December 14, 2024

south ki best love story movie kaun si hai, south ki best love story movie in hindi, south ki best love story film in hindi, best love story movie in south in hindi, south ki top love story movies kaun si hai, Best South Indian Love Story Movies in Hindi Dubbed


दोस्तों, साउथ सिनेमा के बारे में हम लगातार आपको सारी जानकारी दे रहे हैं। साउथ सिनेमा पर जो जानकारी इस वेबसाइट पर मिलेगी वह आपको कहीं और नहीं मिलेगी। तो चलिए आज की बात शुरू करते हैं। दोस्तों, आज हम साउथ की बेस्ट लव स्टोरीज के बारे में आपको बताएंगे। आप में से कई दोस्त कई बार पूछ चुके हैं कि साउथ की सबसे बेस्ट लव स्टोरी कौन सी है। आप भी सर्च करते होंगे तो आज आपका सर्च पूरा हो जाएगा। आपको यहां साउथ की 10 सबसे बेहतरीन लव स्टोरी फिल्मों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

96 (south indian hindi dubbed film 96 ke bare me)

दोस्तों, इस फिल्म के बारे में कितनी तारीफ करूं, कोई शब्द नहीं है। Vijay Sethupathi और Trisha की यह लव स्टोरी इतनी सिंपल और खूबसूरत है कि आप इसे देखते ही इनसे इश्क कर बैठते हैं। सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि इस देश की कुछ चुनिंदा खूबसूरत फिल्मों में से एक है यह फिल्म 96। स्कूल से लेकर कॉलेज के दिनों तक किसी लड़की से प्यार करना लेकिन हिचक के कारण बोल नहीं पाना और लंबे समय बाद दोनों का मिलना और इस खूबसूरती से मिलना कि प्यार का मतलब समर्पण है यह समझा जाना, इस खूबसूरत और प्यारी फिल्म को मिस मत कीजिए।

Geetha Govindam ( Geetha Govindam film ke bare me hindi me)

साउथ की एक और खूबसूरत लव स्टोरी है। Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna ने इस फिल्म में इतनी खूबसूरत ऐक्टिंग की है कि आपको इनसे प्यार हो जाएगा। यह फिल्म इतनी खूबसूरत और साफ-सुथरी लव स्टोरी है कि इसे देखते हुए मन करता है कि यह फिल्म कभी खत्म ही ना हो। अगर अब तक आपने यह फिल्म नहीं देखी है तो मैं यही कहूंगा कि आज ही समय निकालिए और यह फिल्म देख डालिए।

World Famous Lover (south film World Famous Lover hindi dubbed)

Vijay Deverakonda की एक और खूबसूरत लव स्टोरी। इसमें उनके साथ राशि खन्ना (rashi khanna hindi dubbed movie) हिरोइन हैं। फिल्म की स्टोरी ने इतना कमाल किया था कि इसे लोगों ने यूट्यूब पर खूब देखा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना नहीं चली लेकिन बाद में लोगों की माउथ पब्लिसिटी से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और विजय इंडस्ट्री के सबसे चहेते रोमांस एक्टर बनकर उभर गए।

Dear Comrade ( south indian movie Dear Comrade hindi dubbed )

यह एक और शानदार लव स्टोरी है। Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna की जोड़ी ने इस फिल्म को भी इतनी खूबसूरती से सबके सामने रखा है कि आपको इस कॉमरेड से प्यार हो जाएगा। यह कॉमरेड है ही इतना प्यारा। कॉलेज लाइफ की यह कहानी आपको साउथ की बेस्ट रोमांटिक कहानियों के संसार में ले जाता है, जहां इमोशन की भरमार है। इस फिल्म को मिस मत कीजिए।

Oru Adaar Love (Lovers Day। priya prakash varrier movie in hindi)

यह फिल्म आपको उस हिरोइन के नाम से याद होगी जो अचानक से आंखों से गोली मारने का इशारा करके इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं priya prakash varrier की। (priya prakash varrier movie in hindi)। यह प्रिया की पहली फिल्म थी और स्कूल लाइफ के रोमांस को इस फिल्म ने इतनी खूबसूरती से दिखाया है कि आपका मन मचल उठेगा। आप बस अपने स्कूल के दिनों की याद में खो जाएंगे।

Jaanu (jaanu south movie in hindi on youtube)

फिल्म 96 का ही यह रीमेक है लेकिन इस फिल्म की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। खासकर Sharwanand और Samantha Ruth Prabhu की खूबसूरत ऐक्टिंग के कारण यह फिल्म आपके दिल में उतर जाएगी। यह फिल्म आप मिस ही नहीं कर सकते। इसलिए क्योंकि यह सादगी से बनी सबसे खूबसूरत इमोशनल फिल्म है।

Choosi Choodangaane (Choosi Choodangaane hindi dubbed movie on youtube)

साउथ की एक और मास्टरपीस। एक खूबसूरत लव स्टोरी की तलाश में हैं तो इस फिल्म को देखना मत भूलिए। Shiva Kandukuri और Varsha Bollamma की जोड़ी इतनी खूबसूरत लगेगी कि आपको .यह फिल्म छोड़ने का मन ही नहीं करेगा। लव स्टोरीज कैसे बनती हैं, यह फिल्म उसकी एक मास्टर कॉपी है। मैं तो कहूंगा आज यह फिल्म जरूर देखिए।

Meyaadha Maan (south movie Meyaadha Maan in hindi youtube)

अगर आप कभी भी प्यार में पड़े हैं तो फिर यह फिल्म आप कभी नहीं छोड़ पाएंगे। हर प्यार करने वाले को यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म का एक-एक दृश्य आपका दिल जीत लेगा। यूट्यूब पर इस फिल्म को लेकर लोगों में दीवानगी खूब देखने को मिल रही है।

100 Days of Love (south indian film 100 Days of Love hindi dubbed on youtube)

ओ हेलो, अरे कहां हो तुम…इस फिल्म को अब तक कैसे मिस कर दिए थे भाई…ये फिल्म नहीं कमाल है। और इस फिल्म में Dulquer Salmaan और Nithya Menen की ऐक्टिंग आपका दिल जीत लेगी। इसे देखते देखते आप कब रो पड़ेंगे आपको पता ही नहीं चलेगा। यह फिल्म ऐसी है कि 100 बार देखेंगे।

Majili (Majili love story film in hindi)

इमोशनल लव स्टोरीज के आप फैन हैं तो फिर इस फिल्म को आप कभी भूल नहीं पाएंगे। खासकर Naga Chaitanya Akkineni और Samantha ने जो रोल इसमें निभा दिया है, वह इतिहास बन गया है। इसमें क्रिकेट का भी ऐंगल है जो इस फिल्म को और खूबसूरत बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *