चिकनपॉक्स हर्पीस ज़ोस्टर वायरस के कारण होता है , वही वायरस जो दाद का कारण बनता है। चिकनपॉक्स यानी चेचक की बीमारी एक संक्रामक रोग है जो साफ-सफाई की कमी की वजह से फैलता है। इसे वेरिसेला भी कहते है और गांव में लोग इसे छोटी माता भी कहते है।

इसके लक्षण बुखार या हल्का सिरदर्द होता है जो दाने की शुरुआत से पहले होता है जो ऊपर उठता है और स्पष्ट फफोले से ऊपर होता है। फफोले 2 से 3 दिनों में पपड़ी बन जाते हैं। दाने ज्यादातर धड़ पर दिखाई देते हैं लेकिन खोपड़ी और मुंह पर भी दिखाई दे सकते हैं। अधिकांश वयस्कों को चिकनपॉक्स हुआ होगा।

उपचार केवल खुजली को दूर करने और खरोंच को रोकने के लिए है यह रोग दाने के प्रकट होने से 4 दिन पहले और दाने के गायब होने के 7 दिन बाद से संक्रामक है। इसका टीका उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.