YouTube par channel kaise banate hain? इंटरनेट के इस दौर में हर कोई खुद को या खुद के बिज़नेस को डिजिटल कर रहे है। कुछ लोग इंटरनेट से पैसा कमाने चाहते है तो कुछ लोग खुद को इंटरनेट पर फेमस होना चाहते है। क्यूकि आज हर कोई इंटरनेट use करने लगा है। और इंटरनेट कि वजह से सोशल मीडिया पर हर कोई आ चूका है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म जहा लोग खुद के मेहनत से घर पर से ही लाखो कमा रहे है, उनमे से एक यूट्यूब सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया है। जहा लोग म्यूजिक, कॉमेडी, एजुकेशन, किचन इत्यादि से जुड़े वीडियो डाल कर खूब पैसे कमा रहे है।
अगर आप भी इसी तरह खुद के टैलेंट को यूट्यूब के माध्यम से लोगो तक पहुंचाना चाहते है तो, आप भी यूट्यूब पर चैनल बनाये और वीडियो डालना शुरू करे। मगर आपके मन में ये सवाल उठता होगा कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाया जाता है तो, घबराये नहीं बल्कि हम आपको इस लेख में सिखाएंगे के YouTube par channel kaise banate hain.
Computer se youtube par channel kaise banate hain कंप्यूटर से यूट्यूब पर चैनल बनाने का तरीक़ा
1) सबसे पहले यूट्यूब के वेबसाइट Create Youtube Channel को खोले.
2) अगर आपके पास पहले से कोई जीमेल (google) अकाउंट है तो उसे डाल कर लॉगिन करे, अगर नहीं तो Create Account पर क्लिक करके एक नया अकाउंट बनाना होगा।
अगर आप नया जीमेल अकाउंट बनाना चाहते है तो इस स्टेप को फॉलो करे

- Create Account पर क्लिक करने के बाद आपको 2 ऑप्शन पूछेगा जिसमे से आप For Myself पर क्लीक करे
- अगले स्क्रीन में ब्लू रंग से एक ऑप्शन होगा Create new gmail address instead तो उस पर क्लिक करे, क्यू कि आप नया अकाउंट बना रहे है.
- अगले स्क्रीन में आप नाम डाले और ईमेल में अपना पसंदीदा ईमेल डाले, याद रहे यही ईमेल आपका Gmail Id बनेगा, फिर Next बटन पर क्लिक करे।
- फिर अगले स्क्रीन में फ़ोन नंबर, जन्म तिथि और आपक जेंडर, वो सब डाल के Next बटन पर क्लिक करे, अब आपका अकाउंट बना चूका है।
- अब आपके सामने यूट्यूब का अकाउंट पेज खुल के आएगा, जहा एक ऑप्शन होगा Create a Channel, आप उस पर क्लिक करेंगे।
- उस के बाद एक छोटा सा पॉपअप आएगा जहा आपसे आपके चैनल का नाम डालने को पूछेगा तो आप वह अपने पसंद का चैनल का नाम डाल दे फिर Create Channel के बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आपका चैनल बन के तैयार है, अब आप Upload Video क्लिक कर के वीडियो डालना शुरू कर सकते है।

अगर आपके पास पहले से कोई जीमेल अकाउंट है तो इस स्टेप को फॉलो करे
- अगर आपके पास पहले से जीमेल अकाउंट है तो आप उसे डाल कर लॉगिन करे।
- लॉगिन के बाद वाले स्क्रीन पर Add or manage your channels दिखेगा उस पर क्लिक करे
- अगले स्क्रीन में Create a new channel पर क्लीक करे
- अगले स्क्रीन में Brand Account name डाले और Create button पर क्लिक करे, याद रहे यही ब्रांड नाम आपका यूट्यूब चैनल का नाम होगा
- अब आपका चैनल बन के तैयार है, अब आप upload video पर क्लिक कर के वीडियो डालना शुरू कर सकते है।

आपको ये पोस्ट कैसा लगा, अगर इस पोस्ट में कुछ कमी हो तो हमे बताये