January 4, 2025

एशिया कप मैच कहां मुफ्त में देखें, पिकाशो ऐप से मैच कैसे देखें, asia cup live match free me kaise dekhe pikashow

asia cup live match free me kaise dekhe pikashow: दोस्तों, एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। एशिया में क्रिकेट का यह सबसे बड़ा संग्राम हो रहा है। आज भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। इससे मुकाबला और बड़ा और दिलचस्प हो जाएगा। साथ ही आगे भी कई ऐसे मैच होने वाले हैं जो कि हाईवोल्टेज होंगे। ऐसे में हम यहां आपको बता रहे हैं कि आप कहां-कहां मुफ्त में इन सभी मैचों को देख सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। आर्टिकल को शेयर भी कर दीजिएगा।

आज दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैच होने वाला है। भारत पाकिस्तान के साथ ही अगर आप एशिया कप के सारे मैच को अगर आप भी फ्री में देखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज भिड़ेंगी और क्रिकेट के इतिहास में इससे बड़ा भिड़ंत और क्या हो सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिले वह भी मुफ्त एचडी क्वालिटी में तो कौन नहीं देखना चाहेगा तो चलिए विस्तार से आपको जानकारी देते हैं। साथ ही इसके बाद कई सारे ऐसे मैच होने वाले हैं जो कि हाई वोल्टेज होंगे वे सारे मैच भी आप यहां पर मुफ्त में देख पाएंगे।

दोस्तों, एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में हो रहा है इसलिए इसमें लोगों की दिलचस्पी अधिक बढ़ गई है। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं इस कारण से इस बार मजा दोगुना हो गया है। भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा ही हाईवोल्टेज होता है और कोई भी इस मैच को मिस नहीं करना चाहता है।

ऐसे में हम आपको वह सारे लिंक यहां दे रहे हैं जहां से आप इस मैच को मुफ्त में वह भी एचडी क्वालिटी में देख पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

एशिया कप में भारत का मैच कब कब है (पूरा शेड्यूल) | asia cup live match free me kaise dekhe pikashow

डेटटीमें
27 अगस्तश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई – शाम 7:30 बजे 
28 अगस्तभारत बनाम पाकिस्तान, दुबई – शाम 7:30 बजे 
30 अगस्तबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह – शाम 7:30 बजे
31 अगस्तभारत बनाम क्वालीफायर, दुबई – शाम 7:30 बजे 
1 सितंबरश्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई – शाम 7:30 बजे
2 सितंबरपाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, शारजाह – शाम 7:30 बजे
3 सितंबरबी1 बनाम बी2, शारजाह – शाम 7:30 बजे
4 सितंबरA1 बनाम A2, दुबई – शाम 7:30 बजे
6 सितंबरA1 बनाम B1, दुबई – शाम 7:30 बजे
7 सितंबरA2 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
8 सितंबरA1 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
9 सितंबरबी1 बनाम ए2, दुबई- शाम 7:30 बजे
11 सितंबरफाइनल, दुबई- शाम 7:30 बजे

मुफ्त में एशिया कप के मैच देखने के लिए यहां क्लिक करें

जीओ टीवी पर मुफ्त में कैसे देखें एशिया कप | asia cup live match free me kaise dekhe pikashow

जी हां, दोस्तों, जिसके पास भी जीओ का सिम है उनके लिए भारत और पाकिस्तान का मैच का आनंद लेना आसान है वह भी मुफ्त। आपको बस जीओ टीवी में लॉगिन करना है और यहां पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल सर्च कर लीजिए और वहां पर हिंदी में इस पूरे मैच का आनंंद लीजिए।

asia cup live match free me kaise dekhe pikashow

थोप टीवी पर मुफ्त में कैसे देखें एशिया कप | asia cup live match free me kaise dekhe pikashow

यह भी बेहद आसान है दोस्तों। आपको बस गूगल क्रोम में जाना है और थोप टीवी का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है। यहां भी आपको मुफ्त में भारत और पाकिस्तान का यह शानदार मैच देखने को मिलेगा। मुफ्त में भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने को मिल जाए तो उससे बेहतर और क्या हो सकता है। आज इस मैच को जिसने भी मिस किया समझिए वह असली क्रिकेट का फैन नही है। इसलिए आप इन सब जगहों से मुफ्त में इस साल के सबसे बड़े मैच का आनंद लीजिए।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यहां क्लिक करें

सेक्स एजुकेशन के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एशिया कप कैसे और कहां कहां फ्री में देख सकते हैं

asia cup live match free me kaise dekhe pikashow app

दोस्तों, आज का समय ऐप का समय है यानी ऐप का जमाना है। हर चीज के लिए हम मोबाइल ऐप पर जाते हैं। ऐसा ही एक ऐप है pikashow app। कोई भी क्रिकेट मैच लाइव आता है तो इस ऐप पर मुफ्त में आप उसे देख सकते हैं। यह ऐप क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है।

इस ऐप को क्रिकेट आने पर बड़ी संख्या में लोग डाउनलोड करते हैं और क्रिकेट का मजा यहां पर उठाते हैं। अगर आप भी मुफ्त में एशिया कप के मैच देखना चाहते हैं तो आप इसको यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा ऐसे में आपको गूगल में ही सर्च करके इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। आपको गूगल पर इसका वेबसाइट मिल जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

मुफ्त में एशिया कप के मैच देखने के लिए यहां क्लिक करें

डिज्नी हॉट स्टार पर कैसे देखें एशिया कप | asia cup live match free me kaise dekhe pikashow

दोस्तों, डिज्नी हॉट स्टार पर अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। यानी आपको यहां कुछ पैसे खर्च करके ही मैच देखने को मिलेगा। लेकिन अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन पहले से है तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाएगी। यहां तो एक से बढ़कर एक एचडी क्वालिटी में शानदार कमेंट्री के साथ आप भारत पाकिस्तान के मैच का आनंद ले सकेंगे।

एशिया कप मैच मुफ्त में देखने के लिए मोबाइल ऐप | asia cup live match free me kaise dekhe pikashow

दोस्तों, इस तरह के लुभावने ऐप के चक्कर में मत फंसिए। जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तो मार्केट में कई बड़े लुभावने ऐप आ जाते हैं जो दावा करते हैं कि वे मुफ्त में आपको एचडी क्वालिटी में भारत और पाकिस्तान का मैच दिखाएंगे। लेकिन यहां लॉगिन करते समय अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो ये आपका सबकुछ लूट लेंगे।

कहने का मतलब यह है कि यहां साइबर क्राइम का खतरा है। ये कई बार आपको तभी ऐक्सेस देते हैं जब आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर वगैरह डालें. जैसे ही आप यह गलती करते हैं तुरंत आपका अकाउंट खाली हो जाता है और आप मैच तो नहीं देख पाते हैं बल्कि थानों के चक्कर लगाने लगते हैं कि आपके साथ ठगी हुई है।

India Pakistan Match Kaise Dekhe | asia cup live match free me kaise dekhe pikashow

दोस्तों, एशिया कप के सारे मैच आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मिल जाएंगे। यहां पर आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही वर्जन के मैच मिल जाएंगे। हिंदी वालों को हिंदी वाले चैनल पर जाना होगा। चूंकि यह आईसीसी का टूर्नामेंट है इसलिए इसे हर तरह के रीजनल लैंग्वेज में भी भारत में दिखाया जाएगा ताकि पूरा देश इसे देख सके।

भारत और पाकिस्तान के हाईवोल्टेच मैच का आनंद आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं। यहां एचडी क्वालिटी में आपको पूरा मैच देखने को मिलेगा। यहां की खासियत यह होती है कि यहां कमेंट्री भी बेहद शानदार रूप से सुनने को मिलता है। इससे मैच का लुत्फ दोगुना हो जाता है।

अगर क्रिकेट मैच की कमेंट्री भी धांसू हो तो वह देखने में मजा आता है। ऊपर से अगर मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहा है तब तो निश्चित ही आपको इस मैच का आनंद लेना चाहिए। और आप इसका पूरा आनंद अपने लैंग्वेज के हिसाब से स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर ले सकते हैं।

गूगल पर लोग ये भी कर रहे हैं सर्च

India vs pakistan asia cup 2022 live channel
Which channel is showing India Pakistan match live?

Where to watch Pakistan vs India?

What time is India vs Pakistan match today?

When India vs Pakistan match 2022?

India vs Pakistan Asia Cup 2022 players List

india pakistan match asia cup 2022 date

अंत में मैं कुछ कहना चाहता हूं

दोस्तों मैं किसी भी तरह के गलत तरीके से ऐप को डाउनलोड करके मैच देखने के खिलाफ हूं और हमारी वेबसाइट इस तरह के प्रयासों की निंदा करती है। जो भी लीगल नहीं है उस तरह के किसी भी ऐप या किसी भी लाइव स्ट्रीम का हम सख्त निंदा करते हैं और आप सभी से एक इंडियन होने के नाते अपील करते हैं कि आप भी सही जगह से मुफ्त में मैच देखें। य़े नहीं कि किसी भी ऐप को डाउनलोड कर मुफ्त के चक्कर में फंसें और खुद को मुश्किल में डालें। जय हिंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *