट्रिन करना क्या होता है | Loitering meaning in Hindi |

दोस्तों, लैट्रिन करना यानी हगना। हगना भी एक बहुत ही प्यारा स्लैंग शब्द है जो कि भोजपुरी बेल्ट में अधिक यूज होता है हालांकि आजकल तो बड़े फिल्मों में भी हगना जैसे शब्द यूज हो रहे हैं। हगना यानी शौच करना। तो उम्मीद है कि आपको क्लियर हो गया होगा कि लैट्रिन, हगना या शौच करना तीनों ही एक ही शब्द है।

लेकिन दिक्कत तब होती है जब इसी में कुछ लोग लाइटरिंग या लाइट्रिंग शब्द लेते आते हैं। अरे भाई लैट्रिन शब्द को लाइटरिंग मत बनाएइ भाई। इसका कोई मतलब नहीं होता है। बिहारी लोग बोल देंगे लाइटरिंग नहीं किए हो क्या। अरे भाई लैट्रिंग बोलिए ना…इसमें क्या चला जाएगा। बच्चा सही सीखेगा।

लाइटरिंग नहीं है क्या? ये कौन सा शब्द है भाई लैट्रिन नहीं है क्या ऐसे पूछिए ना। इससे बच्चा सुनेगा तो सही शब्द सीखेगा। वरना वह भी बड़ा होकर आपके तरह ही लाइटरिंग बोलेगा। वह भी लैट्रिन करने नहीं बल्कि लाइटरिंग करने जाएगा। वह भी लैट्रिन में नहीं बल्कि लाइटरिंग में जाएगा। तो प्लीज शब्दों को के साथ ऐसा अनुचित व्यवहार मत कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *