दोस्तों, आजकल Bitcoin का जमाना है। जहां देखिए वहीं Bitcoin की ही चर्चा होती रहती है। हर कोई इसी में निवेश करना चाहता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि इसका रिटर्न काफी अच्छा है।

तो चलिए आज विस्तार से जानते हैं कि आखिर Bitcoin है क्या और भारत में इसका कितना स्कोप है। इसे कैसे खरीद सकते हैं। कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों Bitcoin एक Virtual currency है। इसे Crptocurrency कहते हैं। रुपया या डॉलर आदि से यह अलग इसलिए है क्योंकि इसे आप छू नहीं सकते और ना ही देख सकते हैं। Bitcoin को आप सिर्फ online wallet में store करके रख सकते हैं और ऑनलाइन इसके जरिए आप खरीददारी कर सकते हैं।

Bitcoin का अविष्कार किसने किया था?
दोस्तों Bitcoin का अविष्कार 2009 में Satoshi Nakamoto ने किया था। अपने अस्तित्व में आने के साथ ही लगातार इसका डिमांड बढ़ता जा रहा है। कुछ समय के लिए जरूर इस पर सवाल उठे थे लेकिन आज इसका बाजार बहुत बड़ा है और लगभग हर कोई इसमें निवेश करना चाहता है।

बिटकॉइन की कीमत जानिए?
दोस्तों, समय के साथ Bitcoin की कीमत भी आगे पीछे होती रहती है। फिलहाल के मार्केट के हिसाब से देखें तो इसकी कीमत 24,64,350.49 रुपये है। पर, चौंकिए नहीं आपको पूरा एक Bitcoin खरीदने की जरूरत नही है। आप चाहें तो इसका एक छोटा सा हिस्सा खरीद सकते हैं।

आइए समझते हैं कि यह कैसे हो सकता है। तो दोस्तों Bitcoin की सबसे छोटी unit है Sathoshi। एक Bitcoin में 10,00,00,000 sathoshi मिलकर बने होते हैं। 1 Bitcoin को 8 डेसीमल तक तोड़ा जा सकता है। मतलब साफ है कि आप 0.0001 bitcoin भी खरीद और बेच सकते हैं।


Bitcoin खरीदने के लिए अपनानी होगी यह प्रक्रिया
आपके पास एक आईडी प्रूफ हो। आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
एक ईमेल आईडी भी चाहिए।
वेबसाइट जहां से Bitcoin खरीदेंगे वहां पर सारी जानकारी सही होनी चाहिए।

कहां से खरीदें

भारत में कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जहां पर आप Bitcoin का मौजूदा रेट देख सकते हैं। साथ ही भारतीय रुपये में ही इसकी खरीददारी भी कर सकते हैं।

CoinSwitch, LocalBitcoin, Wazirx, Unocoin, Zebpay, Coinbox, BTCxIndia

इन वेबसाइट्स पर जाकर आप आसानी से Bitcoin को खरीद सकते हैं। उसके बारे में पूरी जानकारी भी पा सकते हैं।

तो, दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी। नीचे कमेंट में जरूर बताएं। हमारी कोशिश यही रहेगी कि आपके लिए अच्छी से अच्छी जानकारी लेकर आएं ताकि आपका जीवन शुभ हो और आप खूब तरक्की करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.