December 21, 2024
aadhar card me photo kaise change kare mobile se

आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलें, मोबाइल से आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें, aadhar card me photo kaise change kare mobile se

aadhar card me photo kaise change kare mobile se: दोस्तों, आज फिर एक नई जानकारी आपके लिए। यह बेहद ही जरूरी जानकारी है। अक्सर आधार कार्ड पर फोटो बहुत ही घटिया छपकर आता है और इस कारण कई सारे काम लटक जाते हैं क्योंकि फोटो कॉपी कराते समय यह धुंधला दिखता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही इस फोटो को चेंज कर सकते हैं वह भी दो मिनट में। तो चलिए फटाफट जान लीजिए यह स्टेप।

आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की श्रेणी में सबसे शीर्ष पर है। किसी भी प्रकार के डॉक्युमेंट्स को बनाने या किसी जरूरी फॉर्म भरने व अपनी पहचान को साबित करने के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज है। पर इसमें लगी हुई फोटो और आपकी असलियत की फोटो में जमीन आसमान का फर्क होता है और कभी कभी इस चीज का मजाक भी बनाया जाता है।

परन्तु यह काफी कम लोगो को पता होता है की आधार कार्ड की फोटो को हम बदल भी सकते है तो आइए देर किस बात की जानते है कि कैसे अपने आधार कार्ड की फोटो को बदला जा सकता है।

फोटो धुंधली होना या अच्छी क्वालिटी की फोटो न होना या पुरानी फोटो से आपको शक्ल न मिलना यह समस्याएं आम है पर इसका निजात आप आसानी से कर पाएंगे।

aadhar card me photo kaise change kare mobile se

आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलें  aadhar card me photo kaise change kare mobile se

आधार में फोटो बदलने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड लिंक्ड एप डाउनलोड करना होगा जो आपको आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा इसके बाद आपको यहां एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसमें सभी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी,आप चाहें तो आधार सेवा केंद्र में जाकर भी यह फॉर्म ले सकते हैं। इस फॉर्म को भरने के बाद आपको इसे आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव को देना होगा।

जानकारी कन्फर्म करने के लिए आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लेगा जिससे यह कन्फर्म किया जा सके की जानकारी आपकी ही है या नहीं। इसके बाद आधार कार्ड सेंटर में मौजूद एग्जीक्यूटिव आपकी फोटो क्लिक करेगा जो की लाइव होगी। इसके बाद आधार कार्ड पर फोटो बदलने के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा।

इसके बाद आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव आपको एक रसीद देगा जिस पर एक यूआरएन नंबर (URN Number) डाला जाएगा। आप इस URN नंबर के जरिए अपने आधार में फोटो अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं।

आधार कार्ड में फोटो बदलने की आसान ट्रिक

वैसे तो आधार कार्ड में अन्य बदलावों के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया करके आप बाकी चीजों की जानकारी चेंज कर सकते है परन्तु अपनी फोटो को बदलने के लिए आपको पास के आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा जहां एग्जीक्यूटिव आपकी फोटो बदलने की प्रक्रिया का क्रियान्वयन करेगा।

ये है आसान स्टेप्स

UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करें.

– यहां आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें।

– फॉर्म को भरकर पास के आधार केंद्र में सबमिट करें।

– आधार केंद्र जाकर अपनी बायोमेट्रिक डिटेल दें।

– फिर कर्मचारी आपकी दूसरी फोटो क्‍ल‍िक करेगा साथ ही आपको 25 रुपये का शुल्‍क भी जमा करना होगा।

– इसके बाद आपको URN के साथ एक स्लिप मिलेगा।

– इसी यूआरएन नंबर की मदद से आप पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड में आपकी फोटो बदली है या नहीं।

– प्रक्रिया के बाद आप नई फोटो यूआईडीएआई की वेबसाइट पर देख पाएंगें।

दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके कम शुल्क व पूर्ण जानकारी के साथ आप अपनी नई फोटो को अपडेट कर सकते है और अन्य लोगो के आधार से आपका आधार अलग दिखाई देगा जिसमे अच्छी व आपकी नई फोटो अपडेट होगी। जानकारी औरों के साथ भी साझा करें और उन्हें भी इस प्रक्रिया से रूबरू कराएं।

इसे भी पढ़िए

घर बैठे पैसे कमाने के लिए यहां क्लिक कीजिए

बिना ब्याज वाला 10 हजार का लोन कैसे मिलेगा

गांव की लड़कियों से शादी क्यों करें, क्या हैैं फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *