November 21, 2024

south ki sabse khatarnak movies, south ki sabse khatarnak movie, south ki sabse darawni movie, south ki sabse darawni film, south ki sabse darawni movies, south ki sabse khatarnak film

दोस्तों, साउथ फिल्म इंडस्ट्री आजकल दुनियाभर में नाम कमा रही है। यहां की फिल्मों की लोग कॉपी कर रहे हैं। बॉलीवुड में तो आजकल साउथ की फिल्मों की खूब रीमेक बन रही हैं। साउथ में हर तरह की फिल्में बनती हैं। जिनमें एक से बढ़कर एक रोमांटिक फिल्मे हैं तो पारिवारिक ड्रामा भी जबरदस्त है। वहीं सस्पेंस थ्रिलर भी ऐसी हैं कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। तो आज की स्टोरी साउथ की उन्हीं खतरनाक फिल्मों के ऊपर है, जिन्हें देखकर लोगों के होश उड़ गए। अगर अब तक आपने ये फिल्में नहीं देखीं हैं तो तुरंत देख डालिए।

भागमती। Bhaagamathie

दोस्तों, साउथ की सबसे खतरनाक मूवी के रूप में इस फिल्म का नाम सबसे पहले लिया जाता है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित हिरोइन अनुष्का शेट्टी ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया और क्या जबर निभाया है। देखकर आप कुर्सी से हिल डुल भी नहीं पाएंगे।

कंचना। Kanchana

2011 में आई यह फिल्म उस समय की सबसे खतरनाक फिल्म थी। फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई थी कि इसके तीन पार्ट बन गए और हर पार्ट एक से बढ़कर एक खतरनाक।


अरनमनई 2। Aranmanai 2

यह फिल्म देखकर आपके रोंगटे खड़े ना हो गए तो कहिएगा। भूतहा फिल्मों की श्रेणी में इसका नाम सबसे ऊपर आता है। साउथ की सबसे डरावनी फिल्मों में इसकी गिनती होती है। अकेले यह फिल्म जल्दी लोग नहीं देख पाते हैं।

KGF पर भी स्टोरी पढ़िए-

https://kyahotahai.com/kgf-3-ke-bare-me-bataiye/

The house next door। Aval

एक और खतरनाक साउथ इंडियन फिल्म। इसके दृश्य ऐसे हैं कि आपको लगेगा कि आपके आसपास ही कोई भूत खड़ा है। पर्दे पर इसे देखने के साथ सांसें तेज हो जाती हैं। अच्छा होगा कि दोस्तों के बीच में बैठकर इसे देखें।

Jackson Durai

यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस तरह की फिल्मों का चलन बढ़ा है। हिंदी में स्त्री जैसी फिल्में इसकी उदाहरण हैं. लेकिन Jackson Durai के सींस कई बार आपको हिला कर रख देंगे और आपको लगेगा कि कोई भूत आपको बुला रहा है।

Pisaasu

इस फिल्म को देखकर पक्का आप इतना डर जाएंगे कि अकेले मूतने नहीं जा पाएंगे। यह फिल्म रोंगटे खड़ी कर देती है। 2014 में यह फिल्म आई थी और जबरदस्त हिट रही थी।

https://kyahotahai.com/blog-website-ko-google-me-rank-kaise-kare-hindi-me-bataye/

maya। माया

2015 में आई यह फिल्म तमिल इंडस्ट्री से् आई और पूरे दुनिया को हिलाकर रख दी। यह फिल्म इतनी डरावनी है कि आपसे रिक्वेस्ट है कि परिवार या दोस्तों के साथ बैठकर देखें। अकेले देखने की गलती ना करें।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *