December 21, 2024
deepesh bhan biography in hindi

दीपेश भान की जीवनी, दीपेश भान का जीवन परिचय उम्र, मृत्यु, पत्नी, टीवी सीरियल, करियर, जाति, कुल संपत्ति, deepesh bhan biography in hindi (age, wife, net worth, career, family)

deepesh bhan biography in hindi: देश के मशहूर कॉमेडी ऐक्टर दीपेश भान का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया है। भाभी जी घर पर हैं सीरियल से सबके दिलों में जगह बनाने वाले दीपेश भान की मौत से पूरा देश सदमें में है। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। ऐसे में हम उनके बारे में उनकी संपूर्ण जीवनी आपके लिए यहां लाए हैं। दीपेश भान का संपूर्ण जीवन परिचय आपको यहां मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं, सबसे पहले तो भगवान से यह दुआ करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को यह संबल दे।

दीपेश भान अभी सिर्फ 41 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए हैं। भाभी जी घर पर हैं सीरियल में निभाया गया उनका किरदार जो इतना हंसाता था आज सबको रुलाकर चला गया। कहते हैं कि जीवन का कोई भरोसा नहीं है। दीपेश के साथ भी यही हुआ। अच्छे खासे सबको हंसाते हंसाते चले गए लेकिन अपने पीछे छोड़ गए अपने फैंस के लिए एक दर्द …।

हालांकि अपने किरदारों के जरिए दीपेश हमेशा ही हम लोगों के भीतर जिंदा रहेंगे। वे हमेशा ही याद किए जाएंगे और उनकी हंंसी तो कभी नहीं भूल सकती है। तो चलिए इस महान कलाकार को श्रद्धांजलि देते हुए हम उनके जीवन परिचय से आपको रूबरू कराते हैं। सबसे पहले जान लीजिए कि deepesh bhan biography in hindi

दीपेश भान कौन थे | दीपेश भान का जीवन परिचय | deepesh bhan biography in hindi

नामदीपेश भान
उम्र41 साल
जन्म तिथि11 मई 1981
जन्म स्थाननई दिल्ली
मृत्यु 22 जुलाई 2022
मृत्यु कहां हुईमुंबई
मृत्यु की वजहहार्ट अटैक
एजुकेशनबीए
लंबाई5 फीट 8 इंच
प्रोफेशनकॉमेडी एक्टर
चर्चित शोभाभी जी घर पर हैं
फिल्मी करियर की शुरुआत2007 में
पहली फिल्म फालतू उटपटांग चपटी कहानी
नागरिकता भारतीय
जातिज्ञात नहीं
धर्महिंदू
वैवाहिक स्थिति शादी शुदा
क्यों मशहूूर थेअपनी कॉमेडी के लिए

दीपेश भान की पत्नी कौन है | deepesh bhan wife name in hindi

दीपेश भार अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे्। 2019 में दिल्ली में ही बेहद सादगी भरे एक समारोह में उन्होंने शादी की थी। उनकी पत्नी का नाम दीपशिखा भान बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इसे स्पष्ट नाम नहीं माना जा रहा है क्योंकि कहीं भी आधिकारिक रूप से उनका नाम सामने नहीं आया है। जैसे ही उनका सही नाम आएगा हम यहां पर साफ कर देंगे।

आपको इतना जरूर बता दें कि दीपेश अक्सर अपनी पत्नी के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते रहते थे। वे और उनकी पत्नी एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे. दोनों का एक बेटा भी है। लेकिन अपने पत्नी और बेटे को छोड़कर दीपेश अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

मुंबई में संघर्ष करते हुए अपने पत्नाी और बेटों से दूर रहने वाले दीपेश अब हमेशा के लिए पूरी दुनिया से ही दूर चले गए हैं। अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी मां को खोया था और अब वे खुद चले गए हैं। ऐसे में सोच सकते हैं कि उस परिवार पर क्या बीत रही होगी। हम तो सिर्फ दुआ कर सकते हैं कि भगवान इतना साहस दे कि उनकी पत्नी पूरे परिवार को मजबूती से संभालें।

deepesh bhan biography in hindi

दीपेश भान का प्रारंभिक जीवन | deepesh bhan biography in hindi

दीपेश भान ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में ही की। बचपन से ही उन्हें ऐक्टिंग का शौक था। स्कूल में वे रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक कथाओं पर होने वाले प्ले में हिस्सा लेते थे। वे अक्सर कॉमेडी रोल में खुद को फिट पाते थे. स्कूल में भी तरह तरह से मिमिक्री करके दोस्तों को हंसाते थे।

धीरे-धीरे उनका रुझान थिएटर की तरफ होने लगा। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने थिएटर शुरू कर दिया और अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित करने लगे। कई बार उनकी तारीफ होती तो सोचते कि भागकर मुंबई जाऊंगा और बड़ा आदमी बनकर ही लौटूंगा। दिल्ली के एक साधारण परिवार का बच्चा मुंबई जाने का सपना दो दशक पहले देख रहा था तो सोचिए कि वह कितना बड़ा संपना होगा।

फिर एक दिन ऐसा भी आया जब दीपेश मुंबई में थे और उनका सपना साकार हो रहा था। दीपेश को कभी अपने ऊपर घमंड नहीं रहा। वे हमेशा ही जमीन से जुड़े रहे और अपने परिवार को प्राथमिकता देने वाले इंसान के रूप में हमेशा यही याद किए जाएंगे।

दीपेश भान की मौत कैसे हुई है | deepesh bhan biography in hindi

कहा जा रहा है कि 22 जुलाई 2022 को क्रिकेट खेलते हुए दीपेश गिरे और फिर उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और वे दुनिया को अलविदा कह दिए। हालांकि अभी पूर्ण रूप से यह स्पष्ट नहीं है कि इस कारण हार्ट अटैक ही है या कुछ और।

अभी परिवार की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है। उनके को एक्टर्स और शो के डायरेक्टर्स की तरफ से ही प्रारंभिक रूप से यह जानकारी सबको दी गई है। लेकिन इसे आधिकारिक रूप से फाइनली इस पर साफ तौर पर तभी कुछ कहा जा सकता है जब परिवार बताए कि आखिर वह किस स्थिति में थे कि इतने कम उम्र में ही उनका देहांत हो गया।

पारिवारिक पृष्ठभूमि या फिर किसी तरह की आर्थिक दिक्कत या कोई अन्य परेशानी तो नहीं थी इसे लेकर भी अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। जैसे ही कुछ ऐसा सामने आएगा तुरंत हम आपके लिए उसे यहां अपडेट कर देंगे और बता देंगे कि आखिर उनके मौत की वजह असली क्या रही।

दीपेश भान का करियर | deepesh bhan biography in hindi

  • दीपेश भान ने 2002 में मुंबई में आकर अपना करियर शुरू किया।
  • काफी संघर्षों के बाद उन्हें २००७ में फालतू उटपटांग चटपटी कहानी में काम करने का मौका मिला।
  • पहली ही फिल्म से दीपेश छा गए।
  • इसके बाद तो उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया और टीवी की दुनिया के बादशाह बन गए।
  • उनकी कॉमेडी इतनी जबरदस्त थी कि जिस भी शो में एक बार जाते वहां हमेशा ही काम करते।
  • भाभी जी घर पर हैं जैसे मशहूर सीरियल में काम करने का मौका मिला और फिर घर-घर तक वे मशहूर हो गए।
  • सब टीवी के मशहूर धारावाहिक एफआईआर में भी वह कॉमेडी रोल करके छा चुके हैं।
  • इसके अलावा विज्ञापनों में भी उन्होंने शानदार काम किया है।
  • टी-20 वर्ल्ड कप के एक विज्ञापन में वे आमिर खान के साथ भी आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें

अर्पिता मुखर्जी का जीवन परिचय जिसके घर मिला है 20 करोड़ कैश

हर घर तिरंगा योजना के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा यह फायदा

दीपेश भान के बारे में बताएं | deepesh bhan biography in hindi

देश के मशहूर कॉमेडियन दीपेश भान की 22 जुलाई को मृत्यु हो गई। कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हुई है। गली में बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। मजाक मजाक में नीचे गिरे और फिर उठे नहीं। उन्हें डॉक्टरों के पास ले जाया गया और डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिए।

भाभी जी घर पर हैं सीरियल के जरिए दीपेश हर घर में अपने लिए जगह बना चुके थे। दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट रहे दीपेश भान को ऐक्टिंग का बादशाह माना जाता है। यही वजह है कि उन्हें जो भी रोल मिलता था , उस रोल को वे जीवंत कर देते थे। उनकी तुलना पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज चरित्र अभिनेताओं से भी की जाती थी। लेकिन सिर्फ 41 साल की उम्र में वे अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.

दीपेश अपने पीछे अपनी पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। पिछले साल ही उनकी मां की मौत हुई थी और इस साल वे खुद चल बसे। ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आइए हम सब दुआ करें कि भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की हिम्मत दे।

भाभीजी घर पर हैं मलखान के बारे में | bhabi ji ghar par hai malkhan real name | deepesh bhan biography in hindi

भाभीजी घर पर हैं सीरियल में मलखान का रोल करके अपनी कॉमेडी से सबके दिलों पर राज करने वाले एक्टर का नाम ही दीपेश भान है। दीपेश भान अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिर्फ 41 साल की उम्र में उन्होंने 22 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

दीपेश भान को मलखान के रूप में पूरा देश जानता है। दीपेश का नाम तो अब लोगों के जुबान पर आया है लेकिन एक्टिंग का यह बादशाह लड़का वर्षों से मलखान के रूप में इस सीरियल के जरिए हर घर में अपने लिए खास जगह बना चुका है। अब वे भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मलखान के रूप में निभाया गया उनका किरदार हमेशा ही हम सबके भीतर जिंदा रहेगा।

मलखान के लिए अंतिम शब्द

अपनी कॉमेडी से हम सबको हमेशा हंसाते रहने वाले दीपेश भान के लिए मैं बस इतना ही कहूंगा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। वे जहां भी रहें आबाद रहें और स्वर्ग में जाएं। उनके परिवार को भगवान संबल और साहस दें कि वे इस दुख की घड़ी में खुद को मजबूत रखें। आप सबसे विनती है कि उनके लिए दुआ करें. बस आज इतना ही रिक्वेस्ट करूंगा आप सबसे। मेरी श्रद्धांजलि है मलखान साहब को….।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *