December 22, 2024
halala ka matlab kya hota hai hindi

हलाला क्या है in hindi | निकाह हलाला क्या है हिंदी में | हलाला की बेटी | मुस्लिम आदमी अपनी बेटी से शादी करती है | halala ka matlab kya hota hai hindi

दोस्तों, kyahotahai.com पर आपका फिर स्वागत है। आज एक नया टॉपिक- halala ka matlab kya hota hai hindi. अक्सर आप सुनते हैं कि मुस्लिम धर्म में जब किसी महिला को उसका पति तलाक दे देता है तो दोबारा उसे अपनाने से पहले महिला को हलाला कराना पड़ता है। हलाला मतलब उसे दूसरे मर्द के साथ सोना पड़ता है। कई बार इस प्रथा पर कई सारे सवाल उठते हैं। कई मुस्लिम महिलाएं इसका विरोध कर चुकी हैं। यही वजह है कि कि यह शब्द जब भी सामने आता है, इसे लेकर कई तरह के सवाल लोगों के मन में होते हैं। आपके मन में हलाला को लेकर आने वाले सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा तो अंत तक इसे पढ़िए और इस जरूरी मुद्दे को शेयर जरूर करिए।

दोस्तों हलाला शब्द हलाल से ही आया है। जैसे किसी जानवर को हलाल किया जाता है, उसी तरह से मुस्लिम महिलाओं के साथ होने वाली यह प्रथा भी उन्हें हलाल करने जैसा ही है। आप खुद सोचिए कि एक औरत को उसका पति पहले तलाक दे दे और फिर उसे अपनाने के लिए किसी और के साथ हमबिस्तर होने के लिए कहे तो उस औरत पर क्या बीतती होगी। उसे तो लगता ही होगा कि आज उसे हलाल कर दिया गया। और यहीं से यह शब्द बन गया ‘हलाला’।

अक्सर लोग सवाल करते हैं कि – निकाह हलाला क्या है? हलाला में महिलाओं को किसी गैर मर्द के साथ क्यों सोना पड़ता है? हलाला में बहू के साथ ससुर क्यों सोता है? क्या मुस्लिम आदमी अपनी बेटी से शादी करती है? हलाला की बेटी कौन है? हलाला क्यों किया जाता है? क्या हलाला में गैर मर्द के साथ सोना जरूरी है? आपके इन सभी सवालों का जवाब मैं नीचे दूंगा। तो चलिए फटाफट शुरू करते हैं। सबसे पहले जानते हैं कि halala ka matlab kya hota hai hindi

halala ka matlab kya hota hai hindi

इस्लाम में किसी औरत को तीन तलाक देने के बाद उसी औरत से दोबारा शादी करने को हलाला कहते हैं। शरिया के मुताबिक इसके लिए इस औरत को पहले किसी और मर्द के साथ शादी करनी पड़ती है। फिर उसके साथ एक रात के लिए हमबिस्तर होना पड़ता है यानी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना होता है। इसके बाद वह शख्स अगले ही दिन उसे तलाक दे देता है और इस तरह से पहला पति फिर से उस औरत को स्वीकार कर लेता है।

पर, इस हालाला में दिक्कत तब आती है जब कोई पति अपनी पत्नी को तीन तलाक दे देता है और उसे जबरन अपने पिता या भाई यानी उस महिला के ससुर या देवर के साथ सोने के लिए मजबूर करता है। ऐसी तमाम कहानियां सामने आती हैं जब कोई पीड़ित महिला शिकायत करती है कि उसे सिर्फ उसके पति ने इसलिए तीन तलाक दिया ताकि उसे हलाला करना पड़े और वह अपने ससुर या फिर देवर के साथ हमबिस्तर हो।

यही वजह है कि यह प्रथा आज भी हमेशा ही विवादों में रही है। इस प्रथा को खुद मुस्लिम समाज के लोग भी सवाल उठाते हैं। महिलाएं तो इसे नरक की तरह ही बताती हैं। जाहिर सी बात है आखिर कौन सी महिला चाहेगी कि उसे अपने पति के तीन तलाक देने के बाद अपने पिता के समान ससुर के साथ हलाला के नाम पर हमबिस्तर होना पड़े। या बेटे के समान देवर उसके साथ रात बिताए। कौन सी स्त्री यह करना चाहेगी लेकिन मजबूरी में इस प्रथा ने यह सब भी करवाया है। इसलिए इसके खिलाफ आवाज भी उठता है। halala ka matlab kya hota hai hindi में नीचे जानिए निकाह हलाला क्या होता है-

हलाला क्या होता है हिंदी में | निकाह हलाला क्या होता है हिंदी में

हलाला या निकाह हलाला मुस्लिम समाज में एक रस्म है जो तीन तलाक की पीड़ित महिला को अपने पति से दोबारा शादी करने के लिए निभाना पड़ता है। कहने का मतलब यह कि अगर पति ने किसी वजह से गुस्से में आकर या तैश में आकर तीन तलाक बोल दिया तो फिर मुस्लिम समाज में इसे ही तलाक मान लिया जाता है। अब गुस्सा ठंडा होने पर अगर पति अपनी पत्नी को दोबारा पाना चाहे तो शरिया के मुताबिक अब उस पत्नी को हलाला से गुजरना होगा।

इसका मतलब यह है कि वह पत्नी पहले किसी गैर मर्द के साथ शादी करेगी। यह ऐसा मर्द होगा जिससे सहमति ली जाएगी कि वह शादी के अगले ही दिन फिर से तलाक दे दे। इस मर्द के साथ उस महिला को एक रात बिताना ही होता है। जब दोनों के बीच सेक्स हो जाता है उसके बाद ही पहला पति उसे स्वीकार करेगा। यही इस प्रथा का सबसे खराब चलन है। जिसका विरोध महिलाएं करती रही हैं।

अब जब एक रात के लिए यह महिला अपने इस दूसरे पति को अपना जिस्म सौंप देगी तो अगले दिन वह पति इस महिला को तलाक दे देगा। दूसरे पति के तलाक देते ही हलाला की रस्म पूरी हो जाएगी और पहला पति अब दोबारा अपनी पत्नी को अपनाने के लिए तैयार है। पर, यहां एक दिक्कत हो जाती है।

कई बार हलाला का रस्म पूरा करते हुए जिस्मानी संबंध बनाते समय दूसरे पति को इस स्त्री से प्यार हो जाता है। या फिर स्त्री को इस पति से प्यार हो जाता है और वे एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं। ऐसे में हलाला का रस्म करने वाला पति को कोर्ट तक जाना पड़ जाता है। कई जगह तो यहां तक देेखा गया है कि बेटे ने तलाक दिया और बाप ने बहू के साथ हलाला के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए और फिर तलाक देने से मना कर दिया। अब बेटा न घर का रहा न घाट का। halala ka matlab kya hota hai hindi में नीचे जानिए क्या मुस्लिम आदमी अपनी बेटी से शादी करता है?

यह भी पढ़िए-

सेक्स एजुकेशन के बारे में हर स्टोरी एक क्लिक पर यहां है

लड़के लड़कियों की हॉट शायरी, एटीट्यूड शायरी

मुस्लिम आदमी अपनी बेटी से शादी करती है

गूगल पर यह सवाल अक्सर पूछा जाता है। दोस्तों, ऐसा नहीं होता है। मुस्लिम आदमी अपनी बेटी से शादी नहीं करता है। हालांकि मुस्लिम समुदाय में कुछ ऐसे तथाकथित धर्मगुरु जरूर हैं जो कि इस शादी को सही ठहराते हैं। और कभी-कभी खबर भी सामने आती है कि किसी मुस्लिम शख्स ने अपनी ही बेटी से शादी कर ली। लेकिन पूरे धर्म के लोगों को इसके लिए कठघरे में नहीं खड़ा कर सकते क्योंकि ऐसा होता नहीं है।

हां, चूंकि एक ससुर भी बाप होता है, उस संदर्भ में अगर ससुर अपनी ही बहू से हलाला करने के लिए तैयार हो जाए तब तो उसे कहेंगे ही कि एक पिता ने यानी ससुर ने अपनी बेटी यानी बहू से शादी कर ली। हलाला के नाम पर ऐसे बहुत सारे केस आए हैं जिसमें ससुर ने अपनी बहू को शिकार बनाया है। हां, शिकार इसलिए क्योंकि ऐसा कौन सा ससुर होगा जो अपनी बहू के साथ हमबिस्तर होना चाहेगा। अगर होता है तो वह शिकारी ही है। उसे मैं तो गलत ही कहूंगा समाज भी गलत ही कहेगा।

तो जब ऐसा होता है तब फिर यह सवाल जायज हो जाता है कि क्या मुस्लिम आदमी अपनी बेटी से शादी करती है. ऐसा इसलिए क्योंकि धर्म के तथाकथित ठेकेदार भी जब इस तरह की शादी को जायज ठहराएं या हलाला के लिए ससुर का बहू के साथ हमबिस्तर होने का विरोध ना करें तो यह सवाल होगा ही होगा। halala ka matlab kya hota hai hindi में नीचे जानिए हलाला की बेटी किसे कहते हैं?

हलाला की बेटी

हलाला की बेटी इस कुप्रथा (हां, मैं कुप्रथा कहूंगा क्योंकि महिलाएं इसमें खुद को बहुत ही पीड़ित मानती हैं) का शिकार बेटियां होती हैं। जब एक इंसान अपनी पत्नी को तीन तलाक दे देता है तो हलाला के लिए उसे दूसरे मर्द से शादी करनी पड़ती है। हलाल के लिए उस गैर मर्द के साथ शारीरिक संबंध बनाना अनिवार्य है। ऐसे में अगर उसी दिन गर्भ ठहर जाए तो उस बेटी को हलाला की बेटी कहते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि इस बेटी के गर्भ में आने के बाद पहला पति उसे अपनाने से मना कर देता है। दूसरा पति जो सिर्फ हलाला के लिए उससे शादी किया है कई बार वह भी छोड़कर भाग जाता है। अब बताइए ऐसी स्थिति में वह औरत कहां जाए। पहले पति ने तीन तलाक दिया। दूसरे मर्द के साथ हमबिस्तर होने के लिए मजबूर किया और अब गर्भ आ गया तो दोनों भाग गए। इससे बुरी प्रथा और क्या होगी।

(दोस्तों उम्मीद है कि halala ka matlab kya hota hai hindi के बारे में सारी जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर आप कुछ भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें, मैं जवाब जरूर दूंगा। यहां आते रहिए और प्यार लूटाते रहिए। इस वेबसाइट को गूगल में सर्च करते रहिए दोस्तों)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *