Site icon क्या होता है

mahendra singh dhoni birthday date: धोनी की ये 8 बातें आपको नहीं पता होंगी, कहीं और नहीं मिलेगी

mahendra singh dhoni birthday date: कैप्टन कूल (captain cool) कहिए, माही (mahi) कहिए या फिर कहिए महेंद्र सिंह धोनी। क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा बादशाह जिसने ऐसी छाप छोड़ी कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। आज उनका जन्मदिन है। ऐसे में हर कोई उनके बारे में सर्च कर रहा है। यहां हम आपको धोनी से जुड़ी 8 ऐसी चीजें बता रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदल देगी। इसे अंत तक पढ़िएगा और अपनी जिंदगी में जरूर आजमाइएगा।

क्रिकेट की फील्ड से लेकर जीवन के पिच तक महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी (dhoni biography in hindi) सबके लिए एक सबक बन गई। देश ही दुनिया के क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी (mahendra singh dhoni) की जिंदगी ऐसी है कि उससे हम सभी अपने जीवन में कई तरह के सबक ले सकते हैं। तो चलिए सीधे आपको उन खास बातों से रूबरू कराते हैं जिसके जरिए हम भी धोनी की तरह अपनी जिंदगी में सफल हो सकते हैं। (DHONI KI KAHANI IN HINDI)

एक बार जीवन का मकसद मिल जाए तो फिर उससे प्यार कर बैठो

हमारे और आपके तरह ही धोनी के लिए भी जीवन का कोई लक्ष्य फिक्स नहीं कर रखा था। बचपन (dhoni ka bachpan) में वह फुटबॉल खेलते थे। बाद में उन्हें बैडमिंटन में भी मजा आने लगा। लेकिन जब क्रिकेट उनके जीवन का एकमात्र मकसद बन गया तो फिर माही ने उससे प्यार कर लिया। क्रिकेट को अपनी महबूबा बना लिया। और जब महबूबा मिल जाती है तो फिर उसके लिए सबकुछ न्यौछावर करने की चाहत खुद आ जाती है। वही हुआ, धोनी अपने महबूबा यानी क्रिकेट के पीछे पड़ गए। और फिर वह सबकुछ पा लिया जो इस देश के कई बड़े दिग्गज क्रिकेटर भी ना पा सके।

धोनी के आंकड़ों और क्रिकेट से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें

https://www.cricketwa.com/4/player/mahendra-singh-dhoni.aspx

अपने काम का श्रेय दूसरों को देना । mahendra singh dhoni birthday date

आपने अक्सर देखा होगा कि धोनी कितनी भी बड़ी ट्रॉफी जीत लें, वह अपने साथी खिलाड़ियों खासकर जूनियर खिलाड़ियों को ट्रॉफी थमाकर कहीं पीछे खड़े हो जाते थे। कई बार तो वह फोटो फ्रेम में भी आपको नहीं दिखेंगे। यही महान लोगों की खासियत होती है। आपने अच्छा किया तो पूरी टीम को श्रेय दीजिए। वह एक दिन आपके पास ही आएगा। आप दूसरों को सम्मान देंगे तो पूरी दुनिया आपका सम्मान करेगी। धोनी को ना सिर्फ उनके सहकर्मी बल्कि दुनिया भर में जो प्यार मिलता है, वह उनके इन गुणों के कारण भी मिलता है।

जीवन की लड़ाई को अंतिम ओवर तक लेकर जाना । mahendra singh dhoni birthday date

धोनी अपनी इनिंग को कैसे गढ़ते हैं, आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो अच्छे से जानते होंगे। वह अंतिम ओवर तक मैच ले जाते हैं और सबसे बड़ी बात कि उन्हें खुद पर विश्वास होता कि वह वहां भी मैच ले जाकर जीता देंगे। कहने का मतलब यह है कि जिंदगी में हार मत मानिए। अंतिम क्षण तक आपकी जीत संभव है। बस जिंदगी की रेस में बने रहिए। आज के तमाम युवा थोड़ा सा कुछ प्राप्त नहीं करने पर खुदकुशी जैसा कदम उठा लेते हैं। उनके लिए भी यह सबक है कि कोई एक छोटी सी हार से जिंदगी नहीं खत्म हो जाती है। संघर्ष कीजिए। अंतिम मुकाम तक जाते-जाते सबकुछ ठीक हो जाता है।

https://kyahotahai.com/bhojpuri-actress-kanak-pandey-ke-bare-mein/

हर परिस्थिति में कूल रहना । mahendra singh dhoni birthday date

यह कैप्टन कूल से बेहतर कौन समझ सकता है। आपने तमाम ऐसे मैच देखे होंगे जो काफी टेंस मूवमेंट में पहुंच जाते थे लेकिन धोनी के चेहरे पर कोई सिकन नहीं होता था। इसी कारण तो उन्हें कैप्टन कूल के नाम से नवाजा गया। यह इसलिए क्योंकि जब आप कूल रहेंगे तभी विषम परिस्थिति में सही निर्णय ले पाएंगे और जीवन का हारता हुआ मैच भी जीत जाएंगे। इसलिए हमेशा कोशिश कीजिए कि परिस्थिति जो भी होगी आप धैर्य नहीं खोएंगे, कूल बने रहेंगे।

स्मार्ट रिस्क जीवन में जरूरी है । mahendra singh dhoni birthday date

धोनी की काबिलियत यह भी रही कि वह फंसे हुए मैच में स्मार्ट रिस्क भी लेते थे। वे इतने सफल कप्तान हुए क्योंकि उन्होंने रिस्क भी लिया लेकिन स्मार्टनेस के साथ। इसका सबक यह है कि अपने जीवन में हमें रिस्क लेने से नहीं कतराना चाहिए। कभी-कभी रिस्क लेना पड़ेगा। कामयाब होना है तो यह रिस्क जरूरी है लेकिन इसमें स्मार्टनेस भी चाहिए। आपको टी-20 वर्ल्ड कप तो याद ही होगा जब अचानक जोगिंदर शर्मा को धोनी ने गेंदबाजी सौंपकर सबको चौंका दिया था। लेकिन उसी रिस्क के कारण वह विश्वविजेता भी बन गए थे।

बड़ा लक्ष्य हो तो टुकड़े-टुकड़े में बांट लीजिए, राह आसान हो जाएगी । mahendra singh dhoni birthday date

जीवन के बड़े लक्ष्य को कैसे हासिल करना है यह धोनी से सीखिए। जब भी कोई लक्ष्य बड़ा होता था वह अपना गणित बैठा लेते थे कि कैसे उन्हें उसे पार तक पहुंचाना है। यानी स्कोर को टुकड़ों में बांट लिया और खुद को उसके हिसाब से तैयार कर लिया कि अब हमें किस ओवर तक कहां तक टीम को पहुंचाना है और इस हिसाब से मुश्किल मैच भी हम लोग आसानी से जीत जाते थे। यही जीवन भी है। यहां भी हमें अपने मुश्किल काम को ऐसे ही टुकड़ों में बांटकर अपने कठिन लक्ष्य को भी आसान बना देना है।

आने वाली पीढ़ी को तैयार करते रहना । mahendra singh dhoni birthday date

यह भी जीवन के लिए बहुत जरूरी है। आपने जो भी सीखा है या अर्जित किया है, वह काफी कुछ इस पर भी निर्भर करता है कि आपने अपनी आने वाली पीढियों के लिए क्या दिया है। आज भारतीय टीम अगर इस मजबूत स्थिति में है तो उसका श्रेय धोनी को भी जाता है, जिन्होंने उस जगह पर रहते हुए आने वाले खेप को बेहतर बनाया। हमें भी जीवन में यही करना है। आने वाली पीढ़ियों को ऐसे तराशना है कि वे सफल हों तभी हम भी सफल कहलाएंगे।

त्याग करने से मोह नहीं । mahendra singh dhoni birthday date

धोनी ने आईपीएल की भी कप्तानी (dhoni ne ipl ki kaptani kyo chhodi) छोड़ दी है। यह धोनी ने तब किया है जब पिछली बार ही उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जिताया। चेन्नई के लिए सबसे सफल कप्तान होने के बावजूद कप्तानी छोड़ दी। इसी तरह से टीम इंडिया के लिए सबसे सफल कप्तान होने के बावजूद किसी के कहने से पहले ही कप्तानी छोड़ दी। यह तब होता है जब आपके भीतर त्याग करने से कोई मोह नहीं होता। किसी चीज को लेकर मोह मत कीजिए। त्यागना सीखिए। जीवन में आपके पास त्यागने की सीख आ जाएगी तो समझिए आपका जीवन सफल हो गया।

ये स्टोरी भी आपको पसंद आएंगी

https://kyahotahai.com/hanuman-ji-ki-kahaniyan-in-hindi/

Exit mobile version