बीएड का रिजल्ट क्यों नहीं खुल रहा है क्या करें, बीएड का रिजल्ट कहां से देखें सही लिंक बताएं, up bed result nahi khul raha kya kare
up bed result nahi khul raha kya kare: दोस्तों, अभी यूपी में बीएड 2022 का रिजल्ट आ गया है लेकिन छात्र अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। इस कारण से सभी परेशान हैं। कई छात्रों ने मुझे फोन किया है कि हम क्या करें उसके बाद ही हम यह आर्टिकल लिख रहे हैं कि आपको क्या करना हैै। ये सारा स्टेप आप फॉलो करेंगे तो आप अपना रिजल्ट तुरंत खोलकर देख लेंगे।
दोस्तों, यूपी बीएड के लिए बड़ी संख्या में लड़े परीक्षा देने बैठते हैं और अभी सभी लोग परेशान हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जो लिंक दिया गया है या ज्यादातर वेबसाइट पर है वह सही ही नहीं है। उस लिंक से जाने पर कुछ मिल ही नहीं रहा है। वह साइट खुल ही नहीं रहा है। अगर आप भी परेशान हैं तो नीचे हम आपको पूरा स्टेप सही सही बता रहे हैं। सही लिंक दे रहे हैं उस पर जाइए और तुरंत रिजल्ट देखिए।
यूपी बीएड रिजल्ट नहीं दिखा रहा क्या करें । up bed result nahi khul raha kya kare
- दोस्तों ज्यादार वेबसाइट जो लिंक दे रहे हैं रिजल्ट देखने के लिए वह गलत लिंक है। आपको ज्यादातर यह लिंक मिलेगा http://www.upbed2022.in/
- यह गलत लिंक है इस पर आप क्लिक करते ही रह जाएंगे कुछ नहीं होगा।
- आपको https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/1936/76624/login.html पर क्लिक करना है
- यहां क्लिक करते ही आपके सामने कैंडिडेट लॉगिन का ऑप्शन दिएखेगा।
- बस यहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालिए।
- अब कैप्चा डालिए ।
- अब लॉगिन कीजिए।
रिजल्ट खुलने में टाइम क्यों लग रहा है । up bed result nahi khul raha kya kare
- सर्वर की दिक्कत हो सकती है।
- बड़ी संख्या में लड़के जब एक साथ रिजल्ट देखने आ जाते हैं तो रिजल्ट खुलता नहीं है। वेबसाइट पर लोड बढ़ जाने से सर्वर ठप हो जाता है।
- इस कारण से आप कितना भी सही इंफॉर्मेेशन भरेंगे लेकिन वेबसाइट खुलेगा ही नहीं।
- बार-बार इरर शो करेगा।
- इसके अलावा आपका इंंटरनेट कनेक्शन भी स्लो हो सकता है।
- लैपटॉप या मोबाइल इंटरनेट से डिसकनेक्ट होगा तब भी रिजल्ट नहीं खुलेगा।
वेबसाइट ना खुले तो क्या करें । up bed result nahi khul raha kya kare
- परेशान ना हों सब्र रखिए।
- रिज्लट आते ही सभी लोग वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं इसलिए यह क्रैश कर जाता है।
- इसलिए आराम से टाइम लीजिए।
- रिजल्ट आने के बाद करीब 7 घंटे बाद अगर आप वेबसाइट पर जाएंगे तो आराम से देख लेंगे।
- जब वेबसाइट पर लिंक ओपन ना हो तो बार-बार डिटेल डालने की जरूरत नहीं है।
- रिलैक्स कीजिए। जाइए चाय नाश्ता कीजिए।
- खुद को घबड़ाहट में मत डालिए। रिजल्ट आया है तो अभी नहीं तो कुछ देर बात पता चल ही जाएगा।
- परेशान मत होइए बस इतना समझ लीजिए कि जो होगा अच्छा ही होगा।
- इंतजार कीजिए कि वेबसाइट सही से रिस्पॉन्स करने लगे उसके बाद लॉगिन करके आप रिजल्ट देख लीजिए।
यूपी बीएड 2022 काउंसलिंग कब होगी । up bed result nahi khul raha kya kare
यूपी बीएड की काउंसलिंग की तारीख जल्द सामने आ जाएगी। रिजल्ट आने के बाद 15 दिन के भीतर ही आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में पास होंगे उन्हें ही काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपके पास कई सारे दस्तावेज का होना जरूरी है। नीचे पूरी जानकारी है-
- एडमिट कार्ड
- बीएड रिजल्ट की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो
- जाति प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षिक डॉक्यूमेंट्स
यूपी बीएड 2022 काउंसलिंग कैसे होता है । up bed result nahi khul raha kya kare
यूपी बीएड की काउंसलिंग में आपका सीट अलॉट होता है। यानी आपके रैंक के आधार पर किस कॉलेज में आपका दाखिला मिलना है यह तय होता है। इसके लिए एक तय फॉर्मेट है। आप चाहेंगे कि आपका दाखिला किसी बड़े सरकारी क़ॉलेज में हो जाए लेकिन आपका रैंक कम है तो वह किसी कीमत पर नहीं होगा।
हालांकि आपके पास च्वाइस भरने का मौका होता है। आप एक से अधिक कॉलेज भर सकते हैं लेकिन रैंक के आधार पर ही आपको कॉलेज अलॉट होंगे। हां, कई बार बड़ी संख्या में छात्र जो ऊपर के रैंक के होते हैं वे सीट छोड़ भी देते हैं और कहीं और दाखिला ले लेते हैं। ऐसी स्थिति में आपको आपका मनचाहा कॉलेज मिल भी सकता है।
काउंसलिंग प्रक्रिया में ही तय हो जाएगा कि आपकी सीट कौन सी होगी यानी किस कॉलेज में आपको दाखिला मिलेगा और शुल्क का भुगतान भी आपको यहां करना है। यह कॉलेज फीस नहीं है भाई काउंसलिंग फीस है। अगर किसी भी कारण से आपको किसी कॉलेज में सीट नहीं मिल पाता है तो फिर आपका प्रवेश शुल्क वापिस कर दिया जाएगा।
एक बात याद रखिए अगर आप बीएड की परीक्षा पास भी कर लिए हैं लेकिन काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लेते हैं तो फिर आपको दाखिला किसी कीमत पर नहीं मिलेगी। आपको दाखिला के लिए इसकी काउंसलिंग में शामिल होना ही होगा। काउंसलिंग का कॉल लेटर आपको रिजल्ट आने के बाद मिल जाता है। यह कॉल लेटर आपको ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा।
इस कॉल लेटर में काउंसलिंग का स्थान, समय, तिथि और कौन से जरूरी दस्तावेज काउंसलिंग के दौरान जरूरी हैं सारी जानकारी होगी। इसी के आधार पर आपको सही समय पर नियत काउंसलिंग सेंटर पर पहुंचना है और अपना सीट बुक कराना है।
इसे भी पढ़िए-
घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए यहां क्लिक कीजिए
पीएम मोदी की छात्रों से जुड़ी हर योजना की जानकारी यहां है
सेक्स एजुकेशन से जुड़ी हर जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए
यूपी में B Ed की कुल कितनी सीटें हैं। up bed result nahi khul raha kya kare
यूपी में बीएड की करीब 2 लाख सीटें हैं। लेकिन अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करना है तो फिर 20 हजार से ऊपर रैंक में रहिए और फिर अच्छे कॉलेज में दाखिला लेकर पढ़ाई कीजिए। तमाम ऐसे कॉलेज हैं जहां सिर्फ बीएड है तो लेकिन कुछ पढ़ाई नहीं होती है, ऐसे में आपका पैसा और करियर दोनों बर्बाद हो जाएगा। तो सचेत रहें और अच्छी तैयारी कर बेहतर कॉलेज में दाखिला लें।
यूपी बीएड की फीस कितनी है । up bed result nahi khul raha kya kare
अगर आप यूपी के सरकारी कॉलेज से बीएड करेंगे तो 10 से 15 हजार में बीएड की फीस लगेगी लेकिन प्राइवेट कॉलेज में 50-60 हजार रुपये तक आपको खर्च करना पड़ जाएगा।
वहीं कुछ अन्य प्राइवेट कॉलेज एक लाख रुपये तक फीस लेते रहे हैं। हालांकि अब सरकार ने साफ कर दिया है कि प्राइवेट कॉलेज भी 45 हजार से अधिक फीस नहीं लेंगे। इसके बाद से छात्रों के लिए अब बीएड की पढ़ाई थोड़ी आसान हो गई है।
कितने अंक पर सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलेगा
यूपी बीएड के लिए सरकारी कॉलेज में दाखिला के लिए इंट्रेस एग्जाम में कम से कम 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। इसके अलावा अगर आपका रैंक 5000 से कम है तो आपको बेहतर सरकारी कॉलेज मिलेगा जहां अधिकतम 100 रुपये लेकर 20 हजार-25 हजार तक की फीस में आपका बीएड पूरा हो जाएगा।
लेकिन अगर रैंक अच्छा नहीं आया तो फिर प्राइवेट कॉलेज में महंगी फीस देकर ही आपको पढ़ना होगा। या फिर आप अगले साल अच्छे से तैयारी कर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।