December 3, 2024
aaj kise kaptan aur upkaptan bnaye dream 11

आज के मैच में किसे कप्तान बनाएं, ड्रीम 11 पर कप्तान किसे बनाएं, aaj kise kaptan aur upkaptan bnaye dream 11

aaj kise kaptan aur upkaptan bnaye dream 11: दोस्तों, आज का समय ऐसा समय है कि आप क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाते हुए किसी भी एक रात करोड़पति बन सकते हैं। जी हां, यह संभव है और कई लोग रोज करोड़पति बन भी रहे हैं। सिर्फ आपको सही ट्रिक अपनानी और सही कप्तान और उपकप्तान बना ले गए तो फिर आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है। आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि कप्तान और उपकप्तान बनाने का सही ट्रिक क्या है। तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, मैच में आपको देखना है कि किसका किससे मैच है। उसमें से आपको दोनों तरफ से दो दो ऐसे खिलाड़ी चुनने हैं जो कभी भी मैच पलटने का दमखम रखते हैं। इन खिलाड़ियों का पिछला रिकॉर्ड देखना है और फिर दांव लगाना है। चूंकि ड्रीम 11 पर आप कई टीम बना सकते हैं तो फिर चीजें और आसान हो जाती हैं।

नीचे हम आपको वही ट्रिक बताएंगे कि आखिर कैसे किसी टीम का कप्तान या उपकप्तान चुनें। क्योंकि आपको भी पता होगा कि अगर कप्तान और उपकप्तान ऐसे खिलाड़ी को चुन लिए जो उस दिन सबसे बेहतर खेला है तो फिर आपको हमेशा ही टॉप 5 में रहेंगेै और लखपति या करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा तो चलिए शुरू करते हैं।

ड्रीम 11 के लिए किस तरह के खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहिए | aaj kise kaptan aur upkaptan bnaye dream 11

देखिए दोस्तों, यह डिपेंड करता है कि किस तरह की टीमों के बीच में मैच है। अगर मैच भारत और पाकिस्तान का उदाहरण लें तो फिर आपको समझना होगा कि सबसे वैल्यूएवल खिलाड़ी कौन हो सकता है। कप्तान ऐसे खिलाड़ी को बनाना है जो अधिक वैल्यू दे। यानी उससे अधिक अंक आएं। उदाहऱण के लिए भारत और पाकिस्तान के मैच में हार्दिक पटेल को जिसने कप्तान बनाया था उसकी चांदी हो गई थी।

ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। ऑलराउंडर खिलाड़ी की खासियत यह है कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही आपको अंक दिलाता है। अगर गेंदबाजी में चल गया तो भी अच्छा और नहीं चला और बल्लेबाजी में कूट दिया तो भी आपका काम बन जाएगा।

लेकिन अगर दोनों में चल गया तो फिर आपको पैसे बरसाकर ही जाएगा। ऐसे में ज्यादातर लोग जो क्रिकेट को समझते हैं वे किसी ऑलराउंडर पर दांव चलते हैं। लेकिन अगर पिच ऐसी है कि वहां खूब रन बनने वाला है तो फिर किसी बल्लेबाज पर भी दांव खेल सकते हैं। जैसे रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज जो बड़ा स्कोर करें तो फिर वह भी आपके लिए अच्छा हो सकता है।

क्योंकि अगर बैटिंग पिच है तो दोनों तरफ से रन बनेंगे। तो आपको ऐसे में कप्तान जो है उसे किसी बैट्समैन को ही बनाना है। इस दौरान भी आप किसी ऑलराउंडर को भी कप्तान बना सकते हैं लेकिन गेंदबाज को न बनाएं। लेकिन अगर वही पिच गेंदबाजी के अनुकूल है तो किसी अच्छे गेंदबाज को कप्तान बनाएं।

इसमें भी आपको देखना होगा कि अगर एशिया कप चल रहा है तो टीमें एशिया की हैं। ये टीमें स्पिन अच्छा खेलती हैं और तेज गेंदबाज से डरती हैं। ऐसे में यहां तेज गेंदबाज को आपको कप्तान बनाना चाहिए ना कि किसी स्पिनर को।

aaj kise kaptan aur upkaptan bnaye dream 11

ड्रीम 11 के लिए उपकप्तान बनाने का ट्रिक क्या है | aaj kise kaptan aur upkaptan bnaye dream 11

दोस्तों, ड्रीम 11 या किसी भी ऐसे खेल ऐप के लिए उपकप्तान बनाने का सिंपल ट्रिक है कि जिस खिलाड़ी में आपको भरोसा हो कि वह मैच में कुछ बड़ा उलटफेर कर सकता है उस पर दांव लगा सकते हैं। यह वह खिलाड़ी होगा जिसे दूसरे नंबर पर आप मान रहे हैं कि आपके लिए अच्छा करेगा। क्योंकि पहले नंबर वाले को तो आप कप्तान बना ही चुके हैं।

मेरी सलाह है कि उपकप्तान किसी ऑलराउंडर को बनाइए। अगर आप पिच को भांपते हुए किसी गेंदबाज या बल्लेबाज को कप्तान बना रहे हैं तो ऑलराउंडर को ही उपकप्तान बनाइए। क्योंकि वह कभी भी आपका सपना पूरा कर सकता है। पिच का मिजाज जैसा भी हो वह किसी न किसी एक फॉर्मेट में तो अच्छा कर ही जाएगा।

अगर पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है तो वह बल्लेबाजी अच्छा कर सकता है। गेंदबाजी के अनुकूल है तो वह गेंदबाजी में कमाल कर सकता है। वह आपको किसी भी तरह से फायदा ही देगा तो उस पर दांव खेल दीजिए।

आज किसे कप्तान और उपकप्तान बनाएं | aaj kise kaptan aur upkaptan bnaye dream 11

आज का मैच अगर बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच का है तो आप कप्तान साकिब अल हसन को और उपकप्तान राशिद खान को बनाइए। इसे उल्टा भी कर सकते हैं। राशिद को कप्तान और साकिब को उपकप्तान बना सकते हैं। नबी पर भी दांव खेल सकते हैं।

कुल मिलाकर आपको यही देखना होगा कि यह खिलाड़ी पिछले मैच में कैसे खेला है। क्योंकि अगर अच्छा फॉर्म लगातार बना हुआ है तो फिर वह बहुत ही कम चांस है कि खराब खेलेगा तो आप उस पर दांव लगा सकते हैं। लेकिन अचानक कोई बहुत ही बड़े फॉर्म में आ जाएगा यह तो सिर्फ करिश्मा ही हो सकता है।

तो जब आप एक से अधिक टीम बनाएंगे तो उसमें कुछ उल्टा पुल्टा नाम भी कप्तान उपकप्तान में रखें क्योंकि कोई ठीक नहीं है कि कौन खिलाड़ी कब आकर आपकी किस्मत बदल दे और इसीलिए क्रिकेट को अनिश्चितताओं का गेम कहा गया है।

आज किस टीम का मैच है | aaj kise kaptan aur upkaptan bnaye dream 11

30 अगस्तबांग्लादेश vs अफगानिस्तान
31 अगस्तभारत vs हांगकांग
1 सितंबरश्रीलंका vs बांग्लादेश
2 सितंबरपाकिस्तान vs हांगकांग
3 सितंबरबी1 बनाम बी2, शारजाह – शाम 7:30 बजे
4 सितंबरA1 बनाम A2, दुबई – शाम 7:30 बजे
6 सितंबरA1 बनाम B1, दुबई – शाम 7:30 बजे
7 सितंबरA2 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
8 सितंबरA1 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
9 सितंबरबी1 बनाम ए2, दुबई- शाम 7:30 बजे
11 सितंबरफाइनल, दुबई- शाम 7:30 बजे



ऊपर की तालिका देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि किस दिन किसका मैच है। उसी हिसाब से ही आपको अपना कप्तान और उपकप्तान चुनना है तो आपको उसी पर दांव लगाना है जो अच्छा खेल रहा है और कभी भी मैच पलट सकता है।

किसी भी टीम पर दांव लगाने का असली ट्रिक क्या है | aaj kise kaptan aur upkaptan bnaye dream 11

दोस्तों, देखिए आज करोड़ों लोग दांव लगा रहे हैं, ज्यादातर लोग बड़ी टीमों पर दांव लगाते हैं। भारत और पाक का मैच हुआ तो पैसा अधिक मिलता है तो लोग वहां दांव लगा देते हैं। बड़े खिलाड़ियों पर लगाते हैं। लेकिन आप ऐसा कीजिए कि छोटी टीमों के मैचों पर दांव लगाइए। वहां लगाने वाले कम हैं तो चांस जितने का अधिक है।

इसके अलावा आप ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाइए जिस पर जल्दी कोई दांव नहीं लगाएगा। ऐसे खिलाड़ी कई बार तुरुप का इक्का साबित होते हैं और अचानक से सबकुछ बदल देते हैं। पता चला कि बड़े खिलाड़ी धराशाई हो गए और आपका नया खिलाड़ी मैदान मार गया। तो आप अचानक करोड़पति बन जाएंगे।

ऐसे खिलाड़ियों को पहचानिए जो नए हैं लेकिन उनमें कुछ कर गुजरने की चाहत है। इन खिलाड़़ियों पर आप दांव लगाइए। अक्सर आप देखेंगे कि उल्टा पुल्टा दांव लगाने वाले कई बार जीत जाते हैं। ऐसा ही कीजिए। कम से कम कप्तान और उपकप्तान ऐसा लगाइए जो ज्यादा लोग नहीं लगाएंगे।

इससे ये होगा कि अगर नहीं जीते तो कोई बात नहीं लेकिन अगर वे उस दिन खेल गए अच्छा तो फिर आपकी किस्मत बदल जाएगी। क्योंकि उस भीड़ में बहुत कम लोग हैं जो इस तरह से दांव लगाते हैं। ज्यादा लोग बड़े खिलाड़ियों पर ही दांव लगाते हैं।

दांव किसी टीम पर लगाने के लिए ट्रिक यहां से सीखें

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

घर बैठे ऑनलाइन पैसे यहां से कमाएं

ऑलराउंडर पर दांव लगाइए जोखिम कम है | aaj kise kaptan aur upkaptan bnaye dream 11

दोस्तों, अगर आप ऑलराउंडर पर दांव लगाएंगे तो जोखिम कम रहता है और जीत के चांस अधिक रहते हैं। ऑलराउंडर जैसे हार्दिक पांड्या। अब भारत और पाकिस्तान के मैच में जिसने हार्दिक को कप्तान बनाया वह ड्रीम 11 से बाजी जीत गया। क्योंकि ऐसे बंदे अगर दोनों में परफॉर्म कर दिए तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। अगर एक में नहीं भी चले तो एक में तो चल ही जाएंगे।

इसीलिए ऑलराउंडर पर वे लोग दांव अधिक खेलते हैं जो इस खेल के चतुर खिलाड़ी हैं। इससे आप आराम से जीत जाएंगे। हां, बहुत ही खराब किस्मत हुई तभी कोई ऑलराउंडर दोनों ही क्षेत्र में प्रदर्शन नहीं करेगा। वरना एक न एक में तो वह अच्छा खेल ही जाएगा।

अंत में मुझे कुछ कहना है

दोस्तों, भविष्यवाणी जैसे शब्द पर वैसे तो kyahotahai.com विश्वास नहीं करती है। लेकिन यह आर्टिकल सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है ताकि आप भविष्यवाणी को सही तथ्यों के साथ समझें। यानी क्रिकेट की अच्छी समझ बनाएं और तब ड्रीम 11 जैसे ऐप पर जाकर अपना दांव लगाएं। क्रिकेट की समझ होगी तो आसानी से जीतते रहेंगे। कोई मन में सवाल है तो नीचे कमेंट करें। आर्टिकल अच्छा लगा तो शेयर कर दें। लव यू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *