कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने पर क्या होता है, कॉपीराइट स्ट्राइक कब मिलता है, Copyright strike kya hota hai

Copyright strike kya hota hai: दोस्तों, आज एक और नई जानकारी आपके लिए हम लाए हैं। कॉपीराइट स्ट्राइक क्या होता है। आजकल ज्यादातर लोग यूट्यूब पर हैं और वहां से अच्छी कमाई भी कर रहे हैं लेकिन अचानक एक कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाता है तो मामला गड़बड़ हो जाता है और कई बार तो चैनल तक डिलीट करना पड़ता है। ऐसे में आपको दिक्कत हो जाती है। तो आज जान लीजिए कि आखिर यूट्यूब स्ट्राइक क्या होता है।

यदि आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो अपलोड करते हैं तो उसके निर्माता आप है उसमें यूज़ किए गए चित्र ऑडियो म्यूजिक सभी पर आपकी अथॉरिटी है और वह आपका ओरिजिनल कंटेंट है ऐसे में अगर कोई आपके अनुमति के बिना उस कंटेंट का इस्तेमाल करता है और उसे पोस्ट करता है तो वह कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन कर रहा है और ठीक इसी तरह यदि आप किसी ऐसे चित्र ध्वनि म्यूजिक आदि का इस्तेमाल करते हैं अपनी वीडियो पोस्ट करने में जो कि आपकी नहीं है क्या जिसकी अथॉरिटी आपके पास नहीं है तो आप पर कॉपीराइट क्लेम लग सकता है क्योंकि आपने कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया है।

Copyright strike kya hota hai

Youtube Copyright Strike कैसे देखें | Copyright strike kya hota hai

अगर आप कॉपीराइट स्ट्राइक चेक करना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी टेक्नीक्स जिससे आप बहुत ही आसानी से कॉपीराइट चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लें, यूं तो बहुत सारे ब्राउजर्स हैं पर अगर मैं आपको सजेस्ट करूं तो क्रोम सबसे अच्छा ब्राउजर रहेगा। अब क्रोम ओपन करने के बाद आप आप अपनी लोगों इन्फॉर्मेशन को एंटर करें यानी की आप जिस यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट चेक करना चाहते हैं उसका ईमेल आईडी डाले और अपने चैनल को लोगों करें।

Youtube.com पर लॉगिन करने के बाद आपका यूट्यूब चैनल आपके मोबाइल या डेस्कटॉप पर ओपन हो जाएगा।

जब आपके डेस्कटॉप/मोबाइल में आपका चैनल लॉगिन हो जाए तो अपने चैनल के राइट साइड पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना है जिसके बाद आपको नीचे एक ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद अगर आपको डेस्कटॉप मोड को ऑन करना है तो बॉक्स पर क्लिक करें।

ये सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपने मोबाइल के ऊपर दिख रहे लोगो ( logo ) पर क्लिक करें।

जैसे ही आप Logo पर क्लिक करते हैं। आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आप यूट्यूब स्टूडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं जो कि तीसरे से चौथे नंबर पर देखने को मिल सकता है।
अब आपके सामने लेफ्ट साइड में नीचे कॉर्नर में सेटिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसी पर क्लिक कर देना है।

सफेद कलर का एक ऑप्शन दिखते ही आपको चैनल के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको चार और ऑप्शंस दिखेंगे जिसमे से आपको चौथा ऑप्शन सिलेक्ट करना है।

अब status and features जैसे ऑप्शंस के साथ आपके सामने एक बिल्कुल फ्रेश नया पेज खुल जाएगा। अब आप अपनी मंजिल के बिल्कुल करें पहुंच चुके हैं यानी की अब आपको कॉपीराइट चेक करने का ऑप्शन मिल जाएगा। तो चलिए आज के प्रोसेस को देखते हैं।

अगर आपके चैनल पर किसी भी प्रकार का कोई कॉपीराइट स्ट्राइक होगा तो 1, 2 , 3 का ऑप्शन दिख रहा है। आप अगर आपके चैनल पर कोई स्ट्राइक होता होगा। तो आपको ऑप्शन में (0 To 1, 0 To 2 , 0 To 3) देखने को मिल जाएगा कि आपके चैनल पर इतना स्ट्राइक आया है।

पर अगर आपके चैनल पर कोई कॉपीराइट नहीं है तो आपको जीरो (0) का ऑप्शन देखने को मिलेगा। तो ये था कॉपीराइट चेक करने का पूरा प्रोसेस।


कॉपीराइट स्ट्राइक से निपटने का तरीका क्या है | Copyright strike kya hota hai

कॉपीराइट स्ट्राइक से निपटने के कई तरीके हैं, जिसमें से सबसे पहला तरीका यह है कि आप कॉपीराइट फिल्म को स्वीकार करें और बस प्राइस के समय समाप्ति की प्रतीक्षा करें। या एक सबसे आम तरीका है किसी भी चीज से निपटने का।

किसी समस्या को स्वीकार करने के अलावा दूसरा तरीका समस्या को हल करना होता है ठीक उसी तरह से कॉपीराइट स्ट्राइक को संभालने का दूसरा तरीका या हो सकता है कि जिस व्यक्ति ने आप पर कॉपीराइट क्लेम किया है आप मुझसे संपर्क करें और उनसे इस बारे में जानने की कोशिश करें कि आखिर उनके ऐसा करने के पीछे का कारण क्या था और यह क्या है कि वह अपनी शिकायत को वापस लें। यह आपका दूसरा तरीका हो सकता है।

अब 90 दिनों के बाद आप सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउजर में जाए अब यूट्यूब स्टूडियो में जाए और अपने ईमेल से लॉग इन कर ले अब सबसे ऊपर आपको बायीं तरफ कॉपीराइट स्ट्राइक लिखा हुआ मिलता है , जिसपर क्लिक करे
अब कॉपीराइट स्ट्राइक पर क्लिक करते ही आपको वो सारे विडियो मिल जायेंगे जिस पर कॉपीराइट स्ट्राइक आया है | अब उस विडियो के बगल में आपको कॉपीराइट स्कूल लिखा हुआ मिलता है , उस पर क्लिक करे अब उस कॉपीराइट स्कूल को पूरा करने पर आपके चैनल से तुरंत कॉपीराइट क्लेम हट जाता है |

और तीसरा, आप कॉपीराइट स्ट्राइक पर विवाद कर सकते हैं। कभी-कभी, जिस सामग्री का आप पर बिना अनुमति के उपयोग करने का आरोप लगाया जाता है, वह है—वास्तव में—उचित उपयोग।

इसका मतलब यह होता है कि यदि आप किसी का कंटेंट कॉपी करने के उद्देश्य से नहीं बल्कि इस उद्देश्य यूज कर रहे हैं कि आप उस पर टिप्पणी करें या कोई रिव्यू देने के उद्देश्य कर रहे हैं आप पर कॉपीराइट क्लेम नहीं लगाया जा सकता है। इस तरह का कंटेंट बनाने का मतलब है क्या परिवर्तनकारी कंटेंट की पेशकश कर रहे हैं पर कॉपीराइट क्लेम का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। आप एक प्रतिवाद सबमिट कर सकते हैं और समझा सकते हैं कि आपका वीडियो उचित उपयोग के अंतर्गत कैसे आता है या यह गलती से कॉपीराइट हो गया था।

इसे भी पढ़ें-

शत्रु संपत्ति क्या होता है

घर बैठे पैसे कैसे कमाएं, क्या करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.