December 22, 2024

देश के सबसे चर्चित युवा क्रिकेटर हैं ऋषभ पंत। महेंद्र सिंह धोनी की अगली विरासत को ऋषभ ही संभाल रहे हैं और क्या खूब संभाल रहे हैं। पर, दिल्ली के इस छोरे के लिए शुरू से ही यह सबकुछ इतना आसान नहीं था। एक समय तो ऐसा भी आया जब उसका करियर खत्म होने जा रहा था। कई लोगों ने भविष्यवाणी कर कर दी थी। लेकिन तभी इस एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट आया जिससे ना सिर्फ ऋषभ के करियर को बदल दिया बल्कि देश को एक शानदार क्रिकेटर भी दे दिया। ऋषभ का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हिरोइन से भी जोड़ा जाता है। चलिए ऋषभ पंत की पूरी कहानी आपको आज सुनाते हैं।

ऋषभ पंत का बचपन कैसा रहा? rishabh pant ki kahani in hindi

ऋषभ पंत मूल रूप से हरिद्वार उत्तराखंड से हैं। हालांकि वह दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली से ही खेलते हैं। 4 अक्टूबर 1997 को उनका जन्म हुआ था। अन्य बच्चों की तरह ऋषभ भी बचपन में बहुत ही चंचल थे। हालांकि दिमाग उनका तेज था और पिता को यह विश्वास था कि वह आगे चलकर कुछ तो बड़ा करेगा। आज ऋषभ ने इसे सच भी साबित कर दिया। दिल्ली की गलियों में बड़ा हुआ यह छोरा आज दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में एक है। ऋषभ पंत क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उत्तराकंड में रहकर वह खुद को सही तरीके से ढाल नहीं पा रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपने पापा को दिल्ली चलने के लिए मनाया और 2005 में उनका परिवार दिल्ली आ गया।


ये स्टोरीज भी आपको पसंद आएंगी-

https://kyahotahai.com/mandir-masjid-nonveg-desh-mein-ye-kya-ho-raha-hai/

यहां ऋषभ के बारे में पूरी जानकारी एक साथ

पूरा नाम (rishabh pant full name in hindi): ऋषभ राजेन्द्र पंत
जन्म: 4 अक्टूबर सन 1997
जन्म स्थान: हरिद्वार, उत्तराखंड भारत
पिता: राजेन्द्र पंत
बल्लेबाजी करने का तरीका लेफ्ट: हैंडेड
कद (Height): 5 फुट 7 इंच
कोच / मेंटर: तारक सिन्हा
गर्ल फ्रेंड (rishabh pant ki girlfreind kaun hai): ईशा नेगी

अपने कोच से कैसे मिले ऋषभ पंत rishabh pant ke coach kaun hai

एक बार राजस्थान में क्रिकेट खेलने जाने पर ऋषभ पंत को कोच तारक सिन्हा के बारे में सुना। राजस्थान से लौट कर ऋषभ ने तय कर लिया कि वह सिन्हा को ही अपना कोच बनाएंगे। सिन्हा को वह किसी भी तरह से इसके लिए तैयार किए। कोच तारक सिन्हा को भी विकेटकीपिंग में ऋषभ का हाथ अच्छा लगा और उन्होंने उन्हें सीखाने का निर्णय लिया। कोच तारक सिन्हा ने ऋषभ पंत को विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में भी ऊभारा। वे जानते थे कि भारतीय टीम में अगर आपको विकेटकीपिंग करनी है तो एक शानदार बल्लेबाज भी होना होगा।

एडम गिलक्रिस्ट के दीवाने हैं ऋषभ पंत। rishabh pant aur gilchrist ki kahani

कुछ लोग धोनी से ऋषभ पंत की तुलना करते हैं लेकिन आप यह जानकर हैरान होंगे कि ऋषभ को एडम गिलक्रिस्ट शुरू से पसंद रहे हैं। इसकी खासियत यह है कि एडम भी अपने जमाने में विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे। क्रीज पर उतरते ही तूफान मचा देते थे। ऋषभ भी वैसा ही करते हैं। कहते हैं कि कोच ने उन्हें एडम की कई सारे वीडियोज दिखाए। इससे ऋषभ और भी प्रेरित हुए और उन्हीं की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिए।

डोमेस्टिक करियर की शुरुआत rishabh pant domestic career in hindi

2015 में रणजी ट्रॉफी से करियर की शुरुआत हुई। 2015 में ही विजय हजारे ट्रॉफी से लिस्ट ए क्रिकेट में उतरे।

2016-17 में महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में ऋषभ तिहरा शतक बनाकर सबका ध्यान खींचे।

8 नवंबर 2016 को झारखंड के खिलाफ पंत सबसे तेज 48 गेंद में शतक रणजी में बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

दोस्तों अगर लव स्टोरी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक कीजिए-

https://kyahotahai.com/live-in-relationship-wali-kahani-in-hindi/

आईपीएल करियर rishabh pant ka ipl career in hindi

6 फरवरी 2016 को ऋषभ पंत को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की तरफ से 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा गया। यह वही दिन था जिस दिन अंडर 19 वर्ल्ड कप में शतक मारकर ऋषभ ने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था।

2016 में ही अपने खेल से ऋषभ सबका ध्यान खींचना शुरू कर दिए थे। उन्होंने अपना पहला अर्धशतक सिर्फ 25 गेंद में बनाया था।

2017 में गुजरात के खिलाफ सिर्फ 43 गेंद में 97 रन बनाकर वह एक बार फिर सबके ध्यान में आ गए थे।

2018 के आईपीएल में ऋषभ पंत हैदराबाद के खिलाफ 128 रन का स्कोर बनाए थे, जो उस वक्त किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर था।

10 अप्रैल 2021 को दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल का कप्तान बनने का मौका मिला। श्रेयश अय्यर के चोटिल होने के कारण ऋषभ को यह मौका मिला।

अंतरराष्ट्रीय करियर rishabh pant ka international career in hindi

1 फरवरी 2017 को पंत का अंतरराष्ट्रीय करियर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 से शुरू हुआ। 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ का पदार्पण हुआ। 18 अगस्त 2018 को पहला टेस्ट खेला।

टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ करियर शुरू करने वाले ऋषभ पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। 11 सितंबर 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट का पहला शतक भी ऋषभ ने बनाया। 21 अक्टूबर 2018 को ऋषभ को वन डे टीम में भी मौका मिल गया।

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की। 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में ऋषभ ने 11 कैच पकड़े जो किसी भी भारतीय विकेटकीपर की तरफ से सर्वाधिक है।

जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बनने का भी गौरव हासिल किया।
शिखर धवन के चोटिल होने के बाद 2019 वर्ल्ड कप में शिखर धवन को भारतीय टीम से जुड़ने का मौका मिला।

ऋषभ का करियर जब दांव पर लगा था

2019 से 2020 का दौर ऋषभ के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। धोनी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था और भारत को अब एक उन्हीं की तरह के ठोस विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी। ऋषभ निश्चित रूप से पहली पसंद थे लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनका टीम में जगह पक्का नहीं हो पा रहा था। एक बीच तो लोग उनकी जगह केएल राहुल को विकल्प के रूप में देखने लगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी पंत को बाहर होना पड़ा। बाद में टेस्ट सीरीज में भी पहले मैच में पंत को मौका नहीं मिला।

…2021 और पंत के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट। rishabh pant sydney brisbane test ki kahani

पहले टेस्ट में भारत की करारी हार हुई। दूसरे टेस्ट में पंत भारतीय टीम में शामिल कर लिए गए। मेलबर्न में हुए इस मैच की पहली पारी में एक बेहतर इनिंग 29 रन की पंत ने खेली। पर, असली टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ सिडनी में खेला गया उनका 97 रन की पारी जिस कारण भारत यह मैच बचा पाया और पंत हीरो बनकर उभरे।

rishabh pant brisbane test ki kahani

और फिर ब्रिसबेन में तो पंत ने साबित कर दिया कि क्यों वह भारतीय टीम के लिए नायाब हीरे हैं। ब्रिसेबन में जबकि भारतीय टीम के सारे दिग्गज बाहर थे इस युवा बल्लेबाज ने टीम की ना सिर्फ नैया पार लगाई बल्कि 89 रन की शानदार पारी खेलकर मैच और सीरीज भी भारत के नाम कर दिया। ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

बॉलीवुड की सबसे हसीन हिरोइन से कई बार जुड़ा नाम rishabh pant aur urvashi rautela ki kahani

ऋषभ पंत का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीना उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ चुका है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला एक दूसरे के बहुत ही क्लोज थे। कई बार मीडिया से बचते-बचाते दोनों को साथ-साथ भी देखा गया था। हालांकि दोनों की तरफ से खुलकर इस रिलेशन को कभी स्वीकार नहीं किया गया। यहां तक खबर आई थी किसी बात पर नाराज होकर ऋषभ ने व्हाट्सऐप पर उर्वशी को ब्लॉक कर दिया था और इसके बाद ही दोनों लोग दूर होते चले गए। हालांकि आज भी ऋषभ के जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए उर्वशी उन्हें विश करती रहती हैं।

rishabh pant ki girlfriend kaun hai? rishabh pant ki girlfriend isha negi kaun hai

अक्सर यह सवाल पूछा जाता है। तो दोस्तों उर्वशी रौतेला के साथ ऋषभ का नाम जरूर जुड़ता रहा है लेकिन ऋषभ अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर खुलासा कर चुके हैं। हालांकि सिर्फ तस्वीरों से ही वह अपने जोड़ीदार को अभी तक सबके सामने रखे हैं। इनका नाम है ईशा नेगी। ईशा नेगी युवा उद्यमी हैं और वह इंटीरियर डेकोर डिजाइनर के रूप में पूरे देश में फेमस हैं। ऋषभ पंत की तरह ही सोशल मीडिया पर ईशा नेगी भी काफी फेमस हैं और लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं।

ये स्टोरीज भी पढ़ें-

https://kyahotahai.com/loudspeaker-vivad-ke-bare-me-bataye-hindi-me/

https://kyahotahai.com/urfi-javed-ki-kahani-kya-hai-hindi-me/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *