Site icon KyaHotaHai.com

cryptocurrency mein sip kaise karein: क्रिप्टोकरेंसी में SIP से हो सकते हैं मालामाल, ये ट्रिक अपनाएं

क्रिप्टोकरेंसी में SIP करना चाहते हैं तो यह सबसे मुफीद समय है। हालांकि यहां रिस्क बहुत है लेकिन बिना रिस्क के गेम कैसा। cryptocurrency का संसार (cryptocurrency ki duniya) ऐसा ही है। 24 घंटे यहां ट्रेडिंग होती रहती है। कब cryptocurrency में निवेश आपको करोड़पति बना देगा, कोई ठीक नहीं है। हालांकि यहां झटके भी लग सकते हैं। इसलिए निवेश सोच समझकर करें। सबसे बेहतर रास्ता है कि आप cryptocurrency में SIP करिए। जैसे म्यूचुअल फंड (mutual fund mein sip kaise karen) में करते हैं। तो चलिए विस्तार से बात करते हैं कि cryptocurrency में SIP कैसे करें।

cryptocurrency mein bhi sip kar sakte hain? क्रिप्टोकरेंसी में एसआईपी कर सकते हैं

सबसे अधिक सवाल लोग आजकल यही पूछ रहे हैं कि क्या हम क्रिप्टोकरेंसी में भी एसआईपी कर सकते हैं। तो इसका जवाब है कि बिल्कुल। अब यह बेहद आसान हो गया है। बल्कि अगर आप cryptocurrency की दुनिया के नए खिलाड़ी हैं और ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं तो फिर cryptocurrency में एसआईपी ही कीजिए।

cryptocurrency mein sip kaise karen? क्रिप्टोकरेंसी में एसआईपी कैसे करें

तो जब एसआईपी कर सकते हैं तो अगला सवाल यही रहता है कि कैसे करें। कई तरह के प्लेटफॉर्म आपको यह करने का मौका दे रहे हैं। बिटड्रॉपलेट को इनमें काफी सुरक्षित माना जाता है। यहां पर आप एसआईपी के तहत निवेश कर सकते हैं। यह म्यूचुअल फंड जैसा ही है। कम से 100 रुपये में आप यहां निवेश कर सकते हैं। यह रोजाना का निवेश है। आप हफ्ते या महीने का न्यूनतम अमाउंट देखकर भी एसआईपी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा यूनिकॉइन ऐप से भी आप एसआईपी कर सकते हैं। जेबपे भी वह प्लेटफॉर्म है जहां से आप क्रिप्टोकरेंसी में एसआईपी कर सकते हैं। इन ऐप्स पर आपको रजिस्ट्रेशन करना है और पूरा केवाईसी फिलअप करने के बाद आपको कोड दिया जाएगा। इन कोड को याद रखिए। बाद में बैंक डिटेल वगैरह भरने के बाद आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

cryptocurrency mein sip ka fayda kya hai? क्रिप्टोकरेंसी में एसआईपी का फायदा क्या है

यह भी सवाल लोगों के जेहन में अक्सर आता है। आखिर cryptocurrency में एसआईपी क्यों करें। इसका क्या फायदा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अगर आप cryptocurrency में निवेश के लिए सोचकर आए हैं तो यह सबसे सेफ गेम है। यानी cryptocurrency में आप निवेश भी कर रहे हैं लेकिन एक सुरक्षा कवच के साथ। इसके जरिए झटका भी लग सकता है लेकिन cryptocurrency में आप आए हैं तो यह जानते ही होंगे कि यह रिस्क गेम है। तो ऐसे में सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि रिस्क में भी यहां रिस्क कम है। दूसरी बात यह कि यह रिस्क आपको कभी भी इतना मुनाफा दे सकता है जितना मुनाफा कहीं और आप निवेश करके नहीं पा सकेंगे। ये दो कारण बहुत है जानने के लिए cryptocurrency में निवेश क्यों करें।

इसे भी पढ़ें, आपको मजा आएगा

https://kyahotahai.com/bhojpuri-actress-kanak-pandey-ke-bare-mein/

cryptocurrency mein nivesh karen ya nahi? क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करें या नहीं

यह सवाल भी बहुत पूछा जाता है। लेकिन सवाल यही है कि आखिर आप cryptocurrency के बारे में ही क्यों पूछ रहे हैं। मतलब तो यही है ना कि आज के ट्रेंड में है cryptocurrency और लोग यहां निवेश कर रहे हैं। कई लोग करोड़पति बने हैं और यह झूठ नहीं है। कई लोगों को बहुत ही नुकसान हुआ है तो यह भी झूठ नहीं है। ऐसे में अगर आप रिस्क गेम खेलते हैं और आज के ट्रेंड के अनुसार चलना है तो यहां निवेश कर सकते हैं। वरना और भी कई रास्ते हैं सुरक्षित रहकर पैसा बनाने के।

cryptocurrency mein kitna paisa lgayen? क्रिप्टोकरेंसी में कितना पैसा लगाएं। क्रिप्टोकरेंसी में कितना निवेश करें

यह सवाल भी अक्सर पूछा जाता है। खासकर नए लोग जो बाजार के ट्रेंड के अनुसार यहां निवेश करने तो आते हैं लेकिन समझ नहीं आता कि् cryptocurrency में कितना निवेश कर दें। डर भी लगा रहता है कि कहीं पूरी कमाई डूब ना जाए। तो यह डर सही भी है। और इसीलिए cryptocurrency में बहुत ही कम निवेश कीजिए। अपनी कमाई का 5 से 10 फीसदी हिस्सा ही यहां लगाइए अगर बहुत ज्यादा मन है इसमें निवेश करने का। बाकी पैसा अन्य जगह पर लगाइए, जैसे एसआईपी या एफडी वगैरह में।

क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग क्या है? cryptocurrency mining kya hai?

आजकल यह सवाल भी बेहद पूछा जा रहा है। इस शब्द का चलन इन दिनों काफी बढ़ा है। crypto की दुनिया में आने वाले लोग जानना चाहते हैं कि cryptocurrency mining आखिर क्या बला है। क्रिप्टो माइनिंग को आसान शब्दों में कहूं तो किसी पजल्स को हल करके उसके जरिए नया बिटकॉइन बनाना और करोड़ों में कमाना ही है cryptocurrency mining। अब भी नहीं समझे तो ऐसे समझिए। जैसे अगर आपको कुछ कमाना है तो कुछ उसके बदले में करना होता है। यहां वही काम कंप्यूटर की दुनिया की समझ रखने वाले कुछ शातिर लोग करते हैं।

यह स्टोरी भी आपके दिल को अच्छी लगेगी

https://kyahotahai.com/yogi-adityanath-ki-kahani/

cryptocurrency का नया कॉइन ऐसे आता है बाजार में। cryptocurrency ka naya coin kaise banta hai

क्रिप्टोकरंसी के मामले में कंप्यूटर्स के जरिए ही सबकुछ होता है। तो इसकी समझ रखने वाले लोग अपनी मेहनत से इस कॉइन को कमाते हैं। ये लोग नए कॉइन पाने के लिए कॉम्प्लेक्स मैथमेटिकल सवालों को हल करते हैं। बाद में इन्हें ही डिसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचेन लेज़र पर अपडेट किया जाता है। इसी काम के बदले में, इन माइनर्स को क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भुगतान होता है और इस प्रक्रिया को माइनिंग कह देते हैं। आपको बता दें कि यहीं से एक नया कॉइन सर्कुलेशन में आ जाता है।

इन स्टोरीज में भी आपका दिल जरूर लगेगा, नीचे पढ़ें-

Exit mobile version