October 5, 2024
bharat pakistan match me kise kaptan upkaptan banau

ड्रीम 11 पर टीम कैसे बनाऊं की जीत जाऊं, ड्रीम 11 पर जीतने वाली टीम कैसे बनाते हैं, bharat pakistan match me kise kaptan upkaptan banau

bharat pakistan match me kise kaptan upkaptan banau: दोस्तों, भारत और पाकिस्तान के मैच में अगर आप सही टीम बना देते हैं तो ड्रीम 11 से करोड़पति बन सकते हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि किस तरह से आप अपनी टीम बना सकते हैं । खासकर कप्तान और उपकप्तान किसने आपको बनाना है ताकि आप आराम से इस बार जीत जाएं।

दोस्तों, आज का समय ऐसा समय है कि आप क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाते हुए किसी भी एक रात करोड़पति बन सकते हैं। जी हां, यह संभव है और कई लोग रोज करोड़पति बन भी रहे हैं। अगर आप सही ट्रिक अपनात हैं खासकर सही कप्तान और उपकप्तान बना लेते हैं तो फिर आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

भारत पाकिस्तान मैच में ड्रीम 11 के लिए कप्तान उपकप्तान किसे बनाऊं | bharat pakistan match me kise kaptan upkaptan banau

दोस्तों, मैच में आपको देखना है कि जिन टीमों के बीच मैच है उनके सभी खिलाड़यों को आप कितना जानते हैं। उसमें से आपको दोनों तरफ से दो दो ऐसे खिलाड़ी चुनने हैं जो कभी भी मैच पलटने का दमखम रखते हैं। इन खिलाड़ियों का पिछला रिकॉर्ड देखना है और फिर दांव लगाना है। चूंकि ड्रीम 11 पर आप कई टीम बना सकते हैं तो फिर चीजें और आसान हो जाती हैं।

अब आपको थोड़ा ध्यान से टीम चूज करनी है। सबसे अहम होता है कप्तान और फिर उपकप्तान। इसके बाद होते हैं अन्य खिलाड़ी हैे। अगर करोड़पति बनना है तो फिर आपकी टीम के सारे खिलाडी अच्छा खेलने चाहिए। कप्तान और उपकप्तान तो जितना अच्छा खेलेंगे उतना ही धन बरसेगा। इसलिए दिमाग से खेलिए और बन जाइए आज ही करोड़पति। जल्दी आगे आपको बताते हैं कि असली ट्रिक क्या रहता है।

bharat pakistan match me kise kaptan upkaptan banau

ड्रीम 11 के लिए कैसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहिए | bharat pakistan match me kise kaptan upkaptan banau

देखिए दोस्तों, अक्सर लोग बहुत बड़े खिलाड़ियों को कप्तान बनाने के मोह में आ जाते हैं और बस उन्हें ही बनाकर छोड़ देते हैं। यह सही है कि बड़े खिलाड़ी हमेशा ही बड़े मैचों में अच्छा खेलते हैं लेकिन यह याद रखिए कि हर मैच में वे अच्छा नहीं खेलेंगे। इसलिए हो सकता है कि आज का दिन उनका ना हो तो फिर आपका क्या होगा। इसलिए एक से अधिक टीम बनाइए। जितनी अधिक टीम बनाएंगे जितने के चांस उतना ही अधिक होगा।

अगर आप 10 टीम बना दें तो सभी में अलग अलग कप्तान और उपकप्तान रखेंगे तो आपके चांस अधिक रहेंगे। हां लेकिन पूरी टीम बैलेंस टीम होनी चाहिए। ये नहीं की कप्तान और उपकप्तान तो अच्छे बना दिए और बाकी टीम ऐसे ही रख दी तो भी काम नहीं बनेगा।

यही वजह है कि ऑलराउडंर खिलाड़ियो ंपर लोग अधिक जोर देते हैंष। बैटिंग में नहीं चला तो बॉलिंग में चल जाएगा। किसी भी तरह से संभव है कि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को कप्तान बनाने पर चांस अधिक रहता है। हालांकि क्रिकेट किस्मत का भी गेम है इसलिए कुछ भी यहां संभव नहीं है।

पिच को देखकर बनाएं कप्तान या उपकप्तान | bharat pakistan match me kise kaptan upkaptan banau

क्योंकि अगर बैटिंग पिच है तो दोनों तरफ से रन बनेंगे। तो आपको ऐसे में कप्तान जो है उसे किसी बैट्समैन को ही बनाना है। इस दौरान भी आप किसी ऑलराउंडर को भी कप्तान बना सकते हैं लेकिन गेंदबाज को न बनाएं। लेकिन अगर वही पिच गेंदबाजी के अनुकूल है तो किसी अच्छे गेंदबाज को कप्तान बनाएं।

इसमें भी आपको देखना होगा कि अगर एशिया कप चल रहा है तो टीमें एशिया की हैं। ये टीमें स्पिन अच्छा खेलती हैं और तेज गेंदबाज से डरती हैं। ऐसे में यहां तेज गेंदबाज को आपको कप्तान बनाना चाहिए ना कि किसी स्पिनर को।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भारत से इन खिलाड़ियों पर चल सकते हैं दांव | bharat pakistan match me kise kaptan upkaptan banau

सूर्यकुमार यादव

रोहित शर्मा

विराट कोहली

मोहम्मद शमी

यजुवेंद्र चहल

केएल राहुल

हार्दिक पांड्या्

अक्षर पटेल

पाकिस्तान से इन खिलाड़ियों पर चल सकते हैं दांव | bharat pakistan match me kise kaptan upkaptan banau

बाबर आजम

मोहम्मद रिजवान

शाहिन अफरीदी

फखर जमान

नसीम शाह

इसे भी पढ़िए

दिनेश कार्तिक की सफलता की कहानी, पत्नी ने छोड़ा, दोस्त ने की बेवफाई और बने शराबी….कैसे दोबारा लौटे

भारत पाक मैच में उपकप्तान किसे बनाएं | bharat pakistan match me kise kaptan upkaptan banau

उपकप्तान ऐसे खिलाड़ी को बनाएं जो आपकी टीम को संतुलित करता हो और जो कप्तान के बाद आपका सबसे अधिक भरोसेमंद खिलाड़ी हो। जैसे अगर आप सूर्य कुमार यादव को भारत से कप्तान बनाते हैं तो उपकप्तान पाकिस्तान से किसी को बनाइए क्योंकि ऐसा तो होगा नहीं कि सभी खिलाड़ी केवल भारत से ही अच्छा प्रदर्शन करें।

एक बात और अगर आप कप्तान बैटिंग पिच को देखकर किसी बल्लेबाज को बना रहे हैं तो उपकप्तान कोशिश कीजिए कि किसी गेंदबाज या ऑलराउंडर को बना दीजिए। ऑलराउंडर को बनाना बेहतर होगा। क्योंकि बैटिंग पिच में वह रन भी कूट देगा और फिर बॉलिंग में आके एक दो विकेट भी ले लिया तो आपका काम बन जाएगा। लेकिन अगर आप यहां गलत कर जाएंगे तो फिर आपके नंबर अच्छे नहीं आएंगे और आप हार जाएंगे।

ड्रीम 11 के लिए किसी खिला़ड़ी पर दांव लगाने की असली ट्रिक | bharat pakistan match me kise kaptan upkaptan banau

भारत और पाक का मैच होता है तो बड़े खिलाड़ियों पर अधिक दांव लगाते हैं। ज्यादा लोग उन्हीं पर लगाएंगे आप इसी समय अगर छोटे खिलाड़ियों पर दांव चल दें तो अच्छा रहेगा। अगर कहीं आपकी किस्मत सटीक बैठी और ये खिलाड़ी उस दिन चल दिए तो आपके खाते में पैसों की बारिश हो जाएगी।

ऐसे खिलाड़ियों को पहचानिए जो नए हैं लेकिन उनमें कुछ कर गुजरने की चाहत है। इन खिलाड़़ियों पर आप दांव लगाइए। अक्सर आप देखेंगे कि उल्टा पुल्टा दांव लगाने वाले कई बार जीत जाते हैं। ऐसा ही कीजिए। कम से कम कप्तान और उपकप्तान ऐसा लगाइए जो ज्यादा लोग नहीं लगाएंगे।

इससे ये होगा कि अगर नहीं जीते तो कोई बात नहीं लेकिन अगर वे उस दिन खेल गए अच्छा तो फिर आपकी किस्मत बदल जाएगी। क्योंकि उस भीड़ में बहुत कम लोग हैं जो इस तरह से दांव लगाते हैं। ज्यादा लोग बड़े खिलाड़ियों पर ही दांव लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *