December 22, 2024
board pariksha me kuchh na aaye to kya karen

बोर्ड परीक्षा में कैसे लिखें कि खूब नंबर आएं, बोर्ड परीक्षा में कैसे लिखें, board pariksha me kuchh na aaye to kya karen 2022, बोर्ड के पेपर में कैसे पास होंगे?

board pariksha me kuchh na aaye to kya karen: दोस्तों, आज एक बार फिर बेहद जरूरी जानकारी आपके लिए लाए हैं- बोर्ड परीक्षा में कुछ नहीं आए तो क्या करें? कई बार हम लोग परीक्षा देने जाते हैं। सबकुछ पढ़ा होता है लेकिन अचानक लगता है कि अरे हमें तो कुछ आ ही नहीं रहा है। लगता है जैसे सबकुछ भूल गया। अब ऐसी स्थिति में क्या करें? इस आर्टिकल में हम इस बारे में आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षा में अगर आप इस ट्रिक को अपनाएंगे तो कुछ नहीं आने पर भी आप उस एग्जाम में पास हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। इस जरूरी जानकारी को शेयर जरूर कर दीजिएगा।

दोस्तों, बोर्ड परीक्षा हम सबके जीवन की सबसे जरूरी परीक्षा होती है। इस परीक्षा से हमारा पूरा फ्यूचर जुड़ा होता है। ऐसे में इस परीक्षा में हमें बेहतर करने का अतिरिक्त दबाव भी रहता है। कई बार इसी दबाव के चलते भी चीजें गड़बड़ हो जाती हैं। ऐसे में हम तैयारी तो बहुत किए रहते हैं लेकिन परीक्षा हॉल में पहुंचते ही कई बार लगता है जैसे दिमाग शून्य हो गया है,. हमें तो कुछ आ ही नहीं रहा।

बोर्ड का पेपर जब हाथ में मिलता है तो लगता है कि अरे ये सारे सवाल तो हमने पढ़े थे तो फिर जवाब क्यों नहीं याद आ रहे। ऐसा क्या हो गया कि कुछ याद ही नहीं आ रहा है। और अब डर अधिक होने लगता है। फेल होने का डर, परिवार वालों का डर, समाज का डर और इस कारण से जो सवाल आने भी रहते हैं वे भी भूल जाते हैं। तो ऐसा नहीं करना है। नीचे हम ट्रिक बता रहे हैं कि कैसे बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो फिर क्या करना है। | board pariksha me kuchh na aaye to kya karen के तहत सबसे पहले ये जानते हैं कि बोर्ड परीक्षा के दौरान अचानक यदा किया हुआ सबकुछ भूल क्यों जाता है।

परीक्षा हॉल में पहुंचते ही सब भूल क्यों जाता है | board pariksha me kuchh na aaye to kya karen

  • बोर्ड परीक्षा का डर शुरू से हावी रहता है। इसलिए भूल जाता है।
  • पहली बार बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं इसलिए नर्वस हो जाते हैं।
  • पेपर का पहला ही सवाल अगर कठिन मिल जाए जो नहीं पढ़ा है तो उस डर से दूसरे सवाल भी भूल जाते हैं।
  • बोर्ड एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से पहले कोई दोस्त ऐसा सवाल पूछ दे जो आता नहीं है तो इस डर से कि कहीं यही सवाल परीक्षा में न आ जाए हम वो भी भूल जाते हैं जो पढ़े हुए हैं।
  • परीक्षा में टॉप करने का दबाव भी कई बार याद किए हुए चीजों को भूला देता है।
  • आजकल के पैरेंट्स का बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों पर अधिक दबाव भी इसका कारण होता है।
  • अपने आपको 99 फीसदी के रेस में लाने के चक्कर में अगर दो तीन सवाल न आएं तो बच्चे घबड़ा जाते हैं और फिर दूसरे सवाल भी भूल जाते हैं।
  • परीक्षा के दिन निकलने से पहले तक किताब रटते रहने की आदत से भी भूल सकते हैं।
  • किसी भी टॉपिक को लिखकर मन में उतारने की बजाए आजकल छात्र रट्टू तोता जैसे रट लेते हैं लेकिन यह रटना तब काम नहीं आता है जब उसी सवाल को घूमा कर पूछ दिया जाता है और छात्र भूल जाते हैं।
  • आसपास कई सारे बच्चों की भीड़ देखकर भी कई छात्र घबड़ा जाते हैं और फिर उनका याद हुआ उन्हें भूल जाता है।

बोर्ड परीक्षा में कुछ नहीं आए तो क्या करें | board pariksha me kuchh na aaye to kya karen

  • सबसे पहले तो यह डर निकाल दें कि आप बोर्ड परीक्षा देने आए हैं या आई हैं।
  • समझिए कि बस यह भी एक परीक्षा है जैसे अब तक परीक्षा आप देते आए हैं।
  • कुछ देर के लिए खुद को शांत कीजिए। और पेपर को एक तरफ रख दीजिए।
  • आंखें बंद कीजिए और अपने इष्ट देवता को ध्यान लगाइए।
  • मन में यह संकल्प कीजिए कि आपको सब आता है और जो नहीं आता है उसके बारे में बाद में सोचेंगे।
  • अब आंखें खोलिए और आत्मविश्वास से पेपर को उठाइए।
  • पेपर पर सरसरी निगाह डालिए और जो प्रश्न आपको सबसे अच्छे से आता है सबसे पहले उसके बारे में लिखना शुरू कीजिए।
  • जैसे ही आप सबसे पहला प्रश्न हल कर देंगी वैसे ही आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा और धीरे-धीरे आपको लगेगा कि दूसरे सवालों का जवाब भी आपको आने लगा।
  • यह डर मन से निकाल दीजिए कि आसपास कितने लोग बैठे हैं।
  • माता-पिता के सपने और टॉप करने के सपने को अभी कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए।
  • मन में कोई भी प्रतिशत मत रखिए कि इतना ही पाना है। चुपचाप परीक्षा पर ध्यान दीजिए।
  • जो भी प्रश्न कठिन है उस पर जाने से पहले कुछ देर ब्रेक लीजिए।
  • अपने दिमाग को शांत कीजिए और एक बार मन की गहराइयों से सोचिए। क्या आपको इसका जवाब मालूम है।
  • अगर पूरा जवाब नहीं भी मालूम है तो भी आपका आत्मविश्वास उस सवाल को हल करने के लिए तैयार है तो उसके बारे में कुछ लिखिए जरूर।
  • हर सवाल का जवाब जरूरी नहीं कि सभी छात्रों को आए ही इसलिए कोई सवाल छूट जाए या उसका जवाब न आए तो परेशान मत होइए।
  • उन सवालों पर ज्यादा जोर मत लगाइए जिसके बारे में आपने पढ़ा ही नहीं है जो आ रहा है उसका जवाब अच्छे से देने की कोशिश कीजिए।
board pariksha me kuchh na aaye to kya karen

यह भी पढ़ें-

ना पढ़ने से क्या होता है, पढ़ाई में मन ना लगे तो क्या करें

घर बैठे कमाई यहां से कीजिए, आज ही सीखें

बोर्ड परीक्षा के दिन यह गलती ना करें | board pariksha me kuchh na aaye to kya karen

  • बोर्ड परीक्षा के लिए निकलते समय भी किताब में आंखें न गड़ाए रखें।
  • एकदम अंतिम समय पर एग्जाम सेंटर पर न पहुंचे वरना हड़बड़ाहट में सब भूल जाएंगे।
  • रास्ते में पढ़ते हुए न जाएं।
  • रास्ते भर खुद को रिलैक्स करें और गाना वगैरह सुनें।
  • रास्ते भर पढ़ाई के बारे में दोस्तों से या किसी से कुछ भी डिस्कश ना करें।
  • बोर्ड परीक्षा सेंटर पर पहुंचते ही दोस्तों के बीच जाकर सब्जेक्ट के बारे में डिस्कशन ना करें।
  • वरना अगर कोई दोस्त आपसे ऐसा सवाल पूछ दे जो आपको नहीं आता हो तो आप वो भी भूल जाएंगे जो आ रहा हो।
  • परीक्षा सेंटर पर हड़बड़ाएं नहीं। आराम से एक कोने में बैठ जाएं और परीक्षा शुरू होने और एंट्री मिलने का इंतजार करें।
  • परीक्षा सेंटर पर पढ़ाई नहीं करनी है। बस यह विश्वास रखिए कि अब तक आपने जो पढ़ा है बस वही अब आपके काम आएगा।
  • अपने क्लास के टॉपर से कुछ भी पूछने की कोशिश मत कीजिए।
  • अंतिम समय में कुछ और पढ़ लूं ऐसा विचार दिमाग से निकाल दीजिए।
  • बोर्ड परीक्षा का पहला दिन है ऐसा डर मन से निकाल दीजिए।
  • बोर्ड परीक्षा का हौव्वा मन से निकाल देने से ही आप सही जवाब लिख पाएंगे।
  • परीक्षा हॉल में इधर-उधर ना देखिए।
  • कौन कितना लिख रहा है कितनी तेजी से लिख रहा है यब सबकुछ पर ध्यान मत दीजिए।
  • आप कितना लिख रही हैं और कैसे लिख रही हैं इस पर ध्यान दीजिए।
  • जो आ रहा है पहले वही सवाल हल कीजिए।
  • कठिन सवालों को पहले ही देखते ही हार मत मानिए। पूरा वक्त दीजिए। रिलैक्स होइए और आसान सवालों से शुरू कीजिए।

टॉप करने के लिए कैसे लिखें | board pariksha me kuchh na aaye to kya karen

  • हैंडराइटिंग अच्छी हो
  • सबसे पहले वे सवाल हल करें जो अच्छे से आता हो
  • पूरे फैक्ट्स के साथ जवाब दें।
  • लिखते समय कागज की कंजूसी ना करें।
  • हेडिंग, सबहेडिंग के साथ लिखें ताकि एग्जामिनर को जांच करते समय आसानी हो।
  • पूरे आत्मविश्वास से परीक्षा दें।
  • हर प्रश्न को कम से कम दो बार पढ़ें।
  • हड़बड़ी में कोई जवाब ना दें।
  • व्याकरण पर विशेष ध्यान रहे।
  • नए पेन की जगह ऐसा पेन हो जिससे पहले लिखते आए हों तो अच्छा लिखेंगे।
  • ज्यादा रंगने की कोशिश ना करें। एक पेन से भी आप सारे सवालों का जवाब अच्छे से दे सकते हैं।
  • महत्वपूर्ण जवाब को अंडरलाइन करना ना भूलें
  • हर दो प्रश्नों के बीच अच्छा गैप दें। कोशिश करें कि नए पेज से दूसरे प्रश्न का उत्तर शुरू करें।
  • कॉपी पर दोनों तरफ मार्जिन छोड़ें और बीच में खूबसूरती से लिखें।
  • जहां भी डाइग्राम और जरूरी चित्र हैं उसे बनाएं और उसके जरिए समझाएं।
  • हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करें।
  • अपनी स्पीड अच्छी रखें ताकि समय से 15 मिनट पूर्व पेपर हल कर दें।
  • अंत के १५ मिनट में पूरा रिविजन करें और तब जाकर कॉपी सबमिट करें।

बोर्ड के पेपर में कैसे पास होंगे | board pariksha me kuchh na aaye to kya karen

  • सभी प्रश्नों के जवाब देकर।
  • सही जवाब लिखकर।
  • जो भी प्रश्न आसान है उसका जवाब पहले लिखिए।
  • घबड़ाना नहीं है दिमाग को शांत करके एग्जाम दीजिए।
  • परीक्षा से पहले टाइम टेबल बनाकर तैयारी कीजिए।
  • परीक्षा से एक दिन पहले कुछ मत पढ़िए।
  • परीक्षा सेंटर पर कुछ मत पढ़िए।
  • अंत समय में अपने दोस्तों से डिस्कशन मत कीजिए।
  • परीक्षा से १५ दिन पहले से रिविजन शुरू कर दीजिए।
  • हर प्रश्न को लिखकर हल करने की कोशिश कीजिए। इससे हैंडराइटिंग अच्छी होगी और स्पीड आएगी।
  • बोर्ड परीक्षा का अतिरिक्त दबाव मन से हटा दीजिए।
  • परीक्षा से पहले पूरी नींद लीजिए।
  • तैयारी के दौरान बीच बीच में ब्रेक लेते रहिए।
  • हर सब्जेक्ट में जो पार्ट आपका आसान पार्ट है उसे ही अंत समय में पढ़िए।
  • परीक्षा से ठीक पहले कठिन सवालों के पीछे मत भागिए उसे छोड़ दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *