Site icon KyaHotaHai.com

आ गया यूपी बीएड रिजल्ट 2022 (इस पेज से देखें) । up bed ka result kab aayega 2022 

up bed ka result kab aayega

UP B ed Entrance exam ka Result kab aayega, UP बीएड की फीस कितनी है 2022? b.ed का रिजल्ट कैसे देखें, up bed ka result kab aayega 2022

up bed ka result kab aayega 2022: यूपी में बीएड का रिजल्ट आ गया है। आप अब रूहेलखंड विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं कि कहां और कैसे आपको रिजल्ट देखना है। तो चलिए शुरू करते हैं।

यूपी में बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को किया गया था। इसके बाद से ही छात्र अब इसका रिजल्ट देखने के लिए बेकरार है। आपको बता दें कि इस बार यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा रूहेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित की गई थी। इसी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही रिजल्ट आउट किया जाएगा। चलिए बताते हैं कब किया जाएगा और कैसे आप उसे देख पाएंगे। up bed ka result kab aayega 2022 के बारे में अब जान लीजिए।

up bed ka result 2022  up bEd result 2022

परीक्षा का नामयूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2022
परीक्षा की तिथि 6 जुलाई 2022
आयोजक विश्वविद्यालयरूहेलखंड विश्वविद्यालय
रिजल्ट घोषित होने की तिथि5 अगस्त 2022
काउंसलिंग की तिथि सितंबर प्रथम सप्ताह
काउंसलिंग प्रक्रिया की अंतिम तिथिसितंबर तृतीय सप्ताह
कॉलेज में दाखिले की तिथिअक्टूबर प्रथम सप्ताह

यूपी बीएड 2022 का रिजल्ट कैसे देखें?

यूपी बीएड का रिजल्ट घोषित होने के बाद आपको आयोजक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर इन चरणों को फॉलो करना है।

up bed ka result kab aayega 2022

यूपी बीएड 2022 काउंसलिंग कब होगी  up bed ka result kab aayega 2022

यूपी बीएड की काउंसलिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है। लेकिन यह मान लीजिए कि रिजल्ट आने के बाद 15 दिन के भीतर ही आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में पास होंगे उन्हें ही काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपके पास कई सारे दस्तावेज का होना जरूरी है। नीचे पूरी जानकारी है-

यूपी बीएड 2022 काउंसलिंग कैसे होता है  up bed ka result kab aayega 2022

यूपी बीएड की काउंसलिंग में आपका सीट अलॉट होता है। यानी आपके रैंक के आधार पर किस कॉलेज में आपका दाखिला मिलना है यह तय होता है। इसके लिए एक तय फॉर्मेट है। आप चाहेंगे कि आपका दाखिला किसी बड़े सरकारी क़ॉलेज में हो जाए लेकिन आपका रैंक कम है तो वह किसी कीमत पर नहीं होगा।

हालांकि आपके पास च्वाइस भरने का मौका होता है। आप एक से अधिक कॉलेज भर सकते हैं लेकिन रैंक के आधार पर ही आपको कॉलेज अलॉट होंगे। हां, कई बार बड़ी संख्या में छात्र जो ऊपर के रैंक के होते हैं वे सीट छोड़ भी देते हैं और कहीं और दाखिला ले लेते हैं। ऐसी स्थिति में आपको आपका मनचाहा कॉलेज मिल भी सकता है।

काउंसलिंग प्रक्रिया में ही तय हो जाएगा कि आपकी सीट कौन सी होगी यानी किस कॉलेज में आपको दाखिला मिलेगा और शुल्क का भुगतान भी आपको यहां करना है। यह कॉलेज फीस नहीं है भाई काउंसलिंग फीस है। अगर किसी भी कारण से आपको किसी कॉलेज में सीट नहीं मिल पाता है तो फिर आपका प्रवेश शुल्क वापिस कर दिया जाएगा।

एक बात याद रखिए अगर आप बीएड की परीक्षा पास भी कर लिए हैं लेकिन काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लेते हैं तो फिर आपको दाखिला किसी कीमत पर नहीं मिलेगी। आपको दाखिला के लिए इसकी काउंसलिंग में शामिल होना ही होगा। काउंसलिंग का कॉल लेटर आपको रिजल्ट आने के बाद मिल जाता है। यह कॉल लेटर आपको ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा।

इस कॉल लेटर में काउंसलिंग का स्थान, समय, तिथि और कौन से जरूरी दस्तावेज काउंसलिंग के दौरान जरूरी हैं सारी जानकारी होगी। इसी के आधार पर आपको सही समय पर नियत काउंसलिंग सेंटर पर पहुंचना है और अपना सीट बुक कराना है।

इसे भी पढ़िए-

घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए यहां क्लिक कीजिए

पीएम मोदी की छात्रों से जुड़ी हर योजना की जानकारी यहां है

सेक्स एजुकेशन से जुड़ी हर जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए

यूपी में B Ed की कुल कितनी सीटें हैं  up bed ka result kab aayega 2022

यूपी में बीएड की करीब 2 लाख सीटें हैं। लेकिन अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करना है तो फिर 20 हजार से ऊपर रैंक में रहिए और फिर अच्छे कॉलेज में दाखिला लेकर पढ़ाई कीजिए। तमाम ऐसे कॉलेज हैं जहां सिर्फ बीएड है तो लेकिन कुछ पढ़ाई नहीं होती है, ऐसे में आपका पैसा और करियर दोनों बर्बाद हो जाएगा। तो सचेत रहें और अच्छी तैयारी कर बेहतर कॉलेज में दाखिला लें।

यूपी बीएड की फीस कितनी है  up bed ka result kab aayega 2022

अगर आप यूपी के सरकारी कॉलेज से बीएड करेंगे तो 10 से 15 हजार में बीएड की फीस लगेगी लेकिन प्राइवेट कॉलेज में 50-60 हजार रुपये तक आपको खर्च करना पड़ जाएगा।

वहीं कुछ अन्य प्राइवेट कॉलेज एक लाख रुपये तक फीस लेते रहे हैं। हालांकि अब सरकार ने साफ कर दिया है कि प्राइवेट कॉलेज भी 45 हजार से अधिक फीस नहीं लेंगे। इसके बाद से छात्रों के लिए अब बीएड की पढ़ाई थोड़ी आसान हो गई है।

यूपी बीएड के लिए सरकारी कॉलेज में दाखिला कैसे मिलेगा  up bed ka result kab aayega 2022

यूपी बीएड के लिए सरकारी कॉलेज में दाखिला के लिए इंट्रेस एग्जाम में कम से कम 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। इसके अलावा अगर आपका रैंक 5000 से कम है तो आपको बेहतर सरकारी कॉलेज मिलेगा जहां अधिकतम 100 रुपये लेकर 20 हजार-25 हजार तक की फीस में आपका बीएड पूरा हो जाएगा।

लेकिन अगर रैंक अच्छा नहीं आया तो फिर प्राइवेट कॉलेज में महंगी फीस देकर ही आपको पढ़ना होगा। या फिर आप अगले साल अच्छे से तैयारी कर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।

यूपी बीएड के लिए इन यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में मिलेगा दाखिला  up bed ka result kab aayega 2022

Dr. B.R Ambedkar University, Agra

Chaudhary Charan Singh University, Meerut

Allahabad State University, Allahabad

Jananayak Chandrashekhar University (JCU), Ballia

Bundelkhand University, Jhansi

CSJM University, Kanpur

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth, Varanasi

Pt. Deen Dayal University, Gorakhpur

Siddarth University, Kapilvastu, Siddarth Nagar

MJP Rohilkhand University, Bareilly

Lucknow University, Lucknow

Dr. RML Awadh University, Faizabad

Sampoornanand Sanskrit University, Varansi

Veer Bahadur Singh (VBS) Poorvanchal University, Jaunpur

Gautam Buddha University, Noida

Khwaza Muinuddeen Chishti, Arabi-Farsi University, Lucknow

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने सीखा कि up bed ka result kab aayega 2022. इसके अलावा यूपी बीएड से जुड़े हर तरह के सवाल का जवाब हमने यहां देने की कोशिश की है। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट कीजिए, हमें जवाब देकर खुशी होगी। एक और हेल्प कर दीजिए। हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को प्लीज एक बार गूगल में सर्च करके यहां आइए और अपना पसंदीदा कंटेंट पढ़िए। आपके इसी सहयोग से हम आगे बढ़ेंगेे। लव यू रहेगा यहां आने के लिए…।


Exit mobile version