December 22, 2024

ब्लू फिल्म….ब्लू फिल्म। यह शब्द कई बार आपके सामने आया होगा। आपमें से कुछ लोग ब्लू फिल्म देखे भी होंगे। कई लोगों के मन में यह सवाल कौंधा होगा कि आखिर ये जो फिल्म हम देख रह हैं उसे ब्लू फिल्म क्यों कहते हैं।

तो चलिए आज उसका जवाब जान लीजिए। दरअसल, कहा जाता है कि सबसे पहले जो पॉर्न फिल्म (जिसे आप अश्लील फिल्म कहते हैं) बनी थी, उसका नाम ब्लू था। ब्लू के कारण इसे लोग ब्लू फिल्म कहने लगे और उसके बाद से सेक्स वाली जो भी फिल्में बनतीं लोग चलने में होने के कारण उसे ब्लू फिल्म पुकारने लगते।

हालांकि यह भी कहा जाता है कि यह बात सिर्फ कहावतों में ही है। यानी किसी ने कहा और अब तक चली आ रही है। पोर्न का जो इतिहास है, वहां इस नाम से कोई फिल्म शायद मिलती ही नहीं है।

पर, सवाल फिर वही है कि आखिर ब्लू नाम क्यों जबकि ये फिल्म तो रंगीन ही होती है। पूरी फिल्म ब्लू ब्लू तो दिखती नहीं है। तो इसके पीछे भी कई तरह के तर्क दिए जाते हैं।

कहा जाता है कि ब्लू शब्द ब्रिटेन से आया है जिसका मतलब वहां पर उत्तेजक, भद्दा या अश्लील कार्यों से है। चूंकि ब्लू फिल्मों से उत्तेजना बढ़ती है। लोगों के अंदर अश्लील करने का मन करता है। लोग हस्तमैथुन करते हैं या फिर सेक्स की चाहत प्रबल होती है। ऐसे में इसे देखने के बाद ब्लू फिल्म कहा जाने लगा।

एक और बात है वह यह कि ग्रेट ब्रिटेन में पहले ब्लू कानून भी होता था। इस कानून में रविवार के दिन कुछ चीजों पर पाबंदी रहती थी जो कि गलत थे। जैसे शराब का सेवन, नाच गाना आदि। जो चीजें समाज के नजर में गलत थीं उसे ब्लू कार्य बोला जाता था।

ऐसे में अश्लील फिल्मों का कारोबार भी वही था। तो ऐसे में इसका नाम भी धीरे-धीरे ब्लू फिल्म पड़ गया और यह प्रचलित हो गया।

एक वजह यह भी है कि पोर्न फिल्मों के पोस्टर नीले रंग में होते थे, ब्लू रंग में होने के कारण लोग ऐसे ही उसे ब्लू फिल्म का नाम दे देते थे। आज भी ब्लू फिल्मों का बाजार बहुत बड़ा है और पोर्न को लेकर दीवानगी देखते ही बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *