November 21, 2024
btw ka matlab kya hai। BTW Meaning in Chat Hindi

By the way Meaning in Hindi, BTW Meaning in Hindi in instagram, BTW Meaning in Chat Hindi, btw ka matlab kya hai, BTW Meaning in WhatsApp Chat in Hindi

btw ka matlab kya hai: सोशल मीडिया के दौर में आजकल हर चीज का शार्टफॉर्म खूब चल रहा है। खासकर ट्विटर यह ट्रेंड लेकर आया था जब कम शब्दों में ही अपनी पूरी बात लिखनी होती थी। तब कई सारे शब्दों का शार्ट फॉर्म लोगों ने खुद से इजाद कर लिया ताकि उन्हें अपनों को मैसेज भेजने में आसानी हो। ऐसा ही एक शब्द है btw. इस आर्टिकल में हम इस शार्ट शब्द के बारे में आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। Btw को लेकर जितने भी सवाल आपके मन में होंगे इस आर्टिकल में सभी का जवाब आपको मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं और हां इस जरूरी जानकारी को शेयर जरूर कर दीजिएगा।

दोस्तों, अगर आप इंस्टा, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करते हैं तो फिर आपका सामना कई बार ऐसे शब्दों से पड़ता होगा जिसे देखकर आप चौंक जाते होंगे कि अब ये क्या बला है। ये शब्द अक्सर किसी भी चीज का शार्ट फॉर्म होते हैं। उदाहरण के लिए अगर किसी ने आपके चैट में यह लिखकर भेज दिया कि BTW thanks meaning in Hindi. तो आप सोचेंगे कि इसमें BTW क्या है? इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

कई लोग FYI लिखकर भेज देते हैं और पढने वाला चकरा जाता है कि ये क्या है तो आपको बता दें कि यह भी शार्ट फॉर्म है और इसका फुल फॉर्म है FOR YOUR INFORMATION. इसी तरह से तमाम शब्द हैं जो सामने आ जाएं तो कई बार लोग उनका अर्थ जानने के लिए परेशान हो जाते हैं। इन्हीं शब्दों में से एक शब्द BTW के बारे में हम आपको आज विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो चलिए btw ka matlab kya hai के तहत सबसे पहले जान लेते हैं कि Btw का हिंदी में फुलफॉर्म क्या है।

Btw full form in hindi । btw ka matlab kya hai

दोस्तों, BTW का फुल फॉर्म है by the way (बाई द वे) . किसी भी बात को आगे बढ़ाने .या फिर दूसरी बात शुरू करने के दौरान इसका प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए अगर कोई आपसे आपका हालचाल ले रहा है लेकिन इसी बीच उसे कोई और जरूरी बात याद आ जाती है तो फिर वह ऐसे बोलेगा- बाई द वे…आपके पापा की पोस्टिंग तो गोरखपुर में थी ना? यानी बात कुछ और हो रही थी और उसका क्रम बदला तो बीच में बाई द वे आ गया।

इसी तरह से कई बार बातचीत करते हुए कोई दूसरी बात शुरू करनी हो तो भी लोग बाई द वे का यूज करते हैं। जैसे – और तुमने रणबीर कपूर की फिल्म देखी …मजा आ गया भाई। बाई द वे …आजकल रणवीर सिंह क्या कर रहा है? यानी यहां दो अलग-अलग बातों को जोड़ने के लिए बीच में बाई दे वे (by the way) का प्रयोग कर दिया गया।

एक और उदाहरण देता हूं। अगर 12वीं का रिजल्ट आया है। मीडिया वाला किसी टॉपर स्टूडेंट का इंटरव्यू कर रहा है तो पहले तो वह उससे पूछेगा कि- आपने कैसे तैयारी की? 95 फीसदी से अधिक अंक आए हैं अब आगे आप क्या करेंगे? जब उससे उसके एजुकेशन के सारे सवाल हो जाएंगे तो रिपोर्टर यहां पर कहेगा- बाई द वे यह बताइए कि आप किस हीरो को पसंद करते हैं, किस तरह की फिल्में देखते हैं। यानी दो अलग-अलग तरह की बात करनी हो तो भी बीच में बाई दे वे (by the way) का प्रयोग किया जाता है। btw ka matlab kya hai के तहत अब हिंदी शाब्दिक अर्थ जानिए।

btw ka matlab kya hai

btw ka matlab kya hai । By the way Meaning in Hindi

btw का फुल फॉर्म है by the way. डिक्शनरी में अगर आप इसका अर्थ देखेंगे तो आपको कई सारे मतलब मिलेंगे। इसका एक अर्थ है – बहरहाल। दूसरा अर्थ है- जैसे। बीच में, रास्ते में, और बातों के अलावा …..यह भी इसके मतलब हैं।

  • बीच में
  • रास्ते में
  • प्रसंगवश
  • और बातों के अलावा
  • जैसे
  • बहरहाल
  • और बताओ
  • इसके अलावा
  • खैर

ये सारे मतलब इसके निकल सकते हैं। अक्सर बात करने के दौरान या किसी को मैसेज भेजने के दौरान लोग इसका यूज करते हैं। आजकल चैट में लोग शार्ट फॉर्म में सिर्फ btw लिख देते हैं। लेकिन इसके आगे जो चीज लिखते हैं उससे आप इसका पूरा अर्थ निकाल लेंगे। जैसे अगर किसी ने चैट में लिखा कि BTW thanks- तो समझ जाइए कि इसका मतलब है कि उसने लिखा है कि चलिए कोई बात नहीं धन्यवाद आपको। यानी वह किसी बात को लेकर आपको धन्यवाद दे रहे हैं।

इसी तरह से अगर किसी ने चैट में भेजा कि By the way nice pic इसका मतलब है कि आप किसी से चैट में बात कर रही थीं और अचानक उनकी नजर आपके स्टेटस वाले फोटो पर पड़ गई। अब बातचीत को बीच में रोकने के लिए वह बाई द वे यूज करेंंगे और कह रहे हैं कि आपकी तस्वीर बेहद खूबसूरत है। इसके लिए वह मैसेज भेजेगा By the way nice pic यानी बातचीत के बीच में बाई द वे का यूज करके वे आपकी तस्वीर की तारीफ भी कर रहे हैं। यानी कह रहे हैं- वैसे आपकी तस्वीर बहुत प्यारी है। btw ka matlab kya hai के तहत अब इसका चैट मतलब जानिए।

BTW Meaning in Chat Hindi । btw ka matlab kya hai

BTW का मतलब है By the way. चैट में अक्सर इसे लोग अपनी बातों को जोड़ने के लिए या आगे बढ़ाने के लिए यूज करते हैं। चैट में जैसे ही यह शब्द मिले समझ जाइए कि वह By the way का यूज करके आपसे अपनी कोई बात कर रहे हैं। यानी आपकी जो बात हो रही है, उसके बीच में उन्हें कोई और जरूरी बात करनी है तो वह इसका यूज करके उसके बारे में लिख रहे हैं।

जैसे- BTW यह रिंग बहुत प्यारी है। यह किसी ने लिखकर भेजा तो समझ जाइए कि अचानक से आपकी रिंग उसने देख ली और अभी जो बात कर रहा था उसे रोककर अब वह आपकी रिंग की तारीफ कर रहा है, इसलिए कह रहा है कि बाई द वे यह रिंग बहुत प्यारी है।

इसी तरह से अगर किसी ने चैट में लिखा, BTW आगे आपका क्या प्लान है? तो समझ जाइए कि इसका मतलब है कि और सब तो ठीक है आगे बताइए आपका क्या प्लान है। कहीं घूमने चलना है या फिर फिल्म देखने चलना है। By the way का मतलब है कि आप किसी से बात करते हुए अचानक अब कोई और बात जोड़ना चाहते हैं तो फिर चैट में आप By the way लिखकर ही उस बात को शुरू करेंगे। btw ka matlab kya hai के तहत अब इसका सही हिंदी मतलब जानिए।

इसे भी पढ़ें-

NOYB ka matlab kya hai hindi

घर बैठे ऑनलाइन पैसा यहां से कमाइए, क्लिक कीजिए

सेक्स एजुकेशन पर हर आर्टिकल यहां मिलेगा क्लिक करें

BTW thanks meaning in Hindi । btw ka matlab kya hai

BTW thanks का लेकर अक्सर चैट में खूब मैसेज आते हैं। जब भी कोई आपको यह मैसेज करे कि BTW thanks तो समझ जाइए कि सामने वाला आपको धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है। जैसे- अगर आप किसी से चैट में बात कर रहे हैं। आपने किसी बात को लेकर उनकी तारीफ कर दी लेकिन बातचीत किसी और मुद्दे पर चल रही है तो वह बीच में खुद को रोककर आपको धन्यवाद देने के लिए by the way का यूज करेंगे और लिखेंगे कि by the way thanks. लेकिन आजकल कोई यह पूरा शब्द नहीं लिखता है बल्कि इसकी जगह शार्ट फॉर्म में BTW thanks लिखकर भेज देंगे।

एक और उदाहरण देता हूं। कभी आपका कोई दोस्त आपको बता रहा है कि उसकी नौकरी भला कंपनी में लग गई है। वहां उसकी सैलरी इतनी है। लेकिन चूंकि आपने ही उसे इस नौकरी के बारे में जानकारी दी थी। इसलिए यह सब बताने के बीच अचानक उसे याद आता है कि अरे जानकारी तो आपने ही दी थी तो वह लिखेगा – BTW thanks यानी वह कहेगा- वैसे दोस्त तुम्हारा भी धन्यवाद क्योंकि तुमने ही तो इसके बारे में बताया था। btw ka matlab kya hai के तहत जानिए इंस्टा पर इसका क्या मतलब है।

BTW Meaning in Hindi in instagram । btw ka matlab kya hai

आजकल इंस्टाग्राम का जमाना है। ज्यादातर लोग इंस्टा पर मौजूद हैं। बड़ी से बड़ी हस्तियां वहां हैं और उसकी पॉपुलैरिटी वहां लगातार बढ़ रही है। ऐसे में वहां पर शार्ट फॉर्म का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है। वैसे भी आजकल की पीढ़ी शार्ट फॉर्म का इस्तेमाल बहुत करती है। ऐसे में अगर आपको इंस्टा पर यह लिखा मिले कहीं भी BTW तो समझ जाइए कि इसका मतलब है by the way. यानी अपने किसी बात को पूर्ण करने या फिर बीच में कोई और बात जोड़ने के लिए इसे यूज किया जा रहा है।

इंस्टा में अक्सर लोग BTW का प्रयोग करते हैं। ऐसे में लोग गूगल में सर्च करते हैं कि BTW Meaning in Hindi in instagram. तो इसका मतलब सिर्फ इतना ही है कि by the way के साथ वे अपनी कोई बात शार्ट फॉर्म में लिख रहे हैं। जैसे btw chill karo. मतलब वे कह रहे हैं कि ठीक है जो हुआ सो हुआ जाओ और मस्ती करो। btw ka matlab kya hai के तहत अब जानिए व्हाट्सऐप चैट में इसका क्या मतलब है।

BTW Meaning in WhatsApp Chat in Hindi । Btw Who are you meaning in hindi

व्हाट्सऐप ग्रुप में सबसे अधिक BTW का इस्तेमाल होता है। खासकर इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाले बच्चे अपने दोस्तों को यह लिखकर भेजते हैं. अब तो गांवों में भी और हिंदी मीडियम वाले बच्चों में भी इन सारे शार्ट फॉर्म का क्रेज भी खूब चल रहा है। ऐले में अक्सर व्हाट्सऐप ग्रुप में आपको BTW मिल जाएगा। BTW लिखा हुआ कोई भी संदेश आए तो अब आपको समझ जाना है कि इसका मतलब बाई द वे से है।

अक्सर व्हाट्सऐप चैट ग्रुप में BTW के साथ इस तरह की बातों का लोग प्रयोग करते हैं-

  • btw who are you
  • btw what do you do
  • btw what does it mean
  • btw where are you from
  • btw what’s your name
  • btw what he say
  • by the way you are safe with me
  • btw he’s safe with me
  • btw i love you
  • btw i need u

इस तरह के तमाम मैसेज आपके चैट मे आते होंगे। btw who are you का मतलब है- वैसे आप कौन हैं। इसी तरह से btw what’s your name का मतलब है कि वैसे आपका नाम क्या है। btw what he say का मतलब है कि कोई आपसे चैट में पूछ रहा है कि वैसे उसने उस दिन क्या कहा था मेरे बारे में।

इसी तरह से btw i love you का मतलब है कि आप किसी से चैट में बात कर रहे हैं और इसी बीच में उन्हें प्रपोज कर दें। यह कहते हुए कि बाकी सब तो ठीक है वैसे मैं आपसे प्यार भी बहुत करता हूं। इसी तरह से btw i need u का मतलब हो गया कि आप कह रहे हैं- आप चाहें जो सोचिए लेकिन मुझे आपकी जरूरत है।

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने जाना कि btw ka matlab kya hai यानी बाई दे वे को शार्ट फॉर्म में कब और कैसे लिखते हैं। इसके सारे उदाहरण भी हमने यहां आपको समझाया है। अभी भी आपके मन में इसे लेकर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछिए। हमें आपको जवाब देकर खुशी होगी। आपसे बस एक सहयोग चाहिए। हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को गूगल में सर्च करते रहिए। यहां आते रहने के लिए लव यू रहेगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *