December 3, 2024

आज किस गेंदबाज पर दांव लगाएं, आज कौन सा गेंदबाज बेहतर गेंदबाजी करेगा, aaj kaun sa boller acha khelega

aaj kaun sa boller acha khelega: दोस्तों, एशिया कप का रण जारी है। इस बार गेंदबाजी कहर बरपाते हुए दिख रहे हैं। खासकर ऑलराउंडर गेंदबाज तो खूब धूम मचा रहे हैं। पिच का जो मिजाज अभी तक समझ में आया है उससे साफ है कि इस बार एशिया कप में गेंदबाजों की भूमिका अहम रहेगी। ऐसे में अगर आप ड्रीम 11 या अन्य किसी खेल ऐप पर दांव लगाते हैं तो फिर आपको गेंदबाजों पर दांव लगाना चाहिए। तभी आप रातोंरात लखपति या करोड़पति बन सकते हैं। तो चलिए हम बताते हैं कि आज कौन सा गेंदबाज अच्छा करेगा और आगे के मैचों में किस ट्रिक से आप समझेंगे कि कौन सा गेंदबाज अच्छा करेगा।

दोस्तों, पिच का मिजाज समझ गए तो फिर आप समझ जाएंगे कि वहां फास्ट बॉलर चलेगा या स्पिनर। दूसरा चीज आपको यह समझना है कि मैच एशिया की टीमें खेल रही हैं तो फिर एशिया की टीमों को स्पिन अच्छा खेलना आता है या फिर फास्ट यह आपके लिए समझना कोई मुश्किल नहीं है।

लेकिन मैच दुबई और शारजाह की पिच पर हो रहा है। तो वहां टर्न भी है और स्विंग भी है। तो फिर आप किस पर दांव लगाएंगे यह बड़ा सवाल है। आपको गेंदबाज ही हर मैच में हावी होते दिखेंगे। ऐसे में अगर गेंदबाज को कप्तान बनाएंगे तो चांस अधिक है कि आप बाजी जीत जाएं। वह भी अगर ऑलराउंडर गेंदबाज को बनाएंगे तो रिस्क कम रहेगा। चलिए आपको आज पूरा ट्रिक ही बता देते हैं कि कैसे आप जीतेंगे।

किसी खिलाड़ी पर दांव लगाने का ट्रिक क्या है | aaj kaun sa boller acha khelega

दोस्तों, कोई भी मैच आप ड्रीम 11 पर तभी जीत सकते हैं जब आपके सभी 11 प्लेयर अच्छे होंं। उसमें भी कप्तान और उपकप्तान का प्वाइंट अधिक होता है तो उन्हें आपको बहुत ही सोच समझकर चयन करना होता है। अब इसके पीछे भी एक ट्रिक है। ऐसा नहीं है कि आप तुक्का मार देंगे और सुबह आपके अकाउंट में एक करो़ड़ आ जाएगा।

नहीं., आपको सबसे पहले तो देखना होगा कि मैच कहां हो रहा है। यानी किस देश में और किस तरह के पिच पर हो रहा है। अब यह देखना होगा कि यह खिलाड़ी जिस पर आप दांव लगाने जा रहे हैं उसका उस देश में क्या रिकॉर्ड रहा है। अगर पिच फास्ट है तो क्या वह इस तरह के पिच के लायक है। अगर पिच स्लो है तो क्या वह आज फायदा देगा। आपको इन सारे बातों को खंगालना होगा।

बल्लेबाज है तो क्या उसके पुराने मैचों में फॉर्म में रहा है। गेंदबाज है तो उसके पिछले मैचों का रिकॉर्ड देखिए। सामने वाली टीम कौन सी है, उसके सामने उस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है। आपको यह भी देखना होगा। टीम चेस कर रही है तो चेस करते हुए उसका प्रदर्शन क्या रहता है। पहले खेलते हुए क्या रहता है इस पर भी आपको ध्यान देना होगा। कुल मिलाकर हर एक खिलाड़ी का सही से अध्ययन कीजिए और फिर दांव लगाइए तो आपकी जीत पक्की है।

aaj kaun sa boller acha khelega

गेंदबाज अच्छा खेलेगा कैसे पता करते हैं | aaj kaun sa boller acha khelega

इसके लिए आपको वही पुराने रिकॉर्ड देखने होते हैं। हालांकि हर बार पुराने रिकॉर्ड काम आएंगे ऐसा नहीं है। हो सकता है कि अचानक से वह दिन उसका हो और वह अच्छा कर जाए। तो ऐसे में आपको देखना होता है कि खिलाड़ी कितना महान है। उदाहरण के लिए राशिद खान। अगर पिछले कुछ मैच में उनका खराब प्रदर्शन भी रहे तो भी शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो उन्हें अपनी टीम में न रखना चाहे। वजह है कि वह अपना ऐसा छवि बना चुके हैं कि हर किसी को लगता है कि यार ये बंदा कभी भी फॉर्म में आ सकता है।

इसी तरह से भुवनेश्वर कुमार हैं जो ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच बदल सकते हैं। उनके पास वैरिएशन है और गेंदबाजी में जिसके पास वैरिएशन है वह खतरनाक गेंदबाज है। ऐसे ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह हैं। उन्हें अगर आप कप्तान बना देंगे किसी मैच में वे तो आपको लखपति करोड़पति तक बना सकते हैं।

इसी तरह से यजुवेंद्र चहल हैं। ऐसे शातिर स्पिनर हैं कि कभी भी किसी को जाल में फंसा लेते हैं। ऐसे में आपको उन्हें बहुत ही चालाकी से यूज करना है। अर्शदीप सिंह नए तेवर वाले खिलाड़ी उभर रहे हैं। किसी भी एक मैच में वे आपको लखपति या करोड़पति बना सकते हैं। उनका जिस दिन चल गए तो फिर आप छा जाएंगे क्योंकि उन पर दांव लगाने वाले कम होंगे और आप बाजी मार लेंगे।

इसमें यह फायदा होता है कि यह खिलाड़ी किसी न किसी एक फॉर्मेट में अच्छा कर जाते हैं. जैसे अगर गेंदबाजी उस दिन सही नहीं हुआ तो बल्लेबाजी कर दिए। बल्लेबाजी में गच्चा खाए तो गेंदबाजी अच्छा कर दिए। और अगर दोनों अच्छा कर दिए तो फिर तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाएगी।

दांव लगाने के लिए ट्रिक यहां से सीखें

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

घर बैठे ऑनलाइन पैसे यहां से कमाएं

आज कौन सा गेंदबाज अच्छा खेलेगा | aaj kaun sa boller acha khelega

आज का मैच अगर बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच है तो फिर आज बांग्लादेश की तरफ से साकिब अल हसन और अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान पर दांव खेल सकते हैं। इसके अलावा आप मुशफिकुर रहीम और मोेहम्मद नबी पर भी दांव खेल सकते हैं।

ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच पलट सकते हैं। राशिद खान और साकिब ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर अपनी टीमों को जीता देते हैं। तो ऐसे में आपको निश्चित ही इन पर दांव लगाना चाहिए। दरअसल, आपको मैच देखते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी देखते जाना है।

पिछले मैच में खिलाड़ी ने क्या प्रदर्शन किया वह तो है ही लेकिन ओवरऑल किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा अब तक रहा है, वह बताता है कि उस खिलाड़ी पर आप कभी भी दांव लगाएंगे तो वह एक न एक दिन आपको रिजल्ट जरूर देगा। बहुत ही खराब किस्मत रही तभी वह खिलाड़ी किसी दिन अच्छा नहीं खेलेगा वरना अगर उसका इतिहास अच्छा खेलने का रहा है तो वह अच्छा ही खेलेगा।

आज किस टीम का मैच है | aaj kaun sa boller acha khelega

30 अगस्तबांग्लादेश vs अफगानिस्तान
31 अगस्तभारत vs हांगकांग
1 सितंबरश्रीलंका vs बांग्लादेश
2 सितंबरपाकिस्तान vs हांगकांग
3 सितंबरबी1 बनाम बी2, शारजाह – शाम 7:30 बजे
4 सितंबरA1 बनाम A2, दुबई – शाम 7:30 बजे
6 सितंबरA1 बनाम B1, दुबई – शाम 7:30 बजे
7 सितंबरA2 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
8 सितंबरA1 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
9 सितंबरबी1 बनाम ए2, दुबई- शाम 7:30 बजे
11 सितंबरफाइनल, दुबई- शाम 7:30 बजे



ऊपर की तालिका देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि किस दिन किसका मैच है। उसी हिसाब से ही आपको उस टीम के खिलाड़ी पर दांव लगाना है। बड़ी टीम के सामने छोटी टीम हो तो आप प्रमुख खिलाड़ी बड़ी टीम से ही चुनें और छोटी टीम के धुरंधर खिलाड़ी को चुनें तभी आप अच्छा कर पाएंगे।

किसी भी टीम पर दांव लगाने का असली ट्रिक क्या है | aaj kaun sa boller acha khelega

दोस्तों, देखिए आज करोड़ों लोग दांव लगा रहे हैं, ज्यादातर लोग बड़ी टीमों पर दांव लगाते हैं। भारत और पाक का मैच हुआ तो पैसा अधिक मिलता है तो लोग वहां दांव लगा देते हैं। बड़े खिलाड़ियों पर लगाते हैं। लेकिन आप ऐसा कीजिए कि छोटी टीमों के मैचों पर दांव लगाइए। वहां लगाने वाले कम हैं तो चांस जितने का अधिक है।

इसके अलावा आप ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाइए जिस पर जल्दी कोई दांव नहीं लगाएगा। ऐसे खिलाड़ी कई बार तुरुप का इक्का साबित होते हैं और अचानक से सबकुछ बदल देते हैं। पता चला कि बड़े खिलाड़ी धराशाई हो गए और आपका नया खिलाड़ी मैदान मार गया। तो आप अचानक करोड़पति बन जाएंगे।

ऐसे खिलाड़ियों को पहचानिए जो नए हैं लेकिन उनमें कुछ कर गुजरने की चाहत है। इन खिलाड़़ियों पर आप दांव लगाइए। अक्सर आप देखेंगे कि उल्टा पुल्टा दांव लगाने वाले कई बार जीत जाते हैं। ऐसा ही कीजिए। कम से कम कप्तान और उपकप्तान ऐसा लगाइए जो ज्यादा लोग नहीं लगाएंगे।

इससे ये होगा कि अगर नहीं जीते तो कोई बात नहीं लेकिन अगर वे उस दिन खेल गए अच्छा तो फिर आपकी किस्मत बदल जाएगी। क्योंकि उस भीड़ में बहुत कम लोग हैं जो इस तरह से दांव लगाते हैं। ज्यादा लोग बड़े खिलाड़ियों पर ही दांव लगाते हैं।

ऑलराउंडर पर दांव लगाइए जोखिम कम है | aaj kaun sa boller acha khelega

दोस्तों, अगर आप ऑलराउंडर पर दांव लगाएंगे तो जोखिम कम रहता है और जीत के चांस अधिक रहते हैं। ऑलराउंडर जैसे हार्दिक पांड्या। अब भारत और पाकिस्तान के मैच में जिसने हार्दिक को कप्तान बनाया वह ड्रीम 11 से बाजी जीत गया। क्योंकि ऐसे बंदे अगर दोनों में परफॉर्म कर दिए तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। अगर एक में नहीं भी चले तो एक में तो चल ही जाएंगे।

इसीलिए ऑलराउंडर पर वे लोग दांव अधिक खेलते हैं जो इस खेल के चतुर खिलाड़ी हैं। इससे आप आराम से जीत जाएंगे। हां, बहुत ही खराब किस्मत हुई तभी कोई ऑलराउंडर दोनों ही क्षेत्र में प्रदर्शन नहीं करेगा। वरना एक न एक में तो वह अच्छा खेल ही जाएगा।

अंत में मुझे कुछ कहना है

दोस्तों, भविष्यवाणी जैसे शब्द पर वैसे तो kyahotahai.com विश्वास नहीं करती है। लेकिन यह आर्टिकल सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है ताकि आप भविष्यवाणी को सही तथ्यों के साथ समझें। यानी क्रिकेट की अच्छी समझ बनाएं और तब ड्रीम 11 जैसे ऐप पर जाकर अपना दांव लगाएं। क्रिकेट की समझ होगी तो आसानी से जीतते रहेंगे। कोई मन में सवाल है तो नीचे कमेंट करें। आर्टिकल अच्छा लगा तो शेयर कर दें। लव यू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *