December 22, 2024
arpita mukherjee biography in hindi

पार्थ चटर्जी कौन है? ममता का मंत्री पार्थ चटर्जी कौन है? arpita mukherjee biography in hindi, who is arpita mukherjee tmc in hindi

arpita mukherjee biography in hindi: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी ने रेड मारी है। इसके घर से 20 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। इसके बाद से ही हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये अर्पिता मुखर्जी हैं कौन? अर्पिता मुखर्जी का जीवन परिचय हिंदी में, अर्पिता मुखर्जी का ममता बनर्जी से क्या कनेक्शन है? अर्पिता बनर्जी और ममता के मंत्री पार्थ चटर्जा का क्या कनेक्शन है। इस आर्टिकल में आपको अर्पिता और पार्थ चटर्जी का संपूर्ण जीवन परिचय हम देने जा रहे हैंं। इसे अंत तक पढ़िएगा और शेयर जरूर करिएगा।

दोस्तों, पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले में यह बड़ी रकम पकड़ी गई है। ईडी ने अपनी छापेमारी में ममता के सबसे करीबी मंत्री पार्थ चटर्जी के सबसे करीबी महिला अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापा मारा तो नोटों का बंडल देखकर उसके होश उड़ गए। 500 और 2 हजार के इतने नोट निकले कि ईडी की हालत खराब हो गई।

ईडी के अफसर मशीन मंगाते रहे और नोटे गिनते रहे। नोटों का बंडल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। आप खुद सोचिए 20 करोड़ रुपये अगर कैश एक घर में छिपाकर रखे हों तो नोट कितने होंगे। अब इसके बाद से ही अर्पिता मुखर्जी का नाम गूगल पर सबसे अधिक लोग सर्च करने लगे हैं। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। तो चलिए आपको भी उनके बारे हमें बता देते हैं। चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि arpita mukherjee biography in hindi

who is arpita mukherjee tmc in hindi । arpita mukherjee biography in hindi

नामअर्पिता मुखर्जी
क्यों चर्चा में हैंघर से 20 करोड़ रुपये का कैश बरामद
किसकी करीबी हैंटीएमसी के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी
पेशाअभिनेत्री
वर्तमान पेशाराजनीति से भी जुड़ी हैं
किस घोटाले में बरामद हुआ है पैसाशिक्षा भर्ती घोटाला
उम्र 40 साल के करीब
जन्म तिथिज्ञात नहीं
संपत्ति 20 करोड़ अभी बरामद हुए हैं कैश (अवैध रूप से रखे हुए)
पार्टी टीएमसी
किस बड़े नेता से है पार्थ का जुड़ावममता बनर्जी
जन्मस्थानपश्चिम बंगाल
arpita mukherjee biography in hindi

पार्थ चटर्जी कौन हैं । partha chatterjee biography in hindi

  • पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल सरकार में कॉमर्स एंड इंडस्ट्री विभाग में मंत्री हैं।
  • पार्थ चटर्जी को ममता बनर्जी का सबसे विश्वसनीय मंत्री माना जाता है।
  • इससे पहले वे ममता सरकार में शिक्षा मंत्री थे।
  • वे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल के महासचिव भी हैं।
  • पार्थ चटर्जी का जन्म 6 अक्टूबर, 1952 को कोलकाता में हुआ था।
  • पार्थ ने एमबीए की डिग्री ली है।
  • 70 साल के चटर्जी राजनीति में आने से पहले एंड्र्यू युले कंपनी में बतौर एचआर प्रोफेशनल काम कर चुके हैं।
  • राजनीतिक करियर की शुरुआत 2001 में किए जब वे बेहला पश्चिम से पहली बार विधायक चुने गए।
  • इसके बाद 2006 में भी दोबारा विधायक बने।
  • उन्हें तेजतर्रा विधायक और मंत्री के रूप में जाना जाता है।
  • अब शिक्षा विभाग घोटाले में उनका करियर फंसता और डूबता हुआ दिख रहा है।

पार्थ चटर्जी क्यों चर्चा में हैं । arpita mukherjee biography in hindi

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सबसे करीबी मंत्री पार्थ चटर्जी की सबसे करीबी महिला हिरोइन अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की रेड पर यह कैश मिला है। अर्पिता के साथ पार्थ चटर्जी की तस्वीर अब वायरल हो रही है।

इस रेड के बाद से पार्थ खुद लोगों के निशाने पर आ गए हैं। आखिर पार्थ चटर्जी के सबसे करीबी इस महिला के घर में इतना कैश कहां से आया. 20 करोड़ रुपये कैश वह भी घर में। इसके बाद से ही ममता बनर्जी का सबसे करीबी यह मंत्री अब सबके निशाने पर है। हालांकि अभी तक इस मामले में पार्थ की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आते ही उसे यहां अपडेट कर दिया जाएगा।

अब हर कोई गूगल पर यही सर्च कर रहा है कि आखिर ये पार्थ चटर्जी है कौन? अर्पिता मुखर्जी कौन है? पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बीच क्या संबंध है? पार्थ चटर्जी और ममता बनर्जी के बीच क्या संबंध है? अर्पिता मुखर्जी का राजनीति में कद कितना बड़ा है? इसीलिए हम इनके बारे में यह आर्टिकल आपके लिए लेकर आए हैं ताकि आप जान लें कि अर्पिता मुखर्जी कौन हैं और पार्थ चटर्जी कौन हैं। arpita mukherjee biography in hindi के तहत अब जानते हैं कि अर्पिता क्यों चर्चा में हैं।

पश्चिम बंगाल की अर्पिता मुखर्जी क्यों चर्चा में हैं । arpita mukherjee biography in hindi

अर्पिता मुखर्जी पश्चिम बंगाल की एक हिरोइन बताई जा रही हैं। ईडी ने उनके घर से 20 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं। इसके बाद से ही वे गूगल में सर्च होने लगी हैं। उनकी एक तस्वीर ममता बनर्जी के सबसे खास मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि वे पार्थ की सबसे करीबी हैं। ऐसे में अब पार्थ भी निशाने पर हैं।

अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। अब यह राजफाश भी होना है कि आखिर एक महिला के घर पर इतने मोबाइल फोन क्यों और क्या कर रहे थे। इन मोबाइल फोन से किस तरह से शिक्षक भर्ती घोटाले को अंजाम दिया गया, इसकी भी जांच होगी।

फिलहाल ईडी इन लोगों से जुड़े लोगों के घर लगातार छापेमारी कर रही है और सबके ठिकाने खंगाले जा रहे हैं। जो भी इस घोटाले में मिलेगा उसकी अब खैर नहीं है। अब इस मामले में ईडी तह तक जाएगी और सबको बेनकाब करने की तैयारी कर चुकी है। arpita mukherjee biography in hindi के तहत अब जान लेते हैं कि इस मामले में आगे क्या होगा?

अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी का आपसी कनेक्शन

अर्पिता मुखर्जी का नाम सामने आया तो फिर पार्थ चटर्जी भी सामने आए। बताया गया कि जिस अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी में 20 करोड़ बरामद हुए हैं वे पार्थ चटर्जी की करीबी हैं। और पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी सरकार में मंत्री हैं।

पार्थ चटर्जी का इस महिला से क्या संबंध है यह सब बाद में सामने आएगा। फिलहाल तो यह सामने आ गया है कि दोनों ही बेहद करीब हैं। इनकी तस्वीर भी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में बेहद ही खूबसूरत दिख रही अर्पिता मुखर्जी के साथ पार्थ भी दिख रहे हैं।

इस तस्वीर को लेकर भी पार्थ ट्रोल हो रहे हैं। साथ ही लोग अब इसे लेकर ममता सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि किस तरह से इतना बड़ा शिक्षक घोटाला हो गया और अब इतना बड़ा रकम एक मंत्री के करीबी महिला के घर पर मिला है।

इसे भी पढ़िए

घर बैठे ऑनलाइन पैसा यहां से कमाएं

सेक्स एजुकेशन की हर स्टोरी यहां पर पढ़ें

हर तरह की धार्मिक स्टोरी यहां पर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *