November 21, 2024
asia cup mein bharat ka agla match kab hai

भारत का अगला मैच किस टीम से है, भारत का दूसरा मैच किस टीम से है, asia cup mein bharat ka agla match kab hai

asia cup mein bharat ka agla match kab hai: दोस्तों, एशिया कप में भारत ने जबरदस्त शुरुआत की है। पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने वर्ल्डकप का बदला तो ले ही लिया है साथ ही अपने तेवर भी साफ दिखा दिए हैं कि वह इस बार एशिया कप जितने के लिए ही दुबई पहुंचा है। ऐसे में अब भारत का हर मैच खूब दिलचस्प होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि आगे के भारत के सभी मैच कब कब होंगे।

दोस्तों, आपको सबसे पहले यह जान लेना चाहिए कि भारत और पाकिस्तान इस बार एक ही ग्रुप में हैं. ऐसे में इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। भारत के ग्रुप में तीसरा टीम है हॉन्गकॉन्ग। ऐसे में पूरी संभावना है कि भारत अपना अब दोनों मैच जीतकर इस ग्रुप में नंबर वन पर रहेगा।

ऐसे में अब आगे के मैच भारत के लिए और आसान हो जाएंगे। चूंकि नंबर 1 टीम बनकर भारत आगे बढ़ेगा तो निश्चित ही उसके सामने मौके और शानदार आएंगे। उधर, पाकिस्तान के लिए अब चुनौती और गंभीर होने वाली है। क्योंकि अब उसका मैच एक बार फिर भारत से पड़ सकता है। फाइनल से पहले एक बार और भारत से पाकिस्तान भिड़ना नहीं चाहेगा लेकिन ऐसा संभव हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं ऐसा कैसे संभव है।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें कितनी बार भीड़ सकती हैं | asia cup mein bharat ka agla match kab hai

दोस्तों, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें इस बार तीन् बार भिड़ सकती हैं। पहला मैच तो भारत जीत चुका है और ऐसे में उसका मनोबल सातवें आसमान पर है। लेकिन अभी भारतीय टीम को चौकन्ना रहना है क्योंकि पाकिस्तान की टीम आगे भारत के लिए मुश्किल भी खड़ी कर सकती है। पाकिस्तान की टीम चैंपियन्स ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में भारत को हराकर दििखा चुका है कि वह कभी भी भारत के लिए मुसीबत बन सकता है।

ऐसे में अगर फाइनल से पहले एक बार और मैच हुआ तो भारत को बहुत ही होशियारी से खेलना होगा। भारत को हर पैमाने पर खरा उतरना होगा क्योंकि इस बार घायल शेर की तरह से पाकिस्तान वार करने के लिए तैयार होगा। ऐसे में भारत को अब अगले मैच में अगर पाकिस्तान के सामने आने पर बहुत ही दिमाग से खेलना होगा।

फाइनल भी माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ही होगा। इसकी बड़ी वजह यह है कि इस बार जो भी टीमें हैं उनमें भारत और पाकिस्तान ही दो टीमें सबसे अधिक मजबूत दिख रही हैं. हालांकि अफगानिस्तान और बांग्लादेश से उम्मीद है कि वे कुछ बड़ा उलटफेर कर सकती हैं।

asia cup mein bharat ka agla match kab hai

एशिया कप में कल किसका मैच है | asia cup mein bharat ka agla match kab hai

30 अगस्तबांग्लादेश vs अफगानिस्तान
31 अगस्तभारत vs हांगकांग
1 सितंबरश्रीलंका vs बांग्लादेश
2 सितंबरपाकिस्तान vs हांगकांग
3 सितंबरबी1 बनाम बी2, शारजाह – शाम 7:30 बजे
4 सितंबरA1 बनाम A2, दुबई – शाम 7:30 बजे
6 सितंबरA1 बनाम B1, दुबई – शाम 7:30 बजे
7 सितंबरA2 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
8 सितंबरA1 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
9 सितंबरबी1 बनाम ए2, दुबई- शाम 7:30 बजे
11 सितंबरफाइनल, दुबई- शाम 7:30 बजे

एशिया कप में कौन सी टीम जीत सकती है खिताब | asia cup mein bharat ka agla match kab hai

दोस्तों, एशिया कप में सबसे मजबूत भारतीय टीम दिख रही है। भारतीय टीम सबसे अधिक बार एशिया कप जीती भी इस लिहाज से भी माना जा रहा है कि इस बार भी भारतीय टीम ही यह कप जीतेगी। इस बार पाकिस्तान को माना जा रहा था कि वह भारत को कड़ा टक्कर दे सकता है लेकिन पहला ही मैच हारने के बाद वे बैकफुट पर जा चुके हैं।

बांंग्लादेश कई बार चौंका देता है लेकिन यह कोई करिश्मा ही होगा कि वह इस कप को जीत पाए। ऐसे में संभावना यही बन रही है कि फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच ही होगा और भारत ही यह एशिया कप जीतेगा। हालांंकि वर्ल्ड कप और उससे पहले चैंपियन्स ट्रॉफी में पाकिस्तान भारत को रौंद चुका है।

ऐसे मेंं निश्चित ही रोहित शर्मा की टीम को अगर फाइनल मुकाबला जीतना है तो पाकिस्तान से काफी होशियारी के साथ खेलना होगा। पाकिस्तान के सामने आत्मविश्वास से अगर स्वाभाविक गेम भारत खेले तो भारत किसी भी कीमत पर पाकिस्तान से मजबूत है और वह मैच जरूर जीत जाएगा। ऐसे में देखना अब दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीमें पहुंचती हैं।

पढ़ें-

एशिया कप में पाकिस्तान का अगला मैच कब है

एशिया कप के मैच मुफ्त में कहां कहां देख सकते हैं

घर बैठे पैसे यहां से कमाएं

मुफ्त में कैसे देखें एशिया कप | asia cup mein bharat ka agla match kab hai

जी हां, दोस्तों, जिसके पास भी जीओ का सिम है उनके लिए भारत और पाकिस्तान का मैच का आनंद लेना आसान है वह भी मुफ्त। आपको बस जीओ टीवी में लॉगिन करना है और यहां पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल सर्च कर लीजिए और वहां पर हिंदी में इस पूरे मैच का आनंंद लीजिए।

थोप टीवी पर मुफ्त में कैसे देखें एशिया कप | asia cup mein bharat ka agla match kab hai

यह भी बेहद आसान है दोस्तों। आपको बस गूगल क्रोम में जाना है और थोप टीवी का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है। यहां भी आपको मुफ्त में भारत और पाकिस्तान का यह शानदार मैच देखने को मिलेगा। मुफ्त में भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने को मिल जाए तो उससे बेहतर और क्या हो सकता है। आज इस मैच को जिसने भी मिस किया समझिए वह असली क्रिकेट का फैन नही है। इसलिए आप इन सब जगहों से मुफ्त में इस साल के सबसे बड़े मैच का आनंद लीजिए।

डिज्नी हॉट स्टार पर कैसे देखें एशिया कप | asia cup mein bharat ka agla match kab hai

दोस्तों, डिज्नी हॉट स्टार पर अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। यानी आपको यहां कुछ पैसे खर्च करके ही मैच देखने को मिलेगा। लेकिन अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन पहले से है तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाएगी। यहां तो एक से बढ़कर एक एचडी क्वालिटी में शानदार कमेंट्री के साथ आप भारत पाकिस्तान के मैच का आनंद ले सकेंगे।

एशिया कप मुफ्त में किस मोबाइल ऐप पर देखें | asia cup mein bharat ka agla match kab hai

दोस्तों, इस तरह के लुभावने ऐप के चक्कर में मत फंसिए। जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तो मार्केट में कई बड़े लुभावने ऐप आ जाते हैं जो दावा करते हैं कि वे मुफ्त में आपको एचडी क्वालिटी में भारत और पाकिस्तान का मैच दिखाएंगे। लेकिन यहां लॉगिन करते समय अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो ये आपका सबकुछ लूट लेंगे।

कहने का मतलब यह है कि यहां साइबर क्राइम का खतरा है। ये कई बार आपको तभी ऐक्सेस देते हैं जब आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर वगैरह डालें. जैसे ही आप यह गलती करते हैं तुरंत आपका अकाउंट खाली हो जाता है और आप मैच तो नहीं देख पाते हैं बल्कि थानों के चक्कर लगाने लगते हैं कि आपके साथ ठगी हुई है।

अंतिम शब्द आपके लिए…

दोस्तों मैं किसी भी तरह के गलत तरीके से ऐप को डाउनलोड करके मैच देखने के खिलाफ हूं और हमारी वेबसाइट इस तरह के प्रयासों की निंदा करती है। जो भी लीगल नहीं है उस तरह के किसी भी ऐप या किसी भी लाइव स्ट्रीम का हम सख्त निंदा करते हैं और आप सभी से एक इंडियन होने के नाते अपील करते हैं कि आप भी सही जगह से मुफ्त में मैच देखें। य़े नहीं कि किसी भी ऐप को डाउनलोड कर मुफ्त के चक्कर में फंसें और खुद को मुश्किल में डालें। जय हिंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *