December 22, 2024
Youtuber raj grover biography in hindi

यूट्यूबर राज ग्रोवर की जीवनी हिंदी में (उम्र, बहन, प्रेमिका, संपत्ति, मां, लंबाई, जाति), Youtuber raj grover biography in hindi )Age, Sister, Mom, girlfriend, net worth all)

Youtuber raj grover biography in hindi: यूट्यूब की दुनिया में हमेशा एक नया हीरो आता है और छा जाता है। इस समय यूट्यूब पर एक ही बंदे का सिक्का चल रहा है और वह है राज ग्रोवर। यूट्यूब से राज ग्रोवर इतनी कमाई कर रहे हैं कि उसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको इतना संपूर्ण जीवन परिचय बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि यह कितनी कमाई करते हैं ताकि आप भी अपना चैनल शुरू कर दें और इनकी तरह ही कमाना शुरू कर दें। तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, राज ग्रोवर आज यूट्यूब का सबसे बड़ा नाम बन गया है। खासकर यूट्यूब शार्ट्स पर इनके सामने कोई नहीं टिक रहा है। लगातार सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं और कमाई में यह सबको पीछे छोड़ते जा रहे हैं। यह कहां जाकर रुकेंगे इन्हें भी नहीं पता है क्योंकि फिलहाल इन पर पैसों की बरसात हो रही है और फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

राज ग्रोवर की खासियत यह है कि यह सिंपल कॉमेडी में इतनी गहरी बात बोल देते हैं कि अच्छे अच्छे कॉमेडियन वह नहीं कर पाते। इसके साथ ही वह अपने माता-पिता को भी वीडियो का हिस्सा बनाकर लोगों को इमोशनल करके भी अपने वीडियो को वायरल करा लेते हैं। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानत हैं।

Youtuber raj grover biography in hindi

राज ग्रोवर का जीवन परिचय | Youtuber raj grover biography in hindi

नामराज ग्रोवर
उम्र22 साल
जन्मतिथि5 अक्टूबर 2000
जन्म स्थानमुंबई
पेशायूट्यूबर
खासियतकॉमेडी किंग
बहन का नामराजश्री ग्रोवर
लंबाई5 फीट 8 इंच
रंगगोरा
बालों का रंगकाला
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
जातिग्रोवर
गर्लफ्रेंडखुलासा नहीं कर रहे हैं
पिता का नाममहेश ग्रोवर
माता का नामरश्मि ग्रोवर
कुल संपत्ति4 करोड़ रुपये
महीने की कमाई5 लाख रुपये

राज ग्रोवर का बचपन और प्रारंभिक शिक्षा | Youtuber raj grover biography in hindi

राज ग्रोवर का जन्म अक्टूबर 2000 में मुंबई के बेहद ही साधारण से परिवार में हुआ। पिता घर चलाने के लिए संघर्ष किए और भाई बहन दोनों को अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाए लेकिन राज को बचपन से ही कॉमेडी का शौैक था। कहते हैं कि वह स्कूल में भी मिमिक्री करते और बच्चों को खूब हंसाते थे।

इस कारण से उनकी स्कूली शिक्षा घर के पास ही हुई। टिकटॉक के जमाने में ही राज ग्रोवर समझ गए कि उन्हें अपने कॉमेडी तो अब दुनिया के सामने लाने का रास्ता मिल गया है। पिता चाहते थे कि बेटा और बेटी दोनों डॉक्टर बनें लेकिन राज की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

खैर, जब राज कॉमेडी में आगे बढ़ने लगे तो पिता ने उनका बखूबी साथ दिया और आज जब राज खूब कमाई करने लगे हैं तो पिता खुद उनके वीडियो में क़ॉमेडी रोल करते हैं। मां खुद रोल करती हैं और बहन भी उनके वीडियो का हिस्सा बनती हैं ताकि पूरा परिवार मिलकर खूब कमाई कर सके।

राज ग्रोवर यूट्यूब से एक महीने में कितना कमाते हैं | Youtuber raj grover biography in hindi

दोस्तों, राज ग्रोवर पर यूट्यूब से पैसों की बारिश हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वे 5 लाख रुपया हर महीने तो आसानी से कमा लेते हैं। हालांकि यह वह रिपोर्ट है जो सबके सामने है। कुछ लोग कहते हैं कि उनकी कमाई 10 लाख से अधिक है हर महीने। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी कुछ भी सामने नहीं है लेकिन आप इतना मान सकते हैं कि 5 से 10 लाख रुपये महीने के वो कमा रहे हैं।

सबसे बड़ी खास बात यह है कि जहां अन्य यूट्यूबर्स 10 सालों बाद यहां पहुंचे हैं वहां सिर्फ एक साल में राज ग्रोवर पहुंच गए हैं। 2021 में उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा और एक साल बाद ही उनकी कमाई 5 लाख पार कर गई वह भी एक महीने में।

यूट्यूब से राज ग्रोवर अभी तक 4 करोड़ से अधिक कमा चुके हैं। हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स में यह दावा जरूर किया जाता है।

राज ग्रोवर की कुल कमाई कितनी है | Youtuber raj grover biography in hindi

राज ग्रोवर की कुल कमाई 3-4 करोड़ रुपये के बीच है। हर महीने वे 5 लाख या उससे अधिक कमा रहे हैं। वे सिर्फ यूट्यूब से ही नहीं बल्कि पेड प्रमोशन वगैरह से भी कमा रहे हैं। इसके अलाव उनकी बहन भी कमा रही हैं तो पूरा परिवार एक तरह से यूट्यूब के जरिए कमाई कर रहा है।

राज की मां भी यूट्यूब पर बेहद फेमस हैं. उनके पिता भी कॉमेडी के रोल में छा गए हैं। तो कुल मिलकार पूरा परिवार करोड़ों रुपया कमा रहा है।

यह भी पढ़िए-

यूट्यूब के 4000 घंटे और एक हजार सब्सक्राइब कैसे पूरा करें, 10 आसान ट्रिक

यूट्यूब से कितना कमा सकत हैं, उदाहरण सहित सही सही बताइए

राज ग्रोवर का करियर | Youtuber raj grover biography in hindi

  • राज ग्रोवर एक कॉमेडियन, कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। 
  • वह मुख्य रूप से Youtube शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील पर अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं। 
  • उन्होंने जुलाई 2021 से Youtube वीडियो बनाना शुरू किया और 3 महीने के भीतर ही लगभग 1 मिलियन सब्सक्राइबर पार करके इतिहास रच दिया था। 
  • राज ग्रोवर ने टिकटॉक से कॉमेडी शुरू की पर टिकटॉक बंद होने के बाद वे इंस्टा पर आ गए। 
  • इंस्टा पर आने के बाद एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने यूट्यूब पर कदम रखा और शार्ट्स वीडियो के बादशाह बन गए। 
  • राज ग्रोवर के साथ प्लस प्वाइंट ये है कि उनके वीडियो में उनके पिता और मां खुद भी कॉमेडी करती हैं। 
  • इसके अलावा उनकी बहन भी साथ देती है। उनकी बहन भी अब यूट्यूब पर छा चुकी हैं। इनकी बहन राजश्री ग्रोवर पेशे से डॉक्टर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भी खूब लोकप्रिय हो गई हैं। 
  • राज ग्रोवर का जन्म 5 अक्टूबर 2000 को मुंबई में हुआ था। यानी सिर्फ 22 साल की उम्र में राज ग्रोवर करोड़पति बन चुके हैं। 
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ यूट्यूब से राज ने अब तक 4 करोड़ रुपये बना लिए हैं। 

अगले राज ग्रोवर बन सकते हैं आप जानिए कैसे | Youtuber raj grover biography in hindi

तो दोस्तों, आप अब किस सोच में बैठे हैं। कब जगेगा आपका जमीर। आप भी हो सकते हैं अगले राज ग्रोवर। बस थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन इस मेहनत से आप भी एक साल में ही करोड़ों रुपये पीट सकते हैं। तो आज ही अपना चैनल शुरू कीजिए। आपको किसी भी स्तर पर कोई भी दिक्कत आएगी तो हम मदद के लिए तैयार हैं. नीचे कमेंट कीजिए अगर आज ही आप भी राज ग्रोवर की तरह आगे बढना चाहते हैं तो आपको क्या मदद चाहिए हमें बताइए। हम सपोर्ट करेंगे आपको लेकिन आज ही शुरू करिए अपना चैनल।

राज ग्रोवर की कॉमेडी का यहां लीजिए मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *