#TheKashmirFiles आजकल सिर्फ यही शब्द चर्चा में है। सोशल मीडिया पर सिर्फ यही शब्द गूंज रहा है। हर कोई इसी फिल्म के बारे में चर्चा कर रहा है। हर तरफ बस एक फिल्म की बात हो रही है और वह है #TheKashmirFiles। पर, इसी बीच एक वर्ग ऐसा भी सामने आ गया है जो इस फिल्म का विरोध कर रहा है। वह नहीं चाहता है कि यह फिल्म ज्यादा लोगों तक पहुंचे। इसके पीछे क्या है वजह आइए आपको बताते हैं।
#TheKashmirFiles फिल्म को बनाने का साहस दिखाया गया है। 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार को दिखाने का साहस दिखाया गया है। पर, इस साहस को सलाम करने की जगह उसे अपमानित करने की कोशिश हो रही है।
https://kyahotahai.com/the-kashmir-files-film-review/
इस कारण है विरोध
एजेंडाबाज लोग चाहते ही नहीं है कि इस तरह के सब्जेक्ट पर बनी फिल्म जो हम सबके दिल से जुड़ी हुई फिल्म है। जो कश्मीरी हिंदू भाइयों के जीवन भर की त्रासदी है, उससे पूरा विश्व रूबरू ना हो जाए इसलिए इसका विरोध हो रहा है। इसका विरोध इसलिए भी हो रहा है ताकि कुछ लोगों का हित सधता रहे और असली चीज जिसको हर कोई जानता है, लेकिन उस पर बात ना करे।
फिल्म से डर रहे हैं क्योंकि…
आखिर कौन नहीं जानता है कि 1990 में कैसे कश्मीरी हिंदुओं को खड़ा करके भून दिया गया। कौन नहीं जानता है कि अपने ही जमीन से कश्मीरी हिंदुओं को खदेड़ दिया गया। कौन नहीं जानता है कि उनका कत्लेआम हुआ। लेकिन फिल्म एक मजबूत माध्यम है और उसके जरिए जब ये बात आएगी तो दिल में घर कर जाएगी। बस एजेंडाबाज लोग यही नहीं चाहते हैं। इसीलिए विरोध हो रहा है।
पर, रोक नहीं पाएंगे, सब कर रहे हैं प्रमोट
पर, जब देश का पीएम खुद इस फिल्म को बनाने वाले लोगों के साथ खड़ा हो जाए तो फिर इस सच्चाई को कैसे आप छुपा पाएंगे। फिर इस फिल्म को कैसे आप रोक पाएंगे। जब इस देश के सच्चे हिंदू इस फिल्म को खुद प्रमोट करने लगे तो कुछ लोगों को मिर्ची लगने लगी। सोशल मीडिया पर एजेंडाबाजी शुरू हो गई। पर, फिल्म का जितना विरोध हुआ यह फिल्म उतनी ही हिट हो रही है।