December 21, 2024
Jija sali Shayari in Hindi

Jija Sali ke liye Shayari | Jija sali Shayari in Hindi 2022 | jija sali attitude shayari | Sali ke liye shayari sms

Jija sali Shayari in Hindi खूब लोग सर्च करते हैं। क्योंकि यह सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। जीजा और साली का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है कि इस रिश्ते का सामने तमाम रिश्ते फीके पड़ जाते हैं। ऐसे में आप भी अगर जीजा साली हैं तो फिर यहां यह शायरी आपको बहुत ही पसंद आएगी। यहां jija sali attitude shayari, Jija sali Ki Shayari , Sali ke liye shayari sms सबकुछ आपके लिए लाए हैं।

todays time most people search jija sali shayari for majak and masti. its funny rishta, thats why the searching for this type of majak jija sali shayari in hindi. this shayari you can use on social media like facebook, insta, whatsapp etc.

Jija sali Shayari in Hindi

जीजू तुम्हें देेखती हूं तो तुममे खो जाने का दिल चाहता है, तूमझे अच्छा इंसान कहीं कोई दिखता ही नहीं।

मेरी साली मेरी जान है, मेरी और मेरी पत्नी की पहचान है

साली और उसकी शरारतें सबको नसीब नहीं होतीं, बहुत बनाया होगा उस जन्म में तब ये मौका हाथ आता है

साली को भरी नजर देख लेता हूं, फिर पूरा दिन उनकी यादों में काट सकता हू

जीजू तुम पर दीदी का हक बाद में है, पहले मेरा हक है, चलो वादा करो- हमेशा ऐसे ही रहोगे

जीजा बनना आसान नहीं होता, हम जैसी सालियों को झेलना भी पड़ता है

आप जैसे साली हो तो सबकुछ झेल लूंगा, जीवन में कांटों का होना भी जरूरी है

ये हुस्न है जीजा जी, जला देता है कितनों को, आप तो मेरे दोस्त जैसे हो, ये चिंगारी आप पर नहीं चलेगी

jija sali attitude shayari

क्यों कहती हो खफा हो तुम, मेरी साली हो मेरी जान हो तुम, ना मानो तो देख लो मेरा दिल, कहीं किसी कोने में तुम भी होगी यहीं पर

इतना भी मत इतराओ जीजू, सालियां हाथ नहीं आएंगी, अपना जेब ढीला करो फिर हम बात करेंगी

साला गजब बेइज्जती है, पत्नी बात नहीं करती और साली भाव खाती है

साली तो भाव खाएगी ही, जीजा बने हो तो भाव सहना भी सीख लो

ऐसी नकचढ़ी साली मिली है, आधी घरवाली मिली है, चढ़ी रहती है सर पर मेरे, जैसे कोई बाहरवाली मिली है

ज्यादा चिढ़ाओ मत जीजू वरना दीदी को बोल दूंगी फिर कुटंसन होगा तुम्हारा और मैं बैठकर देखूंगी

मेरा हुस्न देखते हो, जीजू तुम हरामी बहुत हो

होली में अबकी आना जीजू, ऐसी जगह रंगूंगी पूरी जिंदगी सहलाते रहोगे

jija sali hot shayari | jija sali romantic shayari hindi

चुपके से तुम्हारे पूरे बदन को देख लेता हूं साली, क्या करूं हो ही तुम संगमरमर की तराशी हुई अप्सरा

जब भी तड़प महसूस होती है, चाहता हूं बिस्तर पर कहीं मिल जाओ तुम साली

मेरी आगोश में एक बार आकर तो देखो, दुनिया भूल जाओगी, साली और जीजू का रिश्ता कभी नहीं भूला पाओगी

जीजू के साथ हर वो रात याद है, जब छत पर अंताक्षरी के बहाने छू देते थे वो मुझे

जब भी छूते हो जीजू मुझे तुम किसी भी बहाने से, आग सी लग जाती है रोम रोम में मेरे

jija sali holi shayari hindi | Jija Sali Happy Holi Shayari

होली खेलने आते हो लेकिन रंग कहां-कहां लगाते हो, बड़े हरामी हो जीजू, मुझे तुम क्या-क्या समझाते हो

इस होली में आना तो अपनी पिचकारी बड़ी लेकर आना, छोटी पिचकारी से तुम्हारे रंग नहीं निकलता

मेरी पिचकारी देखकर डर मत जाना साली, इस बार उसमें पानी रंगीन भरकर लाऊंगा

होली पर ऐसा रंगूगी जीजू तुम्हें, न आगे का पता चलेगा ना पीछे का देख पाओगे

इस होली बच नहीं पाओगी साली, मेरी पिचकारी से पिच-पिच निकलेगा सफेद रंग

Jija Sali ke liye Shayari

ये तराशा हुआ बदन, ये संगमरमर, लोग झूठ कहते हैं कि सालियां सुंदर नहीं होती

मेरी साली लाखों में एक है, उसके बिना एक पल भी गुजरता ही नहीं

पत्नी से कम नहीं होती हैं सालियां., विश्वास नहीं तो एक बार लड़कर देख लो

क्यों मुंह फुलाए बैठी हैं साली साहिबा, मुझे मालूम है, उन्हें मनाने में अब पर्स की ऐसी तैसी होगी

सालियों से खुलकर बात करना आसान नहीं होता, कभी बीच में पत्नी तो कभी साले टपक पड़ते हैं

(दोस्तों, ये शायरी पसंद आए तो प्लीज इसे शेयर करें। आप भी शायरी लिखते हैं तो हमें भेजें हम आपके नाम से छापेंगे। इस वेबसाइट पर आते रहिए प्यार लूटाते रहिए। लव यू दोस्तों)

ये सब शायरी भी पढ़ें

जिस्म पर हॉट शायरी, पढ़कर सब करने लगेंगे

टूटे दिल की शायरी, पढ़कर रो देंगे

गर्लफ्रेंड के लिए एटीट्यूड शायरी, एक्स को जरूर भेजिए





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *