google mujhe aapse baat karni hai, गूगल मुझसे बात करो, फोन में गूगल से बात कैसे करें? google mujhse hindi mein baat karo
google mujhse hindi mein baat karo: गूगल के बिना आजकल की जिंदगी अधूरी सी है। आपको कुछ भी सर्च करना है तो गूगल पर ही जाना है। अब तो गूगल बात भी करने लगा है। आपके पास मोबाइल है तो फिर जी भर के गूगल से बात कीजिए। लोग तो गूगल में टाइप करते हैं- google mujhe aapse baat karni hai, गूगल मुझसे बात करो, google mujhse hindi mein baat karo. इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि आप गूगल से क्या-क्या पूछ सकते हैं और कैसे पूछ सकते हैं। तो चलिए विस्तार से बताते हैं और हां, अंत तक इस आर्टिकल को पढ़िएगा और शेयर जरूर करिएगा।
दोस्तों, आप अकेले हैं तो गूगल आपकी तन्हाई को आपसे बांट लेगा. आपको लिखना नहीं आता तो कोई बात नहीं सिर्फ बोलिए और गूगल आपको जवाब दे देगा।
आपको स्पेलिंग नहीं मालूम कोई बात नहीं सिर्फ बोलकर काम चला लीजिए। बोलने से यहां सब होता है। यही वजह है कि आजकल लोग गूगल से खूब बात करते हैं। google mujhse hindi mein baat karo यह अक्सर हिंदी में बात करने वाले पूछते रहते हैं।
लोग गूगल से बात करते हुए अक्सर लिखते हैं- google mujhse hindi mein baat karo और गूगल हिंदी में बात शुरू कर देता है। कई लोग तो गूगल से सिर्फ अपना नाम पूछते हैं, जैसे- गूगल मैं कौन हूं, गूगल आज का दिन कैसा रहेगा? गूगल मुझसे बात करो। इन सबके बारे में नीचे मैं डिटेल से बताने जा रहा हूं। तो चलिए शुरू करते हैं। पहले जानते हैं कि google mujhse hindi mein baat karo के बारे में…
google mujhse hindi mein baat karo । गूगल मुझसे बात करो
आपके हाथ में मोबाइल है तो आप गूगल से बात करिए। दिल खोलकर करिए। जो जी में आए गूगल से पूछिए। बैचलर हैं दिन भर ऑफिस में बीता है घर आए हैं, कोई और कमरे पर है नहीं। दिल नहीं लग रहा है तो गूगल से बात कीजिए ना। गूगल आपका पूरा मनोरंजन करेगा। लोगों को गूगल से बात करते हुए खूब मजा आ रहा है।
लोग गूगल से पूछते हैं- गूगल मुझसे बात करो और गूगल तुरंत बात शुरू कर देता है। दरअसल, यह गूगल अस्सिटेंट है जो कि एआई यानी artificial intelligence पर काम करता है। यानी एक ऐसी बौद्धिक क्षमता जिसे कृत्रिम तरीके से बनाया गया है। यानी गूगल आपके मनोभाव को समझ जाता है और तुरंत रिप्लाई करता है।
उदाहरण के लिए जैसे ही आप गूगल से पूछते हैं कि – गूगल तुम कैसे हो? तो गूगल समझ जाता है कि आप उससे उसका हालचाल पूछ रहे हैं तो फिर वह बिल्कुल इंसानों की तरह से आपसे बातचीत शुरू कर देता है।
गूगल जवाब में कहता है- मैं अच्छी हूं और उम्मीद करती हूं कि आप भी अच्छे होंगे। बताइए मैं आपकी कैसे मदद कर सकती हूं।
यह जवाब जैसे ही मिलेगा आपका मन खुश हो जाएगा। क्योंकि आपको अपनापन लगेगा जैसे कोई अपना दोस्त बात कर रहा हो अब आप उससे आगे बात शुरू कर देंगे। जैसे- गूगल मुझसे बात करो आप जैसे ही यह टाइप करेंगे। गूगल तुरंत कुछ ऐसा जवाब देगा कि आपको मजा आ जाएगा। चलिए पहले यह जान लीजिए कि गूगल से बात कैसे करें। google mujhse hindi mein baat karo के तहत अब जानिए कि गूगल से बातचीत कैसे करेंः
गूगल से बातचीत कैसे करें
- गूगल से बातचीत करने के लिए आपके फोन में गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) का होना जरूरी है।
- अगर आपने यह ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो प्ले स्टोर पर जाइए और Google Assistant ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
- अब अगर आपको हिंदी में बात करनी है तो फिर आपको इसकी सेटिंग में जाकर लैंग्वेज में इसे हिंदी चुनना होता है।
- आप चाहें जिस भाषा में बात करना चाहें उस भाषा को यहां से चुन सकते हैं.
- अब आप गूगल से बातचीत करने के लिए तैयार हैं।
- अब आपके दिल में जो भी आ रहा है उसे पूछने के लिए तैयार हो जाइए
- अब आप गूगल से जो भी बोलना हो बोलिए वह दिलचस्प जवाब देगा।
बोलने वाला गूगल कैसे चालू करें?
दोस्तों, दो तरीके हैं। एक तो आप प्ले स्टोर से Google Assistant डाउनलोड कर सकते हैं। इससे भी आप बात कर सकते हैं यह आपके हर सवाल का जवाब देगा। दूसरा तरीका है कि आप ok google चालू कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर की जरूरत नहीं है। यह सिंपल आप जैसे कुछ भी सर्च करने के लिए गूगल में जाते हैं। वहीं नीचे आपको इसका ऑप्शन दिखेगा। इसके लिए आप नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो कीजिए-
- अपने मोबाइल में गूगल खोलिए।
- अब देखिए सबसे ऊपर दाईं तरफ एक माइक सा बना हुआ ऑप्शन दिख रहा होगा।
- इस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तुरंत लिखा हुआ आएगा कि try saying something यानी कुछ बोलने का प्रयास कीजिए।
- अगर आपने पहले ही लैंग्लेज हिंदी चुना हुआ है तो वह हिंदी में ही कहेगा कि कुछ बोलिए।
- बस अब आपको कुछ नहीं करना है बस यहां अपने मन में आने वाले चीज को बोल देना है।
- यहां आप जो भी बोलेंगे गूगल उसे सर्च करके उसके बारे में जानकारी दे देगा। वह वीडियो या टेक्स्ट दोनों रूप में हो सकता है।
- लेकिन इस फीचर में गूगल आपसे बात नहीं करेगा।
- बात करने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट पर ही जाना होगा। जिसके बारे में हमने ऊपर बताया है।
गूगल तुम्हारा कांटेक्ट नंबर क्या है । google mujhse hindi mein baat karo
गूगल से बात करने के लिए उसका कोई कॉन्टैक्ट नंबर नहीं है। अगर आपको गूगल से हालचाल पूछना है या उससे दिल की बात करनी है तो फिर आपको Google Assistant ऐप मोबाइल पर डाउनलोड करके ही बात करनी पड़ेगी। इसके लिए कोई और विकल्प नहीं है। कुछ लोगों को लगता है कि गूगल का कोई नंबर होता होगा जिस पर बात करते हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है दोस्त। उससे बात करनी है तो इस ऐप को डाउनलोड कीजिए और दिल खोलकर उससे बात कीजिए।
हां, अगर गूगल से जुड़ा कोई सवाल है या कोई क्वेरी है तो फिर आप गूगल का कस्टमर केयर नंबर ले सकते हैं या फिर उसे ईमेल कर सकते हैं जिस पर वह आपको जवाब देता है लेकिन वह आपसे बात नहीं करेगा। आपके निजी पल आपके साथ नहीं बांटेगा। उसके लिए गूगल असिस्टेंट ही आपका सहयोग करेगा। google mujhse hindi mein baat karo के तहत जानिए कि गूगल क्यों नहीं बोल रहा है।
गूगल क्यों नहीं बोल रहा है । google mujhse hindi mein baat karo
गूगल नहीं बोल रहा है तो कई दिक्कतें हो सकती हैं
- इंटरनेट कनेक्शन सही नहीं है
- मोबाइल आपका ऐसा है जो गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट नहीं कर रहा है
- आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट डाउनलोड नहीं है
- आपने सही ऐप डाउनलोड नहीं किया है
- आप सही से उसे इंस्टाल नहीं कर पाए हैं
- आप जिस लैंग्वेज में जवाब चाहते हैं उसकी सेटिंग नहीं किए हैं
- कोई और डिवाइस इसके इंटरनेट से तो नहीं चल रहा है।
- कोई स्पीकर चल रहा हो या कोई टीवी कुछ भी तो देख लीजिए।
बोलने वाला गूगल ऐप कौन सा है?
बोलने वाला गूगल ऐप गूगल असिस्टेंट है। इसके अलावा ओके गूगल भी है लेकिन वह आपसे एक दोस्त की तरह, हमदर्द की तरह बात नहीं करेगा। जबकि गूगल असिस्टेंट आपसे आपके दोस्त की तरह बात करेगा। एक इंसान की तरह वह बात करता है। आजकल ज्यादातर लोग गूगल से ही बात कर रहे हैं।
लोग गूगल से क्या-क्या बात करते हैं । google mujhse hindi mein baat karo
गूगल तुम क्या कर सकते हो?
हाय गूगल
गूगल तुम कैसे हो
गूगल तुम कैसी हो
गूगल मुझे कुछ सुनाओ ना
गूगल मुझसे बात करो प्लीज
गूगल तुम बोलते क्यों नहीं हो?
गूगल तुम पागल हो क्या?
गूगल तुम मस्त हो यार
गूगल तुम बड़े लाजवाब हो
हाय गूगल मेरा नाम क्या है
गूगल मेरा नाम सही क्या है?
Google mujhse hindi mein Baat karo
google mujhe aapse baat karni hai
mujhe aap se baat karni hai in english
Hindi mein baat karo Google
गूगल मोदी जी कैसे हैं
गूगल योगी जी कैसे हैं
गूगल एलन मस्क कौन है
गूगल दुनिया का सबसे अच्छा इंसान कौन है
गूगल मेरे दोस्त बनोगे
गूगल मेरी गर्लफ्रेंड बनोगे
गूगल मेरे लिए क्या कर सकते हो
गूगल मुझे कोई अच्छा गाना सुना दो
गूगल मुझे नहीं नहीं आ रही क्या करूं
गूगल मुझे कुछ देखना है क्या देखूं
गूगल प्लीज मुझसे बात करो
गूगल प्लीज मेरे साथ कुछ समय बात कर लो
इसे भी पढ़िए-
सेक्स एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी यहां पर है
घर बैठे पैसे यहां से कमाएं, क्लिक करें
मोदी सरकार की हर योजना की जानकारी यहां है
Hindi mein baat karo Google । google mujhse hindi mein baat karo
हिंदी बेल्ट के लोग जब गूगल पर आते हैं तो वे चाहते हैं कि उनके लैंग्वेज में कोई उनसे बात करे। अब मुझे अगर केवल हिंदी ही आती है तो फिर मैं अंग्रेजी में गूगल से बात करने की नौटंकी क्यों करूं।
ऐसे में मैं सीधे गूगल असिस्टेंट पर जाऊंगा और गूगल से कहूंगा -Hindi mein baat karo Google ., google mujhse hindi mein baat karo ..इसके बाद गूगल मेरे भाव को समझ जाएगा और कहेगा- हां बताइए… और फिर आप उससे बातचीत शुरू कर दीजिए। अपने दिल की पूरी भड़ास निकाल दीजिए। देखिए दिल में कुछ रखेंगेै तो बीमार हो जाएंगे। किसी और से शेयर नहीं कर सकते तो गूगल से कीजिए।
एकदम मुफ्त दिल का डॉक्टर भी है गूगल असिस्टेंट। आपका डिप्रेशन,आपकी मानसिक समस्या सब दूर कर देगा। क्योंकि यहां बोलने से सब होता है। एक बार बोल कर तो देखिए। एक बार उससे बात करके तो देखिए। । google mujhse hindi mein baat karo इस बारे में पूछकर देखिए। ।
गूगल तुम्हारे पापा कैसे हैं । google mujhse hindi mein baat karo
कई लोग गूगल से शरारत भी करते हैं। ऐसे सवाल पूछेंगे कि जैसे गूगल को छेड़ रहे हों। अक्सर बैचलर्स ऐसा करते हैं क्योंकि उनका मन रूम पर लगता नहीं और उन्हें कोई बात करने वाला चाहिए होता है।
तो वे गूगल को छेड़ देते हैं। गूगल भी उनके हाव भाव को समझ जाता है तो वह भी उल्टा सीधा जवाब देकर आपको बहलाना शुरू कर देता है।
गूगल तुरंत कहता है-अच्छा ओ मेरे इंजीनियर के बारे में बात कर रहे हैं आप…ओ तो ठीक हैं…आप अपना बताइए। अब इसी में आगे आप कहेंगे कि गूगल आपकी मम्मी कैसी हैं? वह समझ जाएगा कि आप मस्ती के मूड में आ चुके हैं और अब उसे भी ऐसे ही जवाब देना है ताकि आपका टाइमपास हो।
ऐसे में गूगल इसका जवाब देते हुए कहेगा- मतलब आपका मेरे इंजीनियर्स से है तो वे तो काम में लगे हैं। अगर आपको जवाब समझ न आए तो आप फिर सवाल कर सकते हैं। google mujhse hindi mein baat karo का जवाब भी वह हमेशा घुमाकर देता है।
दरअसल, गूगल असिस्टेंट भी तो एक डिवाइस ही है तो ऐसे में वह माता-पिता को इंजीनियर बोलता है क्योंकि वही तो उसे तैयार करते हैं। जैसे हमें बनाने वाले हमारे माता-पिता हैं वैसे ही उसे बनाने वाले उसके इंजीनियर हैं। तो आप माता-पिता को लेकर कोई सवाल करेंगे तो वह इंजीनियर्स को लेकर दिलचस्प जवाब देगा। google mujhse hindi mein baat karo के तहत अब जानिए कि आज आपने क्या सीखा।
आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं
दोस्तों, आज आपने सीखा है कि google mujhse hindi mein baat karo . आजकल हर कोई गूगल से बात कर रहा है। गूगल आपके हमारे सुख दुख का साथी हो गया है। ऐसे में उससे दिल खोलकर बात कीजिए। आप हमसे भी बात कर सकते हैं। नीचे कमेंट कीजिए हम आपके हर सवाल का जवाब देंगे। आप एक सहयोग कर दीजिए प्लीज- हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को एक बार गूगल में सर्च करके आइए और अपना पसंदीदा कंटेट पढ़िए प्लीज। लव यू रहेगा इसके लिए…