डीमैट अकाउंट क्या है? यह सवाल आपके मन में बार-बार आ रहा होगा। खासकर डिजिटल मार्केटिंग के इस युग में यह सवाल सबके जेहन में एक बार जरूर आता है। लोग शेयर बाजार में निवेश करके बेहतर कमाई कर रहे हैं।
अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो फिर आपको डीमैट अकाउंट खोलना बेहद जरूरी। Demat अकाउंट के बिना आप शेयर बाजार में शेयर की खरीद या बिक्री नहीं कर पाएंगे।
Demat Account को डिजिटल मार्केटिंग के लिए सबसे अहम माना जा रहा है। अगर आप इसके जरिए कमाई करना चाहते हैं तो आज ही किसी अच्छे जगह से अपना अकाउंट जरूर खुलवा लें।
आपको बता दें कि एलआईसी का भी आईपीओ आने वाला है। इसके अलावा कई बड़ी कंपनियां आईपीओ लेकर आने वाली हैं। ऐसे में अगर आपके पास डीमैट एकाउंट होगा तो अच्छी कमाई कर पाएंगे।
पैन कार्ड अनिवार्य
डीमैट एकाउंट के लिए पैन कार्ड बेहद अनिवार्य है। इसके अलावा एड्रेस प्रूप भी चाहिए होगा। बिना पैन कार्ड के आपका यह एकाउंट कभी भी नहीं खुलेगा।
आसान शब्दों में समझें
आसान शब्दों में समझ लीजिए कि अगर आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो उन शेयरों को डिजिटली अपने पास रखने की सुविधा ही डिमैट है। इसका पूरा नाम “Dematerialize” होता है।
पहले क्या होता था
पहले के जमाने में जब भी कोई किसी कंपनी का शेयर खरीदता था तो कंपनी अपना दस्तावेज देती थी। बाद में इसी दस्तावेज के आधार पर आपको भुगतान होता था लेकिन यह प्रक्रिया जटिल थी। आज के समय में डिजिटली दुनिया बहुत आगे निकल गई है। ऐसे में सिर्फ इस एकाउंट के जरिए ही आप शेयरों का ट्रांसफर कर देते हैं और आपके एकाउंट में भुगतना भी सीधे हो जाता है।
यह एकाउंट खोलने के लिए कितने पैसे लगेंगे
Zerodha में एक Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो फिर आपको 500 से 700 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसके लिए आप इनके प्रतिनिधि से संपर्क करें तो वह खुद घर आकर आपका एकाउंट खोल देगा।
खाता कौन खोलेगा
अपने देश में demat अकाउंट खोलने के लिए दो संस्थाए कार्यरत हैं। पहली है NSDL (National Securities Depository Limited) और दूसरी CDSL (central securities depository limited)। इनके करीब 500 से अधिक एजेंट्स हैं जिनको depository participants कहा जाता है। इन डीपी के जरिए एकाउंट आसानी से खुल जाता है।