November 21, 2024
baldi (bloody) hell meaning in hindi

ब्लडी मीनिंग इन हिंदी, Who the bloody hell are you Meaning in hindi, baldi (bloody) hell meaning in hindi

baldi (bloody) hell meaning in hindi: दोस्तों, अक्सर आपने सुना होगा कि कोई गुस्से में कहता है कि What is this bloody hell? तब अचानक आपके दिमाग में आता होगा कि आखिर baldi (bloody) hell meaning in hindi क्या है यानी ब्लडी हेल का मतलब क्या होता है? इस आर्टिकल में आपको ब्लडी मीनिंग इन हिंदी, Who the bloody hell are you Meaning in hindi, baldi (bloody) hell meaning in hindi, इन सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं। और हां, इसे शेयर जरूर कर दीजिएगा।

दोस्तों, ब्लडी हेल का प्रयोग अक्सर लोग गुस्से में करते हैं। जब किसी का गुस्सा बहुत अधिक किसी पर आता है तो वह अचानक अंग्रेजी में ब्लडी हेल ही बोलता है। या फिर अगर कोई चीज उसके मन के मुताबिक नहीं हो रहा है तो फिर वह गुस्से में चिल्लाता है कि ब्लडी हेल ये क्या हो रहा है मेरे साथ।

अगर इसका शाब्दिक अर्थ देखेंगे तब तब तो खूनी नर्क ही पता चलेगा लेकिन जब गुस्से में कोई इसे बोलता है तो हर बार इसका अलग-अलग भाव के मुताबिक अर्थ निकलता है। इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि baldi (bloody) hell meaning in hindi यानी ब्लडी हेल का मतलब क्या होता है-

baldi (bloody) hell meaning in hindi । ब्लडी हेल का मतलब क्या होता है

ब्लडी हेल का सीधा अर्थ हिंदी में अगर देखेंगे तो यह दो शब्दों से बना है पहला शब्द है ब्लडी (bloody) और दूसरा शब्द है hell. ब्लडी शब्द अंग्रेजी के ब्लड (blood) से बना है, जिसका मतलब खून होता है। और hell का हिंदी अर्थ नरक होता है। ऐसे में अगर दोनों शब्दों को जोड़कर इसका अर्थ देखें तो खूनी नर्क इसका अर्थ होगा। लेकिन एक अर्थ इसका यह है कि लोग गुस्से में भी ब्लडी हेल बोलते हैं। जब लोग गुस्से में ब्लडी हेल बोलते हैं तो फिर इसका अर्थ गुस्से के भाव के अनुरूप बदलता है।

उदाहऱण के लिए अगर कोई किसी अनजान व्यक्ति पर किसी बात को लेकर गुस्सा होगा तो वह चिल्ला कर कहेगा- Who the bloody hell are you? इसका मतलब है कि वह गुस्से में कह रहा है कि तुम मेरी जिंदगी के बीच में दखल देने वाले कौन होते हो। वह उसे गाली तो नहीं दे रहा है लेकिन हेल बोलकर एक तरह से उसे अपमानित ही कर रहा है।

इसी तरह से अगर कोई इंसान खुद ही किए हुए किसी काम पर गुस्सा हेै, उसे उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है तो वह गुस्से में कहता है कि उसके साथ ये क्या ब्लडी हेल हो रहा है। वह अंग्रेजी में कहता है- What the bloody hell is going with me यानी मेरे साथ ये क्या नरकीय चीज हो रहा है। यानी वह गुस्से में कह रहा है कि उसके साथ किस्मत ऐसा क्यों कर रही है। उसे हर बार असफलता क्यों हाथ लग रहा है।

इसी तरह से अगर कोई अपनी जिंदगी से नाखुश है तो वह सीधे कहता है What the bloody hell is going in my life. इसी तरह से अगर कोई कहीं पहुंच गया है जहां उसे नहीं जाना चाहिए था जहां उसकी बेइज्जती हो रही है तो वहां वह गुस्सा कर बोलता है- What the bloody hell i am doing here. baldi (bloody) hell meaning in hindi

इसी तरह से अगर किसी के बारे में कोई गुस्से में बताने जा रहा होता है तो वह सीधे उसे अपशब्द तो नहीं कहता है लेकिन गुस्से में यह जरूर कहता है कि What the bloody hell am i talking about. इसी तरह से अगर कोई गुस्सा है कि वह इतना पैसा लगाकर यह क्या बकवास फिल्म देख रहा है तो वह झल्लाकर बोलता है- What is Bloody hell movie about? चलिए अब baldi (bloody) hell meaning in hindi के तहत जान लीजिए कि Who the bloody hell are you Meaning in hindi के बारे में।

Who the bloody hell are you Meaning in hindi । baldi (bloody) hell meaning in hindi

जब कोई बहुत ही गुस्से में होता है और कोई उसके बीच में कुछ बोल देता है तो फिर वह उस इंसान पर बिफर पड़ता है। और फिर चिल्लाते हुए कहता है Who the bloody hell are you ? मतलब अबे तुम कौन हो बे मेरे बीच में बोलने वाले। यानी सिंपल शब्दों में कहें तो वह उससे पूछता है कि तुम्हें किसने हक दिया मेरे बारे में बीच में बोलने का। मुझे जो मन होगा वो मैं करूंगा। बीच में टोको मत। अपने से मतलब रखो।

इतना सब बोलने की जगह वह अंग्रेजी में सिर्फ इतना कह देता है कि Who the bloody hell are you और सामने वाला समझ जाता है कि उसने गलत समय पर टांग अड़ा दी है। वह धीरे से वहां से खिसक लेता है। यानी कोई अगर आपके गुस्से के समय आपको ज्ञान पेलने लगे तो फिर आप जरूर उसे अंग्रेजी में ये अक्सर बोल ही देते हैं कि Who the bloody hell are you.

bloody bastard meaning in hindi । baldi (bloody) hell meaning in hindi

यह भी इंसान गुस्से में ही बोलता है। कई लोग गाली नहीं देते हैं। उन्हें अपशब्द कहना अच्छा नहीं लगता है लेकिन जब गुस्सा होते हैं तो अंग्रेजी में वे किसी को ऐसी चीज बोल देते हैं कि वह गाली भी नहीं होता है और एक तरह से गाली भी होता है। जैसे bloody bastard अगर आप किसी को बोल रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप उसे हरामी बोल रहे हैं। हरामी एक तरह की गाली ही है लेकिन जब आप अंग्रेजी में बोलते हैं तो इसे इतना बुरा नहीं लिया जाता जितना की हििंदी में हरामी शब्द को लिया जाता है।

यहां यह भी बता दें कि bloody bastard दो शब्द से मिलकर बना है। एक है bloody और दूसरा है bastard. मतलब bloody जिसका मतलब है खूनी और bastard मतलब हरामी। यानी दोनों को मिलाकर देखें तो खूनी हरामी इसका सीधा हिंदी अर्थ हुआ। लेकिन कोई गुस्से में बोल रहा है तो वह खूनी हरामी थोड़े बोलेगा। यह कोई अर्थ थोड़ी हुआ। यहां हमें भाव पर जाना होगा।

भाव यह है कि वह गुस्से में अगर कह रहा है कि bloody bastard तो इसका मतलब है कि वह साफ साफ आपको गाली दे रहा है और हरामी बोल रहा है। यानी कोई किसी पर गुस्सा हो और उसके बर्ताव से गुस्सा होता है तो वह उसे bloody bastard बोल देता है और सामने वाला समझ जाता है कि उसे गाली दिया जा रहा है।

ब्लडी हेल का मतलब क्या होता है । baldi (bloody) hell meaning in hindi

ब्लडी हेल का मतलब होता है खूनी नरक। लेकिन यह शाब्दिक अर्थ है। असली अर्थ इसका भाव है जब लोग गुस्से में किसी को ब्लडी हेल बोलते हैं। ब्लडी हेल मतलब वे साफ कह रहे होते हैं कि तुम बेकार हो। तुम किसी लायक नहीं हो। तुम महामूर्ख हो। साले, हरामी जैसे गालियों के लिए भी लोग अंग्रेजी में ब्लडी हेल का प्रयोग कर देते हैं।

इसी तरह से जब इंसान किसी को चूतिया बोलना होता है तो अंग्रेजी में ब्लडी हेल बोलकर काम चला लेता है। किसी को कमीना बोलना होता है तो भी उसे लोग ब्लडी हेल बोलकर काम चला लेते हैं। यानी ब्लडी हेल एक तरह से गाली के लिए यूज होता है। गुस्से में ये एक भाव के रूप में यूज होता है। baldi (bloody) hell meaning in hindi इसीलिए बार-बार गूगल पर सर्च होता है।

इसे भी पढ़िए-

हॉट हिरोइन उर्फी जावेद की दर्दनाक कहानी, संपूर्ण जीवन परिचय

क्या होता है से जुड़ी हर जरूरी जानकारी यहां है एक क्लिक पर

घर बैठे ऑनलाइन पैसे यहां कमाएं, क्लिक करें

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने सीखा कि baldi (bloody) hell meaning in hindi यानी ब्लडी हेल का मतलब क्या होता है? इससे जुड़ा कोई सवाल आपके मन में है तो नीचे कमेंट कीजिए। या फिर किसी भी सब्जेक्ट पर कुछ पढ़ना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट में बताइए। हमें आपकी हेल्प करके खुशी होगी। आप एक सहयोग कर दीजिए। गूगल में एक बार हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को सर्च करके आइए और अपना पसंदीदा कंटेंट पढ़िए। प्लीज…और हां, लव यू रहेगा यहां आने के लिए और हमें सर्च करने के लिए…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *