November 21, 2024
Mohamed Salah biography in hindi

मोहम्मद सलाह की जीवनी हिंदी में, मोहम्मद सलाह का जीवन परिचय (उम्र, धर्म, पेशा, गर्लफ्रेंड, कुल संपत्ति, दान संपत्ति, परिवार), mohamed salah biography in hindi

Mohamed Salah biography in hindi: दोस्तों, आज हम एक ऐसे इंसान का जीवन परिचय बताने जा रहे हैं जो अपनी नेकदिली के लिए दुनियाभर में फेमस है। नाम है मोहम्मद सलाह। यह जितना कमाता नहीं है उससे अधिक लोगों में दान कर देता है। इस इंसान के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है। तो इस आर्टिकल में आपको मोहम्मद सलाह का संपूर्ण जीवन परिचय हिंदी में मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, फुटबॉल जगत का एक ऐसा नाम जो खेल से अधिक अपनी नेकदिली और लोगों को सहायता पहुंचाने के कारण जाना जाता है, उसका नाम है मोहम्मद सलाह। एक ऐसा इंसान जिस पर पूरी दुनिया फख्र करती है। हर उम्र का इंसान इनका दीवाना है सिर्फ खेल के लिए नहीं बल्कि जो इंसानियत के काम ये करते हैं।

ऐसे में इस तरह के नेकदिल और इंसानियत से भरे इंसान के बारे में हम सभी को पूरी जानकारी होनी ही चाहिए। तो चलिए इना संपूर्ण जीवन परिचय आपको बता देते हैं। इसे प्लीज शेयर कर दीजिएगा क्योंकि यह सबसे जरूरी आर्टिकल है। एक इंसानियत के नाते तो जरूर शेयर करिए।

Mohamed Salah biography in hindi

मोहम्मद सलाह कौन हैं (संपूर्ण जीवन परिचय) | Mohamed Salah biography in hindi

नाममोहम्मद सलाह (Mohamed Salah)
जन्मतिथि15 जून 1992
उम्र30 साल
पेशाफुटबॉलर
निकनेमइजिप्टियन मेसी
हाईट175 सेंटीमीटर
क्लब टीमलिवरपूल
देशमिस्र
पहला मैच3 सितंबर, 2011 को मिस्र की टीम की राष्ट्रीय टीम की तऱफ से
क्यों चर्चित हैंअपनी दानवीरता के लिए (450 परिवारों का पेट पालते हैं, हर महीने तीन लाख उन्हें देते हैं)
पोजिशन (फुटबॉल टीम में)फॉरवर्ड
क्लब टीमलिवरपुल
जन्म स्थानNagrig, Basyoun, Egypt
धर्मइस्लाम
गर्लफ्रेंडकोई नहीं
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
कब हुई शादी2013 में
पत्नी का नाममैगी (Maggi)
बेटियों के नाम मक्का और कायान

मोहम्मद सलाह का बचपन और प्रारंभिक शिक्षा | Mohamed Salah biography in hindi

मोहम्मद सलाह का जन्म 15 जून 1992 को इजिप्शियन शहर गार्बिया के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही पढ़ने में बहुत मेधावी थे। उनके पिचा चाहते थे कि बेटा पढ़लिखकर बहुत बड़ा डॉक्टर बने लेकिन मोहम्मद सलाह का बचपन से ही मन फुटबॉल में था। इसलिए वे चोरी छिपे फुटबॉल खेलने चले जाया करते थे।

कहते हैं कि उनके पिता को यह पसंद नहीं था। लेकिन बेटे के जिद के सामने वे हार गए और उन्होने आखिरकार कह दिया कि जा सलाह जी ले अपनी जिंदगी यानी जाओ जिस भी फील्ड में तुम्हें अपना करियर बनाना है वहां जाओ और जाकर करियर बनाओ और धमाल मचा दो। फिर क्या था सलाह ने पिता की सलाह मान ली और निकल पड़े अपने पथ पर।

सुबह भारी बैग लेकर स्कूल जाते और फिर दोपहर को भागते-भागते स्टेडियम पहुंचते। वहां भीषण गर्मी में भी पसीना बहाते रहते और फुटबॉले के पीछे भागते रहते। उनकी मेहनत काम कर गई और स्थानीय फुटबॉल के एक बड़े कोच ने उन्हें ट्रेनिंंग देना शुरू किया और इस तरह से एक लड़का जिसने सिर्फ सपना देखा था कि एक दिन वह अपने फुटबॉल से पूरी दुनिया को चकित कर देगा उसका अभियान शुरू हो चुका था।

मोहम्मद सलाह का फुटबॉल करियर | Mohamed Salah biography in hindi

  • फुटबॉल में सलाह ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर अरेबियन स्पोर्टिंग क्लब अल मोकावलून के साथ शुरू किया। यह वर्ष 2010 था जबकि इजिप्शियन प्रीमियर लीग में एक नए खिलाड़ी के रूप में सलाह ने सबका दिल जीत लिया था।
  • बेसल क्लब ने तुरंत पहचान लिया कि इस खिलाड़ी में दम है और उसने तुरंत उन्हें मौका दिया। और फिर सलाह ने ऐसा धमाल मचाया कि पहले ही साल गोल्डन प्लेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया।
  • अब वे पूरी दुनिया में फुटबॉल के खेल में छाने के लिए तैयार थे।
  • कहा जाता है कि उनकी खेल को देखते हुए ब्रिटिश क्लब चेल्सिया ने तुरंत उन्हें 11 मिलियन पाउंड का ऑफर दे दिया। ये पैसा आज 100 करोड़ से अधिक होता है। अब आप सोचिए उस समय उन्हें इतनी बड़ी रकम मिली थी।
  • वर्ष 2015से 2017 के बीच वे इटैलियन क्लब हिस्सा रहे जहां उन्हें करीब 117 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
  • अब उन पर पैसों की बरसात हो रही थी क्योंकि उनका गेम लगातार ऊंचाई पर जा रहा था।
  • 2017 में ब्रिटिश क्लब लिवपरपूल ने उन्हें अपने साथ जोड़ा और फुटबॉल क्लब के इतिहास की सबसे बड़ी रकम (करीब 333करोड़)रुपये उन्हें दे दिए।

मोहम्मद सलाह को मिले अवॉर्ड्स | Mohamed Salah biography in hindi

  • 2 PFA Players’ Player of the Year awards
  • 3 Premier League Golden Boots
  • Premier League Player of the Season
  • the Premier League Playmaker of the Season
  • Best FIFA Men’s Player in 2018 and 2021
  • 2018 FIFA Puskás Award for his winning strike in the first Merseyside derby of the 2017–18 season
  • CAF Most Promising African Talent
  • runner-up in the 2017 and 2021 Africa Cup of Nations
  • CAF African Footballer of the Year (2017 and 2018)
  • BBC African Footballer of the Year (2017 and 2018)

मोहम्मद सलाह क्यों रहते हैं चर्चा में | Mohamed Salah biography in hindi

  • अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा हमेशा चैरिटी में देते हैं।
  • हर महीने करीब 450 परिवारों का पेट पालते हैं।
  • इन सभी परिवारों को महीने का करीब 3 लाख रुपये देते हैं।
  • मिस्र सरकार को वे 2 करोड़ से अधिक रुपये दिए थे गरीबों की सहायता पर खर्च करने के लिए
  • अरब देशों में मुस्लिम महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए सबसे बड़ा अभियान चला चुके हैं।

इसे भी पढ़िए

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यहां क्लिक कीजिए

सेक्स एजुकेशन की स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

मोहम्मद सलाह अभी चर्चा में क्यों हैं | Mohamed Salah biography in hindi

दुनियाभर के फुटबॉलर जहां सिर्फ अपने खेल के लिए जाने जाते हैं वहीं सिर्फ सलाह ही इकलौते फुटबॉलर हैं जो चैरिटी के लिए भी जाने जाते हैं। अभी इजिप्ट के गीजा चर्च में पिछले दिनों आग लगने से करीब 41 लोगों की मौत हो गई थी। इन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सबसे बड़ा हाथ मोहम्मद सलाह ने बढ़ाया है। उन्होंने three million Egyptian pounds यानी करीब $156,664 इन परिवारों की सहायता के लिए दान किए हैं।

इतनी बड़ी रकम वही दान कर सकता है जिसका दिल बड़ा हो। मोहम्मद सलाह का दिल बहुत बड़ा है। उन्होंने पहली बार ऐसी चैरिटी नहीं की है वे हर रोज ऐसा करते हैं। वे हर रोज गरीब लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और इस्लाम की महिलाओं को तरक्की की राह पर ले आने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अरब में जहां की महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सबसे बड़ा रोल अगर कोई इस समय निभा रहा है तो वह सलाह ही हैं। उन्होंने वहां की महिलाओं को आस दिखाई है कि अब वह दिन दूर नहीं जबकि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी। वे लगातार बड़े फोरम पर अपने धर्म की महिलाओं और बच्चियों को आगे लाने और उन्हें तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करते दिखते हैं।

सलाह को छोड़ दें तो दुनिया में कोई भी फुटबॉलर ऐसा नहीं है जो अपने पेशे से अधिक इस तरह के इंंसानियत के काम करते हुुए दिखाई दे लेकिन सलाह की बात ही कुछ और है। इसीलिए पूरी दुनिया इस महान फुटबॉलर को सलाम करती है। उन्हें अपने सिर आंखों पर बैठाती है।

लोकप्रियता में मेसी को भी पीछे छोड़ चुके हैं मोहम्मद सलाह | Mohamed Salah biography in hindi

जी हां, चौंकिए नहीं। बल्कि आंकडे़ इसके गवाह हैं कि अपनी लोकप्रियता के मामले में मोहम्मद सलाह फुटबॉल के सबसे दिग्गज खिलाड़ी मेसी को भी पीछे छोड़ चुके हैं। खुद मेसी भी मानते हैं कि वास्तव में जो सच्ची लोकप्रियता होती है जो सिर्फ आपके प्रोफेशन नहीं बल्कि अन्य सारे कामोें को देखते हुए होती है उसमें सलाह का कोई जवाब नहीं है।

फीफा के द्वारा एक सर्वे हुआ था जिसमें फीफा अंडर 19 के लिए ग्लोबल कवर स्टार में मोहम्मद सलाह नंबर 1 बन गए थे। और तब दिग्गज मेसी उनके सामने कहीं नहीं टिक पाए थे। एक वह दिन और एक आज का दिन। मोहम्मद सलाह दुनिया के सामने चमक रहे हीरे की तरह हैं. उन्हें हर कोई सलाम कर रहा है। उनकी इंसानियत के किस्से सुनाए जाते हैं। बच्चों को उन जैसा बनने के लिए प्रेरित किया जाता हैै।

अंतिम बात | Mohamed Salah biography in hindi

अगर आपको इस तरह की कहानियां पसंद हैं तो हमें बताइए कि अगली प्रेरक कहानी हम किस पर लिखें. उम्मीद है कि मोहम्मद सलाह के बारे में सारी जानकारी आपको हिंदी में मिल गई होगी। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट कीजिए। हमेरा वेबसाइट kyahotahai.com को गूगल पर सर्च करते रहिए और यहां आते रहिए। लव यू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *