December 22, 2024
lalit modi biography in hindi

ललित मोदी कौन है? ललित मोदी सुष्मिता सेन शादी के बारे में, ललित मोदी देश से क्यों भागा है? lalit modi biography in hindi 2022

lalit modi biography in hindi 2022: देश का भगोड़ा उद्योगपति और आईपीएल का पूर्व कमिश्नर ललित मोदी भारत की सबसे खबसूरत हिरोइन सुष्मिता सेन से शादी करने जा रहा है। बल्कि कहा यह भी जा रहा है कि दोनों शादी कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से कब शादी की है? ललित मोदी और सुष्मिता सेन का अफेयर कब से चल रहा है? ललित मोदी की पहली पत्नी और बच्चे कौन हैं? ललित मोदी इस देश से क्यों भागा और अब कहां रह रहा है? तो अंत तक इसे पढ़िएगा और प्लीज शेयर कर दीजिएगा।

दोस्तों, ललित मोदी इस देश को लूटकर भाग चुका है। वह देश में कई लोगों को लूटकर भागा है। उस पर देश में कई केस हैं। लंदन में भी उसके खिलाफ कई केस चल रहे हैं। इस बीच आज उसने सुष्मिता सेन के साथ एक तस्वीर शेयर कर भारत में फिर भूचाल ला दिया है। इस ट्वीट में ललित मोदी ने खुद सुष्मिता सेन को बेटर हॉफ कहा है। बेटर हॉफ पत्नी को ही कहा जाता है यह हर कोई जानता है।

इसके अलावा जिस तरह की तस्वीर अंतरंंग होते सुष्मिता और ललित मोदी की सामने आई है उससे साफ है कि दोनों रिश्ते मे हैें। ललित मोदी ने एक अन्य ट्वीट में साफ किया है कि अभी दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन ललित ने यह भी कहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधेंगे। ऐसे में अब लोग गूगल पर सर्च शुरू कर दिए हैं कि आखिर ललित मोदी कौन है और सुष्मिता से उसका अफेयर कब से चल रहा है। चलिए पहले जानते हैं – lalit modi biography in hindi 2022

Contents hide

lalit modi biography in hindi । ललित मोदी जीवन परिचय हिंदी

नामललित मोदी
क्यों चर्चा में हैसुष्मिता सेन से शादी (डेटिंग)
गर्लफ्रेंडसुष्मिता सेन (हिरोइन)
उम्र 58 साल
जन्मतिथि 29 नवंबर 1963
जन्मस्थानदिल्ली
शिक्षा सिर्फ 12वीं पास
धर्महिंदू
जाति मोदी
लंबाई 5 फीट 8 इंच
विवाददेश में कई लोगों को लूटकर फरार कई मुकदमें चल रहे हैं
वजन 71 किलो
राशिधनु
क्रिकेट से संबंधआईपीएल का पूर्व कमिश्नर, आईपीएल का जनक भी माना जाता है इसे
प्रोफेशनउद्यमी

ललित मोदी की पत्नी कौन है। ललित मोदी के परिवार में कौन कौन है । lalit modi biography in hindi 2022

ललित मोदी के पिता का नामकृष्ण कुमार मोदी
ललित मोदी के माता का नामबीना मोदी
ललित मोदी की पत्नी का नाममिनल मोदी
ललित मोदी के बच्चों का नामरुचिर मोदी, करिमा, अलिया मोदी
ललित मोदी के दादा का नाम गुजर माल मोदी
ललित मोदी के भाई बहनसमीर मोदी (भाई), चारू मोदी (बहन)
lalit modi biography in hindi

ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से शादी की है । lalit modi biography in hindi 2022

ललित मोदी ने आज सबको चौंका दिया है। उसने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बला की खूबसूरत हिरोइन सुष्मिता सेन से इश्क फरमाता नजर आ रहा है। चूंकि ललित मोदी देश का भगोड़ा और सुष्मिता सेन को वह अपनी बेटर हॉफ बताया और यह भी बताया कि कैसे सुष्मिता उसके साथ डेटिंग पर हैं और दुनियाभर में घूम रही हैं। इसके बाद से ही लोग उसे ट्रोल करने लगे।

हालांकि ललित मोदी ने एक और ट्वीट किया और कहा कि अभी वो सुष्मिता को डेट कर रहा है लेकिन जल्द ही वह शादी करेगा। इसके बाद से ही लोग गूगल पर ललित मोदी और सुष्मिता सेन को लेकर लगातार सर्च कर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ललित मोदी और सुष्मिता सेन कब मिले।

ललित मोदी और सुष्मिता सेन की लव स्टोरी हिंदी में । lalit modi biography in hindi 2022

ललित मोदी और सुष्मिता सेन की लव स्टोरी आज की नहीं है। अगर आप इन दोनों की तस्वीरों को देखें तो आईपीएल के जमाने से ही सुष्मिता की नजदीकी ललित से दिखती है। कई तस्वीरों में यह साफ हो जाएगा कि यह जोड़ा अक्सर साथ रहा है। हालांकि ऊपर-ऊपर कभी भी यह चीज सामने नहीं आ पाई कि ललित और सुष्मिता एक दूसरे को चाहने लगे हैं।

दोनों सेलिब्रेटी हैं इसलिए लोग सोचे कि ठीक है फोटो ही तो है। अक्सर दोनों की फोटो सिर्फ एक ग्लैमरस फोटो मानकर लोग चला देते थे। लेकिन अब ललित मोदी ने सबको झटका दे दिया है। अगर सही से कहें तो यह लव स्टोरी उसी जमाने की है जब ललित मोदी आईपीएल का कमिश्नर था और उसकी तूती बोलती थी।

आप खुद सोच सकतेे हैं भारत जैसे देश में जहां खेल के नाम पर क्रिकेट ही सबकुछ है। उसमें भी आईपीएल जैसे सबसे महंगे और प्रतिष्ठित खेल आयोजन का सबसे बड़ा अधिकारी का गर्लफ्रेंड होना किसे नहीं अच्छा लगता। फेम और पैसा दोनों था। कहा जाता है कि यह नजदीकी आज की नहीं है यह तभी की है जब ललित अपने प्रसिद्धि के चरम पर था। लेकिन आज यह सार्वजनिक हुआ तो सबको झटका लगा है।

सुष्मिता सेन ने ललित मोदी से शादी क्यों की । lalit modi biography in hindi 2022

दोस्तों, पहले तो क्लीयर कर दें कि अभी शादी हुई नहीं है। हालांकि ललित ने बेटर हाफ कहा है तो इसका मतलब है कि जल्द ही दोनों शादी करेंगे। वैसे ही जैसी तस्वीरें आई हैं. उससे साफ है कि दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ चुके हैं। ललित ने कह भी दिया है कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले ही सुष्मिता ने अचानक अपने ब्वायफ्रेंड से ब्रेकअप किया था तो लोग कुछ समझ नहीं पाए थे। लेकिन अब साफ हो गया है कि ललित मोदी के कारण ही सुष्मिता ने अपने ब्वायफ्रेंड से ब्रेकअप किया और अब भगोड़े ललित मोदी के साथ नजर आ रही हैं. ललित का दावा है कि सुष्मिता उसे डेट कर रही हैं और दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।

देश से क्यों भागा है ललित मोदी । lalit modi biography in hindi 2022

  • ललित मोदी पर खुद भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने गबन का आरोप लगाकर उसे आईपीएल कमिश्नर के पद से बर्खास्त किया।
  • बीसीसीआई ने ललित मोदी को कारण बताओ नोटिसर दिया।
  • ललित मोदी हाई कोर्ट चला गया लेकिन हाई कोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी
  • इसके बाद जान का खतरा बताते हुए ललित मोदी लंदन भाग निकला।
  • इसके बाद ईडी ने अपनी जांच में गबन को सही पाया।
  • लंदन की कोर्ट ने इसके प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी को 65000 यूरो न चुकाने के कारण दिवालिया घोषित किया।
  • बीसीसीआई ने अपनी जांच में इसे अनुशासनहीनता दुर्व्यवहार सहति कई मामलों में दोषी पाया है
  • बीसीसीआई ने उस पर आजीवन बैन लगा दिया

अपनी ही मां की दोस्त से ललित मोदी ने की थी शादी । lalit modi biography in hindi 2022

ललित मोदी का इतिहास कैसा रहा है आप जान लीजिए कि उसने अपनी ही मां की दोस्त से शादी की थी। जी हां, बताया जाता है कि विदेश में पढ़ाई के दौरान ही ललित मोदी को अपनी मां की दोस्त मीनल से प्यार हो गया था। हालांकि मीनल की शादी किसी और से तय हो गई और ललित उससे दूर हो गया।

लेकिन 9 साल उम्र में ललित से बड़ी मीनल का बाद में अपने पति से तलाक हो गया और वह फिर से ललित के पास वापस आ गई। ललित मोदी अब भी मीनल को ही चाहता था। लेकिन ललित का परिवार इसके खिलाफ था। परिवार के खिलाफ जाकर ललित ने अपनी मां की दोस्त मीनल से 1991 में शादी कर ली। लेकिन 2018 में मीनल की मौत हो गई।

यह भी पढ़िए
सेक्स एजुकेशन से जुड़ी सारी स्टोरी यहां पढ़िए

घर बैठे ऑनलाइन पैसे यहां से कमाइए

ललित मोदी की पहली पत्नी कौन है । lalit modi biography in hindi 2022

ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल है जिससे 1991 में उसने शादी की थी। लेकिन 2018 में ललित मोदी की पत्नी की मौत हो गई। ललित मोदी की पत्नी की पहले भी शादी हो चुकी थी। बाद में तलाक के बाद ललित ने उससे शादी कर ली। ललित मोदी की पत्नी ललित मोदी की ही मां की दोस्त थी।

ललित मोदी की नई पत्नी कौन है । lalit modi biography in hindi 2022

ललित मोदी की नई पत्नी सुष्मिता सेन हो सकती हैं. हालांकि अभी शादी को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है। इतना सामने आया है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की अंतरंग तस्वीरें सामने आ गई हैं। इससे साफ हो गया है कि सुष्मिता और ललित मोदी एक दूसरे को चाहने लगे हैं और अब कभी भी शादी कर सकते हैं।

ललित मोदी के बारे में यह भी जानिए । lalit modi biography in hindi 2022

  • २००५ से 2010 तक ललित मोदी बीसीसीआई का वाइस प्रेसिडेंट रह चुका है
  • आईपीएल की शुरुआत ललित मोदी ने ही की थी
  • आईपीएल में धांधली की शुरुआत भी २०१० में ललित ने ही की
  • यूपी के मोदीनगर शहर का नाम ललित मोदी के पुरखों के नाम पर ही माना जाता है। मोदी के पुरखे वहां टायर, कपड़े और चीनी बेचते थे।
  • मोदी 2005-2006 के बीच जयपुर के सबसे महंगे होटल को ही अपना घर बना लिया था। जयपुर के क्रिकेट स्टेडियम में जाने में उसे कोई दिक्कत ना हो सिर्फ इसलिए उसने ऐसा किया था।
  • ललित मोदी को कारों से बहुत प्यार है। उसके काफिले में एक से एक महंगी कारें हैं।
  • ललित मोदी अय्याशी भी खूब करता है। अक्सर उसकी अय्याशी की तस्वीरें बड़ी बड़ी हिरोइनों के साथ पार्टी करती तस्वीरें सामने आती रही हैं।

सुष्मिता सेन की उम्र कितनी है

सुष्मिता सेन 46 साल की हैं। हालांकि 46 साल की होने के बावजूद उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। हां, वो कई लड़कों के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं। उनका जन्म 19 नवंबर 1975 को हुआ था। अब वो खुद से करीब 12 साल बड़े ललित मोदी से शादी करने जा रही हैं। ललित मोदी की उम्र इस समय करीब 58 साल है।

Who is the husband of Sushmita Sen hindi

सुष्मिता सेन ने अब तक किसी से भी शादी नहीं की है। हां, उन्होंने संबंध कई लोगों से रखे है। इनमें रणदीप हुड्डा, रोहन सॉल के साथ रिश्ते में र चुकी हैं। अब वह पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को डेट कर रही हैं। खुद ललित ने बताया है कि वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी भी करेंगे।

गूगल पर लोग सुष्मिता और ललित के बारे में क्या-क्या सर्च कर रहे

Sushmita Sen marriage date hindi- अभी कोई तारीख तय नहीं है। सुशील मोदी से शादी हो सकती है।

Sushmita Sen daughter hindi- सुष्मिता सेन ने शादी नहीं की है लेकिन दो बेटियों को गोद जरूर ली हैं। इनके नाम हैं.-  Reene and Alisah.

Sushmita Sen husband photo- सुष्मिता सेन का अभी कोई पति नहीं है। रोहमन के साथ वो काफी दिन तक रिश्ते में रही हैं। उनकी तस्वीर गूगल पर मिल जाएगी।

sushmita sen first husband- सुष्मिता सेन ने अभी शादी नहीं की है। सबकुछ ठीक रहा तो ललित मोदी उनके पहले पति हो सकते हैं।
Who is Lalit Modi wife?- मीनल मोदी ललित मोदी की पत्नी हैं जो 2018 में मर चुकी हैं। अब ललित मोदी सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं।

How many times Sushmita Sen married?- अभी तक एक बार भी शादी नहीं हुई है।

Rohman Shawl kaun hai- Rohman Shawl सुष्मिता सेन के ब्वायफ्रेंड रह चुके हैं। उनसे ब्रेकअप के बाद सुष्मिता अब ललित मोदी को डेक र रही हैं।

Is Lalit Modi with Sushmita Sen? – जी हां, बिल्कुल सच सुना आपने ललित मोदी और सुष्मिता अब एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं।

Why was Lalit Modi ousted? – आईपीएल में गबन करने और धोखाधड़ी के कारण बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है।

Lalit Modi net worth । lalit modi ke pas kitna paisa hai

ललित मोदी देश के बहुत ही अमीर खानदान में पैदा हुए थे। उनके दादा के जमाने से ही उनका अपना बिजनेस रहा है। आज की बात करें तो ललित मोदी के पास करीब 6 मिलिनय डॉलर रुपये हैं। यानी करीब 36 अरब रुपये के मालिक हैं ललित मोदी। यही वजह है कि वह आलीशान जिंदगी जीते हैं जिसमें अय्याशी भी खूब करते हैं।

ललित मोदी दुनियाभर की मशहूर हिरोइनों के साथ अक्सर पार्टी करते दिखते हैं। आईपीएल के दौरान भी उनकी मस्ती खूब दिखती थी। महंगे होटल में रहना, महंगे गाड़ियों में घूमना उन्हें पसंद है। उनके बच्चे भी अपने पिता की तरह ही खूब पैसे से ऐश करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *